[gtranslate]

गुजरा साल दुनिया भर में भारी उथल-पुथल के नाम रहा। जिसका असर आम लोगों पर तो पड़ा ही, खास लोगों की लाइफ में भी इसका असर देखा गया। यह वर्ष खुशियों की सौगात के साथ-साथ उतार चढ़ाव भी लेकर आया है। जहां रिश्तों ने जिंदगियों को रंगीन किया, वहीं कुछ रिश्ते में सफेद बादल भी छाए। फिल्म इंडस्ट्री में कई नए जोड़े बने, जिन्होंने जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें भी खायीं। तो कहीं कसमों- वादों को एक नए मोड़ की तरफ ले गए। इन लोगों ने साथ रहने के बाद जिंदगी को एक अलग राह पर चलने का फैसला किया।

रिश्तों के बंधन में बंधना जितना आसान होता है, उससे कहीं ज्यादा कठिन उनसे दूर जाना होता है। ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटीज ने अपने रिश्ते को खुशी के साथ अलविदा कहा और नए सफर की शुरुआत की जिसमंे हाल ही में हिंदी और साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता धनुष ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से अलग होने का फैसला किया। दोनों ने 17 जनवरी को देर रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर एक पोस्ट शेयर कर 18 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर अलग होने की जानकारी दी। केवल धनुष और ऐश्वर्या ही नहीं ऐसे कई जानी-मानी हस्तियों के रिश्तों में दरार आयी हैं। चाहे वह शादी का पवित्र बंधन हो या रिलेशनशिप।

 

सुष्मिता सेन-रोहमन शाॅल

सुष्मिता सेन और रोहमन शाॅल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपनी रिलेशनशिप को खत्म करते हुए लिखा कि वह अब सैपरेट होकर अपनी लाइफ को जियेंगे। सुष्मिता ने रोहमन शाॅल संग तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘दोस्ती से हमारा रिश्ता शुरू हुआ, हम दोस्त रहेंगे। रिलेशनशिप काफी पहले खत्म हो गया था, प्यार बाकी है।’

आमिर खान और किरण राव

आमिर खान और किरण राव ने 15 साल पहले शादी की थी और उनका एक बेटा आजाद राव भी है। आमिर और किरण ने अपनी शादी टूटने पर मीडिया को एक ज्वाइंट स्टेटमेंट दिया था, जिसमें लिखा था, ‘15 सालों के इस साथ में हमने पूरी जिंदगी के अनुभव साझा किए, खुश रहे, हंसे और हमारा रिश्ता केवल भरोसे, सम्मान और प्यार पर आगे बढ़ा। अब हम अपनी जिंदगियों का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। अब हम एक पति-पत्नी के तौर पर नहीं बल्कि को-पैरंट्स और एक दूसरे के परिवार के तौर पर रहेंगे। हमने कुछ समय पहले अलग होने की योजना बनाई थी और अब हमने अलग हो चुके हैं।’

 

नुसरत जहां और निखिल जैन

नुसरत जहां और निखिल जैन का रिश्ता टूटने के कुछ महीनों पहले से ही इनके बीच अनबन की खबरें आ रही थीं। शादी मान्य न होने की बात सामने आने के बाद नुसरत जहां और निखिल जैन ने एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए थे। एक बड़ी तकरार से जूझ रहे दोनों ने इस रिश्ते को खत्म करना ही बेहतर समझा। तलाक के दौरान नुसरत प्रेग्नेंट थी लेकिन नुसरत जहां सिंगल मदर बनने का फैसला लिया।

 



सामंथा रुथ और प्रभु-नागा चैतन्य

साउथ के पाॅपुलर और क्यूट कपल सामंथा रुथ प्रभु-नागा चैतन्य ने 7 साल डेट करने के बाद 2017 में शादी करने का फैसला किया था। शादी के बाद सामंथा ने नाम बदलकर सामंथा अक्किनेनी भी कर लिया था। लेकिन जुलाई 2021 में जब सामंथा ने सरनेम ‘अक्किनेनी’ हटाया तो खबरें आने लगीं कि सामंथा और नागा अलग हो गए हैं। बाद में सामंथा और नागा चैतन्य ने 2 अक्टूबर को, अनाउंस भी किया कि वो अलग हो गये हैं।

 


हनी सिंह और शालिनी

पाॅपुलर रैपर और सिंगर हनी सिंह की पर्सनल लाइफ भी काफी उथल-पुथल रही। हनी सिंह की पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा, यौन हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। शालिनी ने यह तक दावा किया था कि हनी सिंह के कई
महिलाओं के साथ संबंध थे। इसके बाद अगस्त में हनी सिंह और शालिनी का तलाक हो गया। हनी सिंह और शालिनी बचपन के दोस्त थे। दोनों ने 2011 में शादी की थी।

कीर्ति कुल्हारी और साहिल सहगल

साल 2021 में एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी भी पति साहिल सहगल से अलग हो गईं। अप्रैल 2021 में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया था कि वह पति से अलग हो रही हैं। कीर्ति ने पोस्ट में लिखा था कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। फैसला आसान नहीं था लेकिन तलाक के बाद वह ‘हैपी स्पेस’ में हैं।

जीवन में रहन-सहन के साथ-साथ व्यक्ति की सोच में भी काफी बदलाव आए हैं। जहां पर लोग अपने विचारों को खुले तौर पर दुनिया के सामने रखते हैं, क्योंकि एक मतभेद वाले रिश्ते और कलेश से बेहतर स्वतंत्र रहना पसंद करते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सालों साथ गुजारने के बाद जब दो जीवन साथी अलग होने की बात करते हैं तो दूसरे पार्टनर द्वारा उसका समर्थन किया जाता है। समाज भी ऐसे फैसलों पर सहमति दे रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD