[gtranslate]
entertainment

राहुल भट्ट की धमाकेदार एन्ट्री 

 

बॉलीवुड एक्टर राहुल भट्ट अपनी 13सितम्बर को रिलीज़ होने वाली फिल्म आर्टिकल 375 में एक जबरदस्त किरदार में नज़र आयेगे| एक बहुत ही  बेहतरीन एक्टर के तौर पर अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म ‘अगली’ में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा चुके राहुल भट्ट पिछले दिनों सुधीर मिश्रा की निर्देशित फिल्म ‘दासदेव’  में बतौर हीरो नज़र आए थे|

‘आर्टिकल 375’ फिल्म की कहानी एक कोर्ट  रूम ड्रामा है जिसका निर्देशन अजय  बहल  कर रहे हैं। फिल्म में ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना है|  और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में है|

बॉलीवुड में 2002 में ‘ये मोहब्बत है’ के जरिए इन्ट्री करने वाले राहुल भट्ट कश्मीर से आते है| फ़िल्मी दुनिया से पहले वो टेलीविजन जगत में काम कर चुके है| संजय खान निर्देशित सीरियल ‘जय हनुमान’ उनका पहला टीवी सिरियल था| कॉमेडी फिल्म ‘नई पड़ोसन’ के जरिए चर्चा में आए भट्ट की ताजातरिन फिल्म ‘आर्टिकल 375’ का ट्रेलर गत शुक्रवार रिलीज़ होने के साथ ही अच्छी-खासी चर्चा बटोर रहा है|

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD