मार्वल यूनिवर्स की फिल्मों में तूफान के देवता थॉर की भूमिका निभाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म एक्सट्रैक्शन में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म में भारतीय अभिनेता रणदीप हुड्डा भी नजर आ रहे हैं। मेकिंग वीडियो में रणदीप हुड्डा और क्रिस का एक फाइट सीन भी शामिल है, जिसमें दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे होकर एक दूसरे पर चाकुओं से हमला करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म का ट्रेलर पिछले हफ्ते ही रिलीज किया गया है। शायद दर्शकों को बेसब्र करने के लिए इतना ही काफी नहीं था तो मेकर्स ने अब एक मेकिंग वीडियो भी रिलीज कर दिया है, जिसमें हेम्सवर्थ को भारत की गलियों में जबरदस्त फाइट सीन्स करते दिखाया गया है। एवेंजर्स एंडगेम का निर्देशन करने वाले जो और एंथनी रूसे ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हॉलीवुड के बेस्ट चेजिंग सीन्स में से कुछ दिखाए गए हैं।
एंडगेम के डायरेक्टर जो ने ही इस फिल्म का कहानी को लिखा है और प्रोड्यूस किया है। फिल्म 24 अप्रैल से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। जिस सीन में क्रिस और रणदीप की फाइट दिखाई गई है उसे अहमदाबाद की गलियों वाले बैकग्राउंड में शूट किया गया है। इस फिल्म को शूट करने के लिए कितनी मेहनत की गई है। मेकिंग वीडियो के एक सीन में सैम हारग्रेव एक कार के बोनट पर बंधे हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने हाथ में एक कैमरा पकड़ा हुआ है जिससे वह सीन शूट कर रहे हैं।
फिल्म की रिलीज से पहले ये वीडियो ही अपने आप में एक्साइटमेंट पैदा करने के लिए काफी है। इस से पहले रणदीप हुड्डा बॉलीवुड की लव आज कल 2 में नजर आए थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी। लव आज कल 2 इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था,और फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन मुखिया भूमिका में थे।