[gtranslate]
entertainment

रंगोली चंदेल का पुराना फोटोशूट वायरल, लोगों ने की इस हॉलीवुड एक्ट्रेस से तुलना

रंगोली चंदेल ने पुराने फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल, लोगों ने की हॉलीवुड एक्ट्रेस से तुलना

रंगोली चदेल बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन हैं। रंगोली हमेशा अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में रंगोली ने अपने एक पुराने फोटोशूट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिन्हें देखकर लोग रंगोली की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस पेनेलोपे क्रूज से कर रहे हैं। लोगों की प्रतिक्रिया का जवाब देते हुए उन्होंने लोगों को शुक्रिया कहा हैं।

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1240294605087637504

रंगोली ने 18 मार्च को अपने ट्वीटर अकाउंट से अपनी थ्रोबैक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में रंगोली काफी यंग और खूबसूरत लग रही हैं। फोटो की कहानी बताते हुए उन्होंने ने लिखा, “मुझे मेरी प्रोफाइल पिक्चर के लिए कई सारी तारीफें मिल रही हैं। ये वो फोटोशूट है जिसके लिए कंगना ने मुझे काफी ज्यादा फोर्स किया था। उसी ने मुझे स्टाइल किया है। मुझे खुद को ये तस्वीर शर्मिंदगी भरी लगती है। मगर लोगों की मांग पर मैं इसे शेयर कर रही हूं। ये तस्वीर रंगोली के बेटे प्रीथू के पैदा होने से पहले की है।

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1240493114860527619

जैसे ही रंगोली ने तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की उस पर लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी। तस्वीरों के रिप्लाई में कई लोग हॉलीवुड एक्ट्रेस पेनेलोपे क्रूज की तस्वीर भेज रहे हैं। ट्वीटर पर उन्हें कई ऐसे कमेंट्स मिले हैं जिनमें उन्हें कभी कंगना की तो कभी पेनेलोपे की कॉपी बताया जा रहा है।

इस पर रंगोली ने अपना रिएक्शन देते हुए सभी को शुक्रिया कहा है। रंगोली हमेशा अपने बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने एक्ट्रेस तापसी पन्नू को एक बार कंगना की सस्ती कापी कह दिया था। जिसके बाद कंगना और तापसी के रिश्तों में काफी ज्यादा करवाहट आ गई थी। बता दें कि दो दिन पहले भी रंगोली ने ऋतिक रोशन के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की थी और कंगना और उनके रिलेशन को लेकर बयान दिया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD