लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में बंद हैं। लोग इस वक्त ऑनलाइन काफी समय खर्च रहे हैं। इस बीच कुछ दर्शकों ने सोशल मीडिया पर मनोज बाजपेयी से उनकी फ़िल्म ‘1971’ को देखने की इच्छा जताई। फिल्म में मनोज बाजपेयी, रवि किशन, दीपक डोबरियाल, कुमुद मिश्रा, पीयूष मिश्रा और मानव कौल मुख्य किरदारों में है।
इस फ़िल्म को बनाने वाले अमृत सागर ने दर्शकों की इच्छा को पूरी करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर इस फ़िल्म को अपलोड कर दिया। यूट्यूब पर अपलोड करने के दो हफ्ते के बाद ही फ़िल्म को 1.5 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ भी हो रही है।
फ़िल्म को सोशल मीडिया पर तारीफें मिल रही हैं। यूजर्स एक्टर्स को टैग करके उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। इसके अलावा एक्टर्स ने भी इस फ़िल्म को मिल रहे प्यार के लिए दर्शकों का शुक्रिया कहा है। साल 2007 में आई इस फ़िल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। फ़िल्म को अमृत सागर और पीयूष मिश्रा ने मिलकर लिखा है। वहीं, अमृत सागर ने ही निर्देशित किया है।
फ़िल्म की कहानी साल 1971 की भारत-पाक युद्ध के बाद पाकिस्तान में बंद युद्ध बंदियों की है। इनके हालात काफी खराब हैं। भारत सरकार का भी इन पर कोई ध्यान नहीं है। इसके बाद छह कैदी पाकिस्तान जेल से भागते हैं। उनके भागने और उसके बाद उनके साथ हुए व्यवहार की कहानी इस फ़िल्म में दिखाई गई है।