कहते हैं प्यार किसी से भी हो सकता है। फिल्म जगत की कई अभिनेत्रियां और हस्तियां ऐसी हैं, जिन्होंने अपने सह- कलाकारों के साथ शादी की और उन्हें अपना जीवनसाथी बनाया। लेकिन कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने किसी कलाकार या फिर निर्देशक को नहीं, बल्कि राजनेता को अपने जीवन साथी के तौर पर चुना। तो चलिए आज हम ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने राजनेताओं से शादी की है।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की रिलेशनशिप इन दिनों सोशल मीडिया में की सुर्खियों में है। हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर दोनों को देखा गया था। दोनों ने लंच और डिनर साथ किया था, जिसके बाद से ही इनके रिलेशनशिप की खबरें लाइमलाइट में आईं। हालांकि दोनों ने इस बारे में कुछ भी खुलकर नहीं कहा। लेकिन ‘आप’ सांसद संजीव अरोड़ा ने दोनों की फोटोज शेयर करते हुए इनके रिश्ते पर मुहर लगा दी और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़े को बधाई दी है। खबरों के अनुसार राघव और परिणीति काफी समय से एक-दूसरे को पसंद करते हैं और उनका परिवार भी रिश्ते के लिए राजी है। चर्चा है कि ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
स्वरा भास्कर और फहद अहमद
देश में सामाजिक और राजनीतिक मामलों पर अपनी बेबाक राय के चलते लगातार सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से शादी रचाकर फैंस को एक नया झटका दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो आपके ठीक बगल में थी। हम प्यार की तलाश में थे लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और फिर हमने एक-दूसरे को पाया! ‘‘मेरे दिल में आपका स्वागत है फहद जिरार अहमद, यह अराजक है लेकिन यह तुम्हारा है!’’ जिसके जवाब में फहद अहमद ने लिखा हैं ”मुझे कभी नहीं पता था कि अराजकता इतनी खूबसूरत भी हो सकती है। मेरा हाथ थामने के लिए शुक्रिया, प्यार।’’ स्वरा-फहद की रिसेप्शन पार्टी 16 मार्च को दिल्ली में हुई जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शशि थरूर और जया बच्चन समेत कई राजनेता शामिल हुए।
नवनीत राणा और रवि राणा
नवनीत राणा ने कन्नड़ फिल्म ‘दर्शन’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिर तेलुगू फिल्म ‘चेतना’, ‘जग्पथी’, ‘गुड ब्वॉय’ और 2008 में ‘भूमा’ में भी बतौर एक्ट्रेस काम किया था। इसके बाद नवनीत ने एक मॉडल के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते उन्हें विज्ञापन मिलने लगा। फिर वह एक सफल मॉडल और एक्ट्रेस बन गईं। जिसके बाद उन्होंने तेलुगू और पंजाबी की सैकड़ों फिल्मों में भी काम किया है। वर्ष 2014 में नवनीत कौर ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की। वे एनसीपी के टिकट पर पहली बार 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ीं लेकिन वह हार गईं।
इसके बाद एक बार फिर वे 2019 के लोकसभा चुनाव में ‘युवा स्वाभिमान पार्टी’ से चुनाव जीतकर संसद तक पहुंची। नवनीत राणा शुरू से ही बाबा रामदेव के साथ जुड़ी रही हैं। बताया जाता है कि वे बाबा रामदेव की काफी प्रशंसक होने के साथ हीं उन्हें अपने पिता समान मानती हैं। अपने हर बड़े फैसले में रामदेव बाबा की सहमति जरूर लेती हैं। नवनीत राणा की अपने पति और विधायक रवि राणा से मुलाकात भी बाबा रामदेव के आश्रम में एक योग कैंप में हुई थी। जहां वह रवि राणा को दिल दे बैठीं और दोस्ती के बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई। इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए सांसद नवनीत ने बाबा रामदेव से परमिशन भी ली थी, जिसके बाद ही उन्होंने शादी की।