[gtranslate]
entertainment

पाकिस्तानी फिल्म का दुनिया भर में चला जादू

दुनिया भर में रोजाना कोई न कोई फिल्म लॉन्च होती रहती है लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि किसी एक फिल्म को विश्व भर में पसंद किया जाए। पाकिस्तान में पहली बार एक फिल्म को वैश्विक स्तर पर प्रकाशित किया गया है। इस फिल्म को वैश्विक स्तर पर, जिसको काफी प्रशंसा हासिल हो रही है। इस फिल्म का नाम ‘द लेजेंड्स ऑफ़ मौला जट्ट’ इस फिल्म में मैन लीड पकिस्तान के जानेमाने अदाकारों के द्वारा की गई है। यह फिल्म 13 अक्टूबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज की गई है और दुनिया भर में सबसे ज्यादा ओपनिंग पाने वाली पाकिस्तानी फिल्म बन गई है। 

 

दरअसल, यह फिल्म 1979 की फिल्म मौला जट्ट का रीमेक है और इसके ट्रेंड होने के पीछे है इसकी अद्भुत कहानी है जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इस पाकिस्तानी फिल्म ने पाकिस्तान की सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर बिलाल लाशरी ने इसके आंकड़ों को ट्विटर पर शेयर किया है। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 50 करोड़ पाकिस्तानी रुपए की कमाई कर ली है। ऐसा पहली बार हुआ है कि ग्लोबल सिनेमा में कोई पाकिस्तानी फिल्म इस तरह से ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अपना जलवा दिखा रही है। इस फिल्म की कहानी एक लोककथा ‘मौला जट्ट’ के आधार पर है। इसी नाम की एक फिल्म पहले पाकिस्तान में बनाई गई है। यह उस फिल्म का सिकुअल बताया जा रहा है। 
 
इस फिल्म की कहानी शुरू होती है ममदल नाम के एक शहर से जहां मौला जट्ट रहता है जो पारिवारिक कलह को खत्म करने के बाद हिंसा छोड़ चुका है। इस फिल्म की शुरुआत में माखा नट नामक एक व्यक्ति एक लड़की का पीछा कर रहा होता है। लड़की किसी तरह गांव दर गांव भटकती है, लेकिन नूरी नाट का भाई होने के कारण कोई माखा के खिलाफ नहीं जाना चाहता। इसके बाद मौला जट्ट किसी तरह से माखा और उस लड़की की शादी करवा देता है और माखा की बहन की शादी मौला के दोस्त से करवाने का वादा कर देता है। माखा अपने गांव वापस जाकर बदले की तैयारी करता है और उसकी बहन दारो को जब पता चलता है कि माखा ने उसकी शादी तय कर दी है तो दारो माखा को गुस्से में मार देती है। जिसके बाद पूरा नट परिवार अब मौला जट्ट के खिलाफ हो जाता है। इस तरह से पूरी कहानी बढ़ती है।

मौला जट्ट की पूरी कहानी पाकिस्तानी पंजाबी लोककथा पर आधारित है और इसलिए इसकी कहानी बहुत ही खास है और इसमें जितने लोगों ने काम किया है वो भी अपने लुक के हिसाब से ही डायलॉग डिलीवरी को भी उसी हिसाब से सेट किया है। इस फिल्म को बनने में कई साल लग गए थे क्योंकि कोविड के दौरान लॉकडाउन का असर इसकी शूटिंग पर भी पड़ा था। देरी से आई मौला जट्ट की कहानी अब पूरी दुनिया में फेमस हो रही है।  

You may also like

MERA DDDD DDD DD