भारतीय बॉलीवुड इंडस्ट्री और ड्रग्स का गहरा कनेक्शन रहा है। आये दिन बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले आते रहते हैं। बीते कुछ समय पहले ही क्रूज़ की ड्रग पार्टी में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया गया था हालांकि अब उन्हें उन्हें अदालत से क्लीन चिट मिल चुकी है। लेकिन ऐसे केस दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को ड्रग लेने के गिरफ्तार किया गया है । दरअसल कल यान रविवार 12 जून को सिद्धांत पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया गया था।इस दौरान जाँच में उनकी
रिपोर्ट्स पॉजिटिव पाई गई है।
गौरतलब है कि शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु में पुलिस ने छापे के बाद 12 जून को हिरासत में ले लिया गया था उन पर ड्रग्स लेने का आरोप लगे थे जिसकी जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के मुताबिक, सिद्धांत कपूर के साथ 6 अन्य लोगों की भी ड्रग्स टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी लोग बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित होटल में पार्टी कर रहे थे। जहां पुलिस द्वारा छापा मारा गया और सिद्धांत समेत 7 लोगों को ड्रग लेने के आरोप में पकड़ा गया है ।सिद्धांत कपूर पेशे से एक्टर हैं। वे कई बॉलीवुड मूवीज में असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं। सिद्धांत शक्ति कपूर और शिवांगी कपूर के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई हैं। सिद्धांत ने अपना करियर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरू किया था। इनमें भूल भुलैया, भागम भाग, चुप- चुपके, ढोल जैसी मूवीज शामिल हैं। साल 2013 में आई क्राइम मूवी शूटआउट एट वडाला से सिद्धांत ने एक्टिंग करियर शुरू किया। सिद्धांत ने न्यूयॉर्क के ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से फिल्म मेकिंग और एक्टिंग का कोर्स किया है। एक्टिंग लाइन में आने से पहले सिद्धांत ने बतौर DJ अपना करियर शुरू किया था। बाद में वे करीब दो साल तक डायरेक्टर प्रियदर्शन संग बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करते रहे। पहले वे सोहम शाह की फिल्म सत्ते पे सत्ता से डेब्यू करने वाले थे। लेकिन ये फिल्म बनते बनते रह गई। इसके बाद सिद्धांत ने साल 2013 में फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ से डेब्यू किया। इस फिल्म में सिद्धांत के साथ अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और कंगना रनौत ने साथ मे काम किया है।
सिद्धांत ने अगली, ‘हसीना पारकर’, ‘जज्बा’, ‘पलटन’, ‘यारम’, ‘हैलो चार्ली’, ‘भूत-पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’, चेहरे जैसी मूवीज में काम किया है। लेकिन कोई भी फिल्म उन्हें सफलता नहीं दिला सकी। ज्यादातर मूवीज में वे साइड रोल में ही देखे गए हैं। साइड रोल करने के कारण ही वह अपने पिता शक्ति कपूर की तरह बड़े एक्टर नहीं बन पाए।
बेटे सिद्धांत पर लगे ड्रग्स लेने के आरोप के बारे में शक्ति कपूर को कोई जानकारी नहीं थी। एक मीडिया चैनल से बातचीत में उन्होंने इस खबर पर रिएक्ट करते कहा कि मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है।