जनार्दन कुमार सिंह
पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से पूरी दुनिया में कोरोना से कोहराम मचा है। इसी दौरान जनता की मदद के लिए सुपरमैन बनकर घर से अकेले निकल आते हैं बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद। तब सोनू देश से लेकर विदेशों तक में लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई, चाहे उन्हें वापस स्वदेश लाने की बात हो या एक राज्य से दूसरे राज्य उनके घर पहुंचाना। यही नहीं खाने-पीने से लेकर बीमारों को इलाज हो या दवाइयां हर तरह की मदद कर लोगों को राहत दी। यहां तक कि इस महामारी में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया उन्हें उनके पढ़ाई का भी खर्चा स्वयं उठाने का जिम्मा लिया है। जनता का सोनू के प्रति प्यार और दुलार ही है जो उनके हर मुश्किल समय में उनके साथ हैं या कहें कि जनता के लिए खड़ा सोना बनकर उभरे हैं सोनू सूद। यह समय हम सबको एक सीख दे रहा है कि हमें सोनू और उनकी टीम से प्रेरणा लेकर लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
अप्रैल 2020 से लेकर अब तक सोनू लोगों तक हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं। लगातार कोरोना मरीजों लोगों के लिए आॅक्सिजन, अस्पताल में बेड्स, वेंटिलेटर्स और दवाओं का इंतजाम कर रहे हैं। हालांकि संक्रमण इतनी तेजी से फैल रही है कि उनकी ये कोशिशें भी लोगों की मदद के लिए पूरी नहीं पड़ रही हैं। इसी के चलते एक बार फिर सोनू सूद मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। यही नहीं उनके ट्वीट सोशल मीडिया पर भी खूब पढ़े जाते हैं। इस संकट की घरी में आम हो खास, खिलाड़ी हो या सेलिब्रिटी सभी ने उनसे मदद मांगी और उन्होंने मदद लोगों तक पहुंचाई भी। यही वजह है कि लोग उन्हें मसीहा मानने लगे।
अब एक बार फिर देश में कोरोना की दूसरी लहर से दहशत का माहौल है। मरीजों को अस्पतालों में बेड्स, दवाइयां, ऑक्सीजन और वेंटीलेटर न मिलने के चलते रोजाना मौत के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। अब तक रोजाना मरीजों की संख्या चार लाख का आंकड़ा पार कर चुका है। इसी के मद्देनजर सोनू और उनकी टीम ने एक ठोस कदम उठाया है। दरअसल, उन्होंने एक टेलिग्राम ऐप लाॅन्च किया है जिसके जरिए लोग अपनी समस्या बताएंगे और वहीं से समस्या का समाधान यानी कोरोना मरीजों को अस्पतालों में बेड्स, दवाइयां, ऑक्सीजन और वेंटीलेटर उपलब्ध कराएंगे या यूं कहें कि जिस एरिया में मरीज है उस एरिया की टीम उन तक मदद पहुंचाएगी। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया ट्वीटर हैंडल के जरिए दिया और कोविड फोर्स ज्वाइन करने की अपील भी की। ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘अब पूरा देश साथ आएगा। जुड़िए मेरे साथ टेलिग्राम चैनल पे ‘‘इंडिया फाइट्स विद कोविड’’ पर हाथ से हाथ मिलाएंगे, देश को बचाएंगे।’ जो काम सरकार नहीं कर पा रही है, वह सोनू सूद कर रहे हैं।
दरअसल, पिछले लाॅकडाउन के दौरान सोनू ने लोगों की खूब मदद की। चाहे वह पढ़ाई हो, इलाज हो, काम काज, नौकरी हर चीज में मदद करते हुए नजर आए। सोनू ने अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया है। इसी मदद के चलते कहीं गांव में उनकी मूर्ति बनाई गई तो कहीं उनकी पूजा भी की जाती है। यही नहीं पिछले साल लाॅकडाउन के बाद फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई तब शूटिंग के दौरान एक सीन में सोनू की फाइट विलेन से हो रही थी तब विलेन उन पर हाथ उठाने से भी कतराते थे। कहते सोनू ये मुझसे न होगा, लोग तुम्हारी पूजा करते हैं, अगर मैंने ऐसा किया तो दर्शक कहीं मुझे न पीटने लगे।
कोरोना की दूसरी लहर में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना ने हाल ही में अपनी बीमार मौसी के लिए सोनू सूद से मदद मांगी और कहा कि सोनू जी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मेरी मौसी को ऑक्सीजन की जरूरत है। थोड़ी ही देर में सोनू ने जवाब दिया, 10 मिनट में पहुंच जाएगा। हालांकि रैना का ट्वीट देख सोनू से पहले उत्तर प्रदेश की पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा दिया जिसके लिए रैना से सबको धन्यवाद भी कहा।
ऐसे ही मदद के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से एक गर्भवती महिला सबा हुसैन के लिए किसी शेख नाम के व्यक्ति ने ट्वीट कर लिखा ‘सबा का ऑक्सीजन लेवल 80 है, उसे ऑक्सीजन, बेड और गायनोकोलाॅजिस्ट की जरूरत है’ जिसके एक दिन बाद ही सोनू ने रि-ट्वीट कर जानकारी दी और लिखा व्यवस्था करा दी। सबा के लिए सोनू फरिश्ता बनकर आए।
4 मई की आधी रात को बेंगलुरु के येलाहंका इलाके से एक एमआर सत्यनारायण नाम के इंस्पेक्टर का काॅल सोनू सूद की चैरिटी फाउंडेशन को फोन आया। उसने बताया कि यहां एआरएके अस्पताल में बहुत ही बुरी हालत है आपकी मदद चाहिए। अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 2 मरीजों की जान चली गई है। सोनू सूद की टीम को जैसे ही इसकी खबर मिली, पूरी टीम आधी रात को ही ऑक्सीजन सिलेंडर के जुगाड़ में जुट गई और कुछ ही घंटों में 15 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर दी। यही नहीं जब एक मरीज को अन्यत्र शिफ्ट करना था और एम्बुलेंस ड्राइवर नहीं था तब खुद पुलिस ने मरीज को लेकर दूसरे अस्पताल गई। जिससे बेंगलुरु में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाई जा सकी। यदि जरा भी देरी होती तो शायद कई परिवार अपनों को खो देते।
हाल ही में सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एयरपोर्ट पर उनसे मदद मांगने आता है। वहीं सोनू फ्लाइट के लिए लेट हो रहे होते हैं। तब उन्होंने कहा डिटेल्स भेजो। उसने कहा रेमडेसीविर या टाॅसिलिजियम्ब की जिसके बाद सोनू अपनी टीम मेंबर से कहते हैं इस शख्स की डीटेल लेने को और उस तक मदद पहुंच जाती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। जिससे फैंस इस वीडियो को देख उन पर जमकर प्यार न्यौछावर कर रहे हैं।
यही नहीं एक शख्स नेे ट्वीट कर कहा ‘प्लीज मुझे एक बेड दिलवा दीजिए।’
सोनू को एक काॅल ऐसा भी आया जिसके मरीज को उन्होंने झांसी से एयरलिफ्ट कर हैदराबाद पहुंचाया। इस समय सोनू सूद के मोबाइल का यह हाल हो रखा है कि मदद के लिए सेकेंड भर में ही सैकड़ों आवाज आती है। सोनू सूद लगातार इस महामारी से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए वे काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा कि सभी लोग असहाय हैं और आखिर हम कैसे देश में जी रहे हैं।
सोनू सूद ने सरकार से अपील कर कहा है कि अब समय आ गया है, देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर काम किया जाए। ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि ‘मेरे पास ऐसे भी काॅल आ रहे हैं जो अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पा रहे।’ लोगों के पास अंतिम संस्कार करने तक के लिए भी पैसे नहीं हैं। इससे पहले भी सरकार से वे अपील कर चुके हैं कि कम से कम अंतिम संस्कार को मुफ्त कर दिया जाए। आगे सोनू सरकार से यह भी अपील की है कि ‘जो बच्चे कोरोना वायरस में अपने अभिभावक को खो चुके हैं उनकी पालन-पोषण और पढ़ाई का इंतजाम करे।’