[gtranslate]
entertainment

रंगोली चंदेल का अकाउंट सस्पेंड, ट्विटर पर लगाया भारत विरोधी होने का आरोप

रंगोली चंदेल का अकाउंट सस्पेंड, ट्विटर पर लगाया भारत विरोधी होने का आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं। लगभग सभी मुद्दों पर उन्हें बोलता देखा जाता है। लेकिन अब उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। रंगोली के ट्विटर अकाउंट को गुरुवार को ट्विटर इंडिया ने सस्पेंड कर दिया। इसका कारण है उनका लगातार अभद्र ट्वीट करना। चाहे वो मजदूरों पर हो या फिर किसी खास एक कौम पर। दरअसल, रंगोली चंदेल ने मुरादाबाद में डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर एक विवादास्पद ट्वीट की थी।

रंगोली ने बुधवार को हुए मुरादाबाद में डॉक्टरों और पुलिस पर हुए हमले को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, “एक जमाती की कोरोना से मौत हो गई, जब पुलिस और डॉक्टर उसके परिवार को चेक करने गए तो उन्होंने उनपर (पुलिस और डॉक्टर) हमला किया और मार दिया। धर्मनिरपेक्ष मीडिया, इन मुल्लाओं+धर्मनिरपेक्ष मीडिया को एक पंक्ति में खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए। इतिहास में वे हमें नाजी कह सकते हैं, किसे चिंता है, जिदंगी फेक इमेज से ज्यादा जरूरी है।

इस ट्वीट के बाद उन पर नफरत और फेक न्यूज़ फैलाने का आरोप लगाया गया। क्योंकि बुधवार को मुरादाबाद में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच करने पहुंचे डॉक्टरों की टीम पर हमला जरूर किया गया था। हमले में कुछ डॉक्टरों को चोट भी लगी लेकिन किसी के मरने की खबर नहीं आई। जिसके कारण तमाम यूजर्स ने रंगोली के इस ट्वीट को रिपोर्ट किया और ट्विटर से उनके अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग की।

रंगोली चंदेल के विवादास्पद ट्वीट पर तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी गुस्सा जाहिर किया। रंगोली पर एक खास समुदाय पर फेक बात को ट्वीट करने पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन की बहन फराह खान अली और डायरेक्टर रीमा कागती समेत अन्य तमाम लोगों ने रंगोली चंदेल के इस ट्वीट पर नाराजगी जाहिर की। रीमा कागती ने मुंबई पुलिस से शिकायत करते हुए रंगोली चंदेल पर कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि क्या यह कुछ खास लोगों के खिलाफ घृणा फैलाने का मामला नहीं है।

रंगोली चंदेल के ट्वीट के बाद एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “मैंने रंगोली को ब्लॉक कर दिया है और उनके खिलाफ ट्विटर पर शिकायत दर्ज कराया है।” इसके साथ ही लिखा कि उन्होंने मुंबई पुलिस, सीएमओ महाराष्ट्र और उद्धव ठाकरे के कार्यालय के ट्विटर हैंडल को टैग किया है और लिखा, “इस तरह का नफरत फैलाना गैर जिम्मेदाराना है।”

दूसरी तरफ फराह खान अली ने भी रंगोली चंदेल के ट्वीट की शिकायत मुंबई पुलिस और ट्विटर इंडिया को की थी। उन्होंने लिखा, “मुंबई पुलिस इस महिला को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। क्योंकि यह एक धर्म के लोगों को मारने के लिए उकसा रही है। ट्विटर को भी इसका अकाउंट ब्लॉक कर देना चाहिए क्योंकि यह महिला समाज में धार्मिक जहर घोल रही है।”

फराह के इस ट्वीट पर रंगोली चंदेल चुप नहीं रही उन्होंने फिर से पलटवार करते हुए लिखा, “तू मझे अरेस्ट कराएगी? तेरे पति को दुबई में पकड़ा था ड्रग्स के साथ, तू मुझे जेल भिजवाएगी? सारी फैमिली ड्रग एडिक्ट्स की है… जेल तो तुम्हें होगी अगर सही वीकेंड पर पुलिस रेड करे… बस कुछ वक्त और है… तुम चिंता मत करो…।”

रंगोली चंदेल के इस ट्वीट के बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया। इस बात की जानकारी खुद फराह खान अली ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी । फराह ने ट्वीट में लिखा है, “शुक्रिया ट्विटर और ट्विटर इंडिया। मैंने इस ट्वीट को इसलिए रिपोर्ट किया था, क्योंकि उन्होंने (रंगोली चंदेल) ने एक खास समुदाय को निशाना बनाया और उनके साथ-साथ लिबरल मीडिया को लाइन में खड़ा करके गोली मारने को कहा। साथ ही खुद की तुलना नाजी से भी की…।”

https://twitter.com/FarahKhanAli/status/1250676540230131712?s=19

हालांकि फराह के इस ट्वीट के बाद रंगोली के कुछ फैन्स उनकी आवाज बंद करने का नारा लेकर ट्विटर के इस फैसले के खिलाफ खड़े होते दिखे। एक यूजर ने लिखा, “रंगोली चंदेल एक एसिड अटैक विक्टिम हैं और उनकी आवाज को दबाया जा रहा है।”

जिसके जवाब में फराह खान अली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ये बात बहुत शर्मिंदगी की है कि एक एसिड अटैक सर्वाइवर में इतनी नफरत भरी हुई है। वो हादसा हुए सालों बीत गए हैं और रंगोली अब ठीक हो गई है। लेकिन मुझे ये देखकर आश्चर्य है कि वे कितनी नफरत के साथ बात करती हैं।”

ट्विटर पर भेदभाव का आरोप

ये सब होने के बावजूद रंगोली रुकने का नाम नहीं ले रही। उन्होंने ऑफिश‍ियल बयान दे दिया। उन्होंने कहा, “ट्विटर एक अमेरिकन प्लैटफॉर्म है। बिलकुल पक्षपाती और एंटी इंडिया। तुम लोग हिंदू भगवान का मजाक उड़ा सकते हो, पीएम और होम मिनिस्टर को टेररिस्ट कह सकते हो। लेकिन जब आप ऐसे लोगों के बारे में कहते हो जो पुलिस वालों पर पत्थर फेंकते हैं, तो आपका अकाउंट सस्पेंड हो जाता है। मेरी ईमानदारी के साथ जो ऐसा करे, ऐसे प्लैटफॉर्म को इंपावरमेंट मिले मैं नहीं चाहूंगी। मैं अपने अकाउंट को रिवाइव नहीं करूंगी। अभी तक मैं अपनी बहन की स्पोक्सपर्सन थी अब उसके डायरेक्ट इंटरव्यू देखना। मेरी बहन एक बहुत बड़ी स्टार है, वह किसी भी तरह अपने फैंस तक पहुंच जाएगी। ऐसे प्लैटफॉर्म्स को अवॉइड करना बहुत आसान है।”

ट्विटर को पहले भी किया टारगेट

बता दें कि रंगोली इससे पहले भी कई बार ट्विटर को निशाने पर लेती रही हैं। उन्होंने ट्विटर के लिए लिखा था, “ट्विटर हमसे क्या चाहता है, हम गुडमॉर्निंग कहें… क्या शानदार सुबह है, चलिए चाय पीते हैं…यह रही मेरी चाय की तस्वीर। इन सारी बेवकूफियों के लिए किसके पास समय है…हमारे पास यहां किट्टी पार्टी करने से बेहतर काफी कुछ है करने के लिए।” इन सब मामलों से कुछ दिनों पहले ही रंगोली ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया था कि उन्हें अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी मिली है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD