[gtranslate]

बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने प्यार में न धर्म देखा और न ही उम्र, बस उनसे शादी रचा ली। यही नहीं इनकी उम्र में एक या दो साल का नहीं, बल्कि कई सालों का फासला भी है। बावजूद इसके इन कपल्स के प्यार पर कोई असर नहीं पड़ा। इस बार ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में जानते हैं जिन्होंने अपनी उम्र से अधिक सेलिब्रिटी से शादी रचा ली है या रचाने जा रहे हैं

फिना उम्र की सीमा हो
ना जन्म का हो बंधन
जब प्यार करे कोई
तो देखे कवल मन
नयी रीत चलाकर तुम
ये रीत अमर कर दो…

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

फिल्म ‘प्रेम गीत’ का यह गाना बॉलीवुड के सेलीब्रटीज पर फिट बैठता है। भारतीय सिनेमा में ऐस कई सेलीब्रेटीज ने अपने प्यार के लिए न उम्र, न पैसा और न धर्म कुछ नहीं देखा। जी हां, बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने प्यार में न धर्म देखा और न ही उम्र बस उनसे शादी रचा ली। यही नहीं इन कपल्स के उम्र में एक या दो साल का नहीं, बल्कि कई सालों का फासला इनके प्यार पर असर नहीं डाल सका। लेकिन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और रजनीकांत के बीच रोमांस सीन्स सुर्खियों में है। लोग इस फिल्म में रजनीकांत और तमन्ना भाटिया के बीच उम्र गैप को लेकर कमेंट कर रहे हैं जिसका जवाब तमन्ना ने फिल्म के गाने ‘दिलबरा’ की लॉचिंग के दौरान दिया। तमन्ना ने कहा आप उम्र पर ध्यान मत दीजिए, फिल्म पर ध्यान दीजिए। मैं 60 साल की उम्र में भी डांस करने को तैयार रहूंगी। ठीक उसी तरह जैसे टॉम क्रूज 60 साल की उम्र में भी अपने स्टंट खुद करते हैं। गौरतलब है कि रजनी कांत की उम्र 72 साल है जबकि तमन्ना 33 साल की हैं। दोनों की उम्र में 39 साल का अंतर है। अब बात करते हैं उन कपल्स की जिन्होंने प्यार में उम्र की सीमा को दरकिनार कर शादी रचा ली है या रचाने वाले हैं।

 

 

 

मलाइका अरोड़ा अपने पति अरबाज खान से तलाक के बाद अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों ही खुलेआम अपने इश्क पर भी चर्चा करते हैं। खबरों के अनुसार जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Meera Rajput and shahid Kapoor

मलाइका अरोड़ा की आयु 49 वर्ष है, वहीं अर्जुन कपूर की आयु 37 वर्ष है। दोनों कपल्स में 12 वर्षों के गैप की वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है। लेकिन दोनों ही कपल्स नेगेटिव कमेंट की परवाह न करते हुए बिंदास हैं इसी वजह से वह कई लोगों के दिलों पर राज करते हैं।

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की उम्र में भी काफी अंतर है। मीरा-शाहिद से 14 वर्ष छोटी है। दोनों को उम्र को लेकर कई बार ट्रोल भी होना पड़ा लेकिन इस कपल्स को कोई फर्क नहीं पड़ता। एक इंटरव्यू के दौरान मीरा ने कहा था शाहिद मुझसे 14 साल बड़े हैं इससे हमारे रिश्ते में कोई फर्क नहीं पड़ता है। हां मैं उनके एक्सप्रियंस का फायदा लेती हूं। वह मेरे नजरिए का फायदा उठा सकते हैं। मैं सबसे ज्यादा खुश तब होती हूं जब शाहिद मेरे साथ होते हैं।

 


अमृता से तलाक के बाद करीना से रचाई शादी

सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी वर्ष 2012 में हुई थी। करीना कपूर सेफ अली खान से 11 वर्ष छोटी हैं दोनों कपल्स फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। सैफ से शादी के बाद करीना ने कहा था कि वो सेल्फ इंडिपेंडेंट महिला के तौर पर रहना चाहती हैं इसलिए उन्होंने सेफ से शादी की है। करीना से पहले सैफ अली खान ने अमृता सिंह से शादी की थी। अमृता सिंह सैफ अली खान से 13 वर्ष बड़ी थी। लेकिन दोनों के रिश्ते में खटास पैदा हुई और दोनों अलग हो गए। तलाक के बाद सैफ ने करीना से शादी कर ली।

संजय दत्त और मान्यता के बीच उम्र का अंतर 19 वर्ष का है। जब 2008 में संजय दत्त की शादी मान्यता से हुई तो उनकी उम्र 29 वर्ष की थी और संजय दत्त की उम्र 50 वर्ष थी। उम्र को लेकर दोनों कपल्स कहते हैं कि ‘प्यार में उम्र नहीं देखी जाती’ और इस बात को दोनों कपल्स ने सच कर दिखाया है। जब संजय दत्त को ड्रग्स और अवैध हथियार रखने के जुर्म में जेल जाना पड़ा तब मान्यता उनके साथ खड़ी रही। शायद इसलिए इन दोनों की प्रेम कहानी मशहूर