[gtranslate]
entertainment

अगले साल भी पर्दे पर छाये रहेंगे राजकुमार राव, साइन की तीन बड़ी फिल्में

एक्टर राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग की काबलियत के चलते भारतीय सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हर फिल्म में वे अपने किरदार को इतनी संजीदगी से निभाते मानो वास्तव में करैक्टर बोल रहा हो। गैग्स ऑफ वासेपुर, सिटी लाइट, शाहिद, जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग करने के बाद राजकुमार राव कई डायरेक्टर और प्रोडूसर की नजरें के चहेते बन गए। 2020 पूरी दुनिया के लिए सबसे खतरनाक साल रहा, कई फिल्मी सितारों ने इस साल दुनिया को अलविदा कहा।  नई फिल्मों की शूटिंग रूक गई थी, थियेटर बंद थे। लेकिन फिर भी ज्यादातर फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती रही। राजकुमार राव की भी दो फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। पहली लुडो जिसमें राजकुमार राव को अच्छा स्क्रीन स्पेस मिला था।  उन्होंने इसका भरपूर फयादा उठाया और दर्शकों को खूब लोटपोट किया। दूसरी छलांग जिसमें उन्होंने एक पीटी टीचर का किरदार किया। फिल्म में नूसरत बरूचा उनके आपोजिट हैं फिल्म अच्छी चली। 2021 में राजकुमार राव के लिए अच्छा जाने वाला है क्योंकि उनकी झोली में तीन बड़े बजट वाली फिल्में आई है।

उन्होंने तीनों फिल्मों को स्वीकार कर लिया है। राजकुमार राव ने ये बड़ी डील वाशु भगनानी के प्रोडक्शन हाउस संग साइन की है। उन्हें ये प्रोजेक्ट इतने पसंद आए हैं कि वे जल्द इन पर काम करने की तैयारी कर रहे हैं। वैसे जितने बड़े ये प्रोजेक्ट बताए जा रहे हैं, राजकुमार राव की फीस भी उतनी ही ज्यादा होती दिख रही है। खबरों की माने तो एक फिल्म के राजकुमार 10 करोड़ के करीब ले सकते हैं। 2019 की हिट फिल्म रही बधाई हो में आयुष्यमान खुराना, गजराव राव, नीना गुप्ता, सान्या मल्होत्रा ने दर्शकों को खूब हंसाया तो अब राजकुमार राव अब अगले साल भी बधाई दो में नजर आएंगे। बधाई हो के बाद राजकुमार की ये पेशकश भी सभी को उत्साहित कर रही है।

बधाई दो के लिए राजकुमार राव की तैयारी भी जोरों पर चल रही है। वे अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दे रहे हैं। वे लगातार इंटेंस वर्कआउट कर रहे हैं। इसके फिल्म में राजकुमार के आपोजिट भूमि पेडनेकर दिखाई देगी। भूमि पेडनेकर ने भी अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में है। बधाई दो एक अजीब सी शादी पर आधारित है। अजीब शादी, मतलब अजीब इसलिए कि गे पुरुष और लेस्बियन की शादी हो जाती है। सामाजिक दबाव के चलते दोनों को शादी करना पड़ती है और बाद में बता चलता है कि यह तो लैवेंडर मैरिज है। बस फिर जम कर कॉमेडी होती है। कुल मिलाकर राजकुमार राव अगले साल भी पर्दे पर छाए रहेंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD