ग्लैमर की दुनिया में तहलका मचाने वाली अदाकाराओं की संख्या अनगिनत है। अपने हुस्न के जलवों से ये अदाकाराएं देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा में रहती हैं। इनके जिस्म की कारीगरी को दर्शाने वाले कपड़ों के कारण प्रशंसा के साथ-साथ काफी ट्रोल भी की जाती रहती हैं। ग्लोबलाइजेशन के नाम पर ट्रांसपेरेंट ड्रेसिंग और न्यूडिटी का कल्चर विदेशों में ही नहीं, अब भारत में भी अपने पैर पसारने लगा है। बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी हॉलीवुड को टक्कर देते हुए एक से बढ़कर एक ड्रेस पहन ट्रोल और कंट्रोवर्सी का पात्र बनती रही हैं। इस पर कुछ लोग आपत्तिजनक कॉमेंट्स करते हैं तो कुछ खूबसूरती को देख लुत्फ उठाते हैं। इसी तरह की चर्चाएं काफी समय से बॉलीवुड में पनाह लिए हुए हैं। हालांकि कपडे़ पहनना और उसमें कम्फर्ट फील करना यह सब व्यक्ति का निजी मुद्दा है। लेकिन यह मुद्दा तब तक ही निजी होता है जब तक कि यह समाज को इफ्फेक्ट नहीं करता। चूंकि बॉलीवुड इंडस्ट्री आज के समय में युवा पीढ़ी को बहुत इफ्फैक्ट करती है, इसलिए इसमें मौजूद हर एक अभिनेता और अभिनेत्री की वर्चुअल पर्सनलिटी बहुत मायने रखती है। जिसका असर सीधे तौर पर समाज में पड़ता है। मीडिया पर एक्टिव होने के कारण अभिनेता और अभिनेत्री की सभी तरह की क्रियाएं बहुत कम समय में प्रचलित हो जाती है क्योंकि इन्हें मिलियन से भी अधिक लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर फॉलो और पसंद किया जाता है।
एक से बढ़कर एक
हाल ही में मीडिया पर उधम मचाने वाली उर्फी जावेद अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस को आजकल उनकी ए¯क्टग के लिए कम और उनके अजीबोगरीब कपड़ों के लिए ज्यादा जाना जाता है। उर्फी जावेद की ब्लैक ड्रेस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जब एक्ट्रेस ने कटी-फटी ड्रेस में मीडिया के सामने एंट्री मारी तो लोग उन्हें देखते ही रह गए। सिर्फ ब्लैक कट ड्रेस ही नहीं बल्कि वह ज्यादातर ऐसी ही ड्रेस पहनती हैं जिससे वह चर्चा में बनी रहती हैं। हैरानी की बात यह है कि उर्फी किसी भी तरह के आउटफिट में खुद कम्फर्टेबल रहती हैं लेकिन उनके कपड़े देख बाकी लोग खुद को असहज जरूर महसूस करते हैं। जिसके लिए उन्हें ट्रोलर्स बहुत ट्रोल करते हैं। उर्फी को सोशल मीडिया पर ड्रेस को लेकर हमेशा बुरे कॉमेंट्स किए जाते हैं, लेकिन इससे उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता जो उनके जवाब ‘आई डोन्ट केयर’ में साफ नजर आता है।
उर्फी के बाद, बिग बॉस की ही मेंबर रहीं एक्ट्रेस और मॉडल निक्की तंबोली अपने हॉट अवतार से सोशल मीडिया पर खूब सनसनी मचाती हैं। निक्की का फैशन सेन्स अक्सर चर्चा में भी रहता है मगर इस बार उन्होंने ऐसा ड्रेस पहन लिया जिसकी वजह से उन्हें थोड़ी परेशानी महसूस हुई और वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। वायरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से निक्की का एक वीडियो शेयर किया है। निक्की वीडियो में बेहद हॉट लग रही हैं मगर वो अपने ड्रेस की वजह से परेशान है। वीडियो में निक्की इतना छोटा टॉप पहनी हुई दिख रही हैं जिसे उन्हें खुद बार-बार एडजस्ट करना पड़ रहा है। बिग बॉस फेम और आर जे शार्दुल पंडित की बर्थडे पार्टी के दौरान निक्की ब्लैक कलर के शॉर्ट टॉप और रिप्ड ब्लैक जींस में नजर आ रही हैं। ‘दम लगा के हईशा’ के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली भूमि पेडनेकर न केवल एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं बल्कि जानी-मानी फैशनिस्ट भी हैं, जो कभी भी स्टाइलिश दिखने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। भूमि एक्ट्रेस के साथ-साथ एक स्टाइल क्वीन भी हैं, जो इन दिनों सेक्सी और ग्लैमरस दिखने वाले ऑउटफिट्स को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना रही हैं। एक तरफ जहां भूमि अपने कपड़ों में ग्लैमर का तड़का लगाने से बाज नहीं आती हैं तो वहीं कभी-कभार बी-टाउन की दूसरी हसीनाओं को कॉपी करना उन्हें भारी पड़ जाता है।
