बॉलीवुड के किंग खान की ‘पठान’ फिल्म को परदे पर लगे दूसरा दिन ही हुआ है कि इस फिल्म ने तमाम बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस मूवी को नॉर्थ से लेकर साउथ बेल्ट तक के लोग दिल खोलकर प्यार दे रहे हैं। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही लोगों में इसका इतना क्रेज देखने को मिला है कि न केवल रिलीज के बाद बल्कि रिलीज से पहले भी इस फिल्म को दुनिया भर में प्रसिद्धि हासिल करते हुए देखा है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन भारत में 57 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं विदेश में 49 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म ने पहले ही दिन 106 करोड़ रुपये की कमाई का रिकॉर्ड बनाया है।
पठान ने दूसरे दिन की इतनी कमाई
शाहरुख खान ने फिल्म पठान से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। किंग खान पर बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड का कोई असर नहीं पड़ा है। पहले ही दिन कमाई के मामले में पठान ने केजीएफ 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब दूसरे दिन के आकड़े सामने आने लगे है। कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण की इस फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 68-72 करोड़ रुपये कमा सकती है। इसमें से खाली हिंदी भाषा में ये फिल्म 70 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे पठान स्टार शाहरुख खान
बताते चलें कि पठान को भारत में 5500 स्क्रीन पर और विदेश में 2500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। इस तरह से शाहरुख खान की फिल्म को कुल 8000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। इस मूवी में सलमान खान ने भी कैमियो किया है। फिल्म में सलमान खान को देख फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं। वहीं शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘पठान’ के अलावा फिल्म ‘जवान’ और फिल्म ‘डंकी’ जैसी फिल्मों में धमाल मचाने नजर आएंगे।