कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया की रफ्तार कई महीनों तक थाम दी। दुनिया रुकी तो काम धंधे बंद हुए, जिसका असर हर इंडस्ट्री पर पड़ा। इसी दौरान फिल्मों की शूटिंग भी रुकी और सिनेमाघर भी बंद हो गए। सिनेमाघर बंद हुए तो मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफाॅर्म का बोलबाला बढ़ा। अमेजान, नेटफ्लिक्स, हास्टस्टार डिज्नी समेत कई अन्य ओटीटी प्लेटफाॅर्मों का चलन बढ़ गया। हालांकि कोरोना से पहले यह प्लेटफाॅर्म आ चुके थे, लेकिन कोरोनाकाल के दौरान इनकी मांग ज्यादा बढ़ी। इन प्लेटफाॅर्म पर किसी तरह का कोई सेंसर नहीं है। इसलिए इन प्लेटफाॅर्म पर रिलीज होने वाली ज्यादातर फिल्मों और वेबसीरीज में सेक्स और अभद्र भाषा का काफी बोलबाला है। ज्यादातर वेबसीरीज क्राइम, सेक्स और गालियों से लबरेज होती हैं। कोरोनाकाल के दौरान काफी ऐसी वेबसीरीज इन प्लेटफाॅर्म पर रिलीज हुई, जिसकी अभद्र भाषा और सेक्स संबंधित सीन्स को लेकर काफी विवाद हुआ। वेब सीरीज को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के लिए बोल्ड सीन एक तरह से टीआरपी का काम कर रहे हैं, इसलिए लगभग हर वेब सीरीज में सेक्स सीन और बोल्डनेस का तड़का जरूर लगाया जा रहा है।
- ‘मिर्जापुर’: गैंग और क्राइम पर आधारित ऐमेजान प्राइम पर आई मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मेसी, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल आदि कलाकार प्रमुख रोल में नजर आए। इस वेब सीरीज में जहां श्वेता त्रिपाठी मास्टरबेशन करती नजर आईं, वहीं पंकज त्रिपाठी पहली बार बेड सीन करते हुए दिखे। मिर्जापुर में श्वेता त्रिपाठी के बोल्ड सीन सोशल मीडिया पर काफी समय तक चर्चा का विषय बने रहे।
- ‘ताडंव’: वेब सीरीज तांडव के दोनों विवादित सीन हटा लिए गए हैं। ऐसा पहली बार है, जब सरकार ने सीधे तौर पर किसी ओटीटी प्लेटफाॅर्म के कंटेंट में हस्तक्षेप करते हुए विवादित सीन हटाने को कहा। विवादित सीन को लेकर महाराष्ट्र, यूपी के लखनऊ समेत कई जगह एफआईआर हुई हैं। विवाद सीरीज के 8वें एपिसोड के दूसरे सीन को लेकर है। इसमें संध्या (संध्या मृदुल) अपने बाॅयफ्रेंड और दलित राजनेता कैलाश (अनूप सोनी) से एक्स हसबैंड की बात शेयर करती हैं। इसमें वे कहती हैं कि एक बार उनके एक्स पति ने कहा था कि जब एक छोटी जाति का आदमी ऊंची जाति की औरत को डेट करता है, तो सिर्फ बदला लेने के लिए, इसमें कैलाश के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद संध्या प्रेग्नेंट हो जाती हैं। कैलाश संध्या से झूठ बोलते हैं कि रिलेशनशिप में आने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था। ये एक तरह की जातिगत टिप्पणी है। हालांकि फिल्म के डायरेक्टर ने विवादित सीन्स को लेकर माफी भी मांगी।
‘गंदी बात’: आल्ट बालाजी यानी एकता कपूर की ये वेब सीरीज बहुत बोल्ड है। इसमें समाज में हो रही उन गंदी बातों को दिखाया गया है, जिन पर कोई बात नहीं करना चाहता। गंदी बात वेब सीरीज का सब्जेक्ट अच्छा है, लेकिन इसमें इतने बोल्ड सीन्स हैं कि आप इसे अकेले ही देख सकते हैं।- ओटीटी प्लेटफाॅर्म की किसी सीरीज के सीन को लेकर पहली बार सरकार ने सीधा हस्तक्षेप किया है। अब ऐसे में सवाल है कि सरकार ने किस कानून के जरिए इस तरह का हस्तक्षेप किया है। दरअसल, भारत में ओटीटी प्लेटफाॅर्म को रेगुलेट करने के लिए न कोई कानून है और न कोई नियम है। प्रिंट और रेडियो तो अलग-अलग कानूनों के तहत आते हैं। ओटीटी एक सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया प्लेटफाॅर्म है।
‘ट्रिपल एक्स’: इसे अब तक की सबसे बोल्ड वेब सीरीज कह सकते हैं। एकता कपूर की बेहद बोल्ड वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स’ की कहानी सेक्स, महिलाएं और कंट्रोवर्सी के इर्द-गिर्द ही घूमती है यानी इस वेब सीरीज का हर एपिसोड सेक्स से भरा हुआ है। ट्रिपल एक्स में शांतनु माहेश्वरी, रित्विक धंजानी, अंकित गेरा जैसे पाॅप्युलर टीवी एक्टर्स ने पहली बार इतने बोल्ड सीन्स किए हैं।
‘सेक्रेड गेम्स’: क्राइम और सेक्स पर आधारित सेक्रेड गेम्स में एक्ट्रेस राजश्री ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ कई बोल्ड सीन्स दिए हैं और इस वेब सीरीज में वो टाॅपलेस भी नजर आई हैं। बोल्ड सीन्स के कारण राजश्री को सोशल मीडिया पर खराब कमेंट्स का सामना भी करना पड़ा। न्यूडिटी और बोल्ड कंटेंट के कारण विवादों में रहते हुए भी सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज ने कई अवाॅर्ड्स जीते।