आउटफिट्स में बैलेंस मेंटेन और खुद को एक्सपेरिमेंटल बनाने के लिए भूमि उन्हीं कपड़ों को पहन रही हैं, जिन्हें पहनकर आए दिन मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी जैसी एक्ट्रेसेस को लोगों की बुरी-बुरी बातें सुनने को मिल जाती हैं। हालांकि, भूमि के स्टाइल में वर्सटाइल नेचर साफ झलकता है लेकिन फैशन की आड़ में कुछ भी पहन लेना सही नहीं है। कैनेडियन एक्टेªस नोरा फतेही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बेहतरीन डांसर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। उनकी गिनती बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में होती है। नोरा अपने बोल्ड आउटफिट्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। फिलहाल ही में नोरा वाइट कटआउट ड्रेस में निकलीं और पपराजी को पोज दिए। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने उनको ट्रोल किया। नोरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस ड्रेस में कुछ वीडियोज भी शेयर किए हैं जिन्हें उनके फैंस पसंद कर रहे हैं। पैप्स इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें अपलोड होते ही फॉलोअर्स ने नोरा को जमकर ट्रोल किया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने फोटोज पर भद्दे कॉमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा, ‘जो पहना है वो भी उतार दो’। वहीं एक और कॉमेंट है, ‘इसको कोई पैसे दे दो ताकि कपड़े खरीद सके’, ‘अफगानिस्तान में होती तो कोड़े पड़ते’ आदि।
निया शर्मा, टीवी इंडस्ट्री का एक मशहूर चेहरा हैं। साथ ही निया एक फैशन आइकन भी हैं। रेड कार्पेट पर अपनी अपियरेंस के लिए निया काफी फेमस हैं। हालांकि अभी हाल में ही एक इवेंट के दौरान सफेद रंग की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनने पर उनको ट्रोल किया गया है। लेकिन निया ने उन ट्रोल्स को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी। निया का बोल्ड लुक हमेशा ही दर्शकों को अट्रैक्ट करता रहा है जिसके चलते वह अधिकतम सुर्खियों में रहती हैं। उनके डीपनैक इतने ज्यादा डीप होते हैं कि उन्हें डीप कहना भी थोड़ा लगता है और बैकलेस के चलन में निया शर्मा सबसे आगे पाई जाती हैं।
अपनी कातिल अदाओं और लटकों-झटकों से दर्शकों का दिल जीत लेने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को सोशल मीडिया पर यूजर्स की नफरत झेलनी पड़ रही है। फॉयल पेपर जैसी ड्रेस की वजह से मलाइका अरोड़ा को सोशल मीडिया यूजर्स की नफरत का सामना करना पड़ रहा है। फिटनेस और स्टाइल से अपडेट रहने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने कपड़ों के वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रही हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने एक फॉयल पेपर जैसी ड्रेस पहनी थी जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी। मलाइका अरोड़ा की यह तस्वीर देख कर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका खूब मजाक उड़ाया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मलाइका अरोड़ा को यूजर्स की नफरत झेलनी पड़ रही है। इससे पहले भी कई बार मलाइका अरोड़ा अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं। मलाइका अरोड़ा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में यह देखा जा सकता है कि उन्होंने फॉयल पेपर जैसे कपड़े पहने हैं।
इस ड्रेस में मलाइका अरोड़ा बहुत इंटेंस लुक दे रही हैं। मलाइका अरोड़ा को इस अजीबो-गरीब ड्रेस में देख कर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगाई है। हॉलीवुड, बॉलीवुड, टॉलीवुड, लॉलीवुड और बाकी सभी इंडस्ट्री में मौजूद सभी अभिनेत्री एक दूसरे को अपना कॉम्पिटिटर के नजरिये से देखती हैं जिसमें ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी होड़ मची रहती है। आगे निकलने और अपनी मॉडर्निटी को शो करने के लिए मॉडर्न कपडे़ पहनना तो जैसे रिवाज बन गया है। इसी के चलते बॉलीवुड की अदाकाराएं अपने कपड़ों से हलचल मचा रही हैं।