‘गदर’ फिल्म बनाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म ‘वनवास’ की रीलीज की घोषणा कर दी है। यह फिल्म 25 दिसम्बर को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अनिल शर्मा फिर से अपने बेटे उत्कर्ष को बॉलीवुड में हुनर आजमाने का मौका दे रहे हैं। उत्कर्ष शर्मा फिल्म में नाना पाटेकर के साथ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म निर्माता की ओर से जारी पोस्टर में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं, वहीं उत्कर्ष शर्मा के दूसरे हाथ में शराब की बोतल लिए नजर आ रहे हैं, साथ ही टाइटल के साथ लिखा है, ‘अपनों ही देते हैं, अपने को वनवास।’
अनिल शर्मा फिल्म ‘वनवास’ के जरिए कलयुग की रामायण को दिखाएंगे लेकिन फिल्म की कहानी असल रामायण की कहानी से अलग होगी। जहां बच्चे अपने माता-पिता को वनवास दिलाते हैं। जहां अपने ही अपनों को वनवास देते हैं। रामायण में भगवान राम ने चौदह वर्ष का वनवास काटा था लेकिन इस फिल्म के जरिए कलयुग में बुजर्गों के वनवास को दिखाया जाएगा। नए जमाने में कौन अपनों को कई वर्षों तक घर से दूर रखता है जो अनिल शर्मा अपनी फिल्म में दिखाएंगे। फिल्म की कहानी टाइमलेस थीम को छूती है जहां सम्मान, फर्ज और इंसानों द्वारा किए गए काम के परिणाम उनके जीवन पर क्या बदलाब लाएंगे यह फिल्म में दिखाया जाएगा।
नाना पाटेकर का दिखेगा अलग अंदाज
फिल्म में नाना पाटेकर का भी अलग-सा अंदाज नजर आने वाला है। नाना पाटेकर की इस फिल्म का नाम तो ‘वनवास’ है लेकिन पोस्टर में वह काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में देखा जा सकता है कि उनके एक हाथ में बैग तो दूसरे हाथ में कटोरा नजर आ रहा है। इससे पहले नाना पाटेकर को फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में देखा गया था जो कि फ्लॉप रही थी अब उनको फिल्म ‘वनवास’ से काफी उम्मीद है। दूसरी तरफ उत्कर्ष शर्मा ने अपनी फिल्म ‘वनवास’ का पोस्टर सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर शेयर कर लिखा है, ‘मनोरंजन और भावनाओं की यात्रा होती है शुरू …मिलते हैं 25 दिसंबर 2024 को।’ फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। उत्कर्ष ने ‘गदरः एक प्रेम कथा’ और ‘गदर-2 में तारा सिंह यानी सन्नी देओल और सकीना यानी अमीषा पटेल के बेटे जीते का रोल निभाया था। ‘गदर-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 691 करोड़ रुपए की कमाई की थी जबकि ‘गदर एक प्रेम कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। फिल्म सुपरहिट रही थी और इसका बजट उस समय महज 18 करोड़ रुपए था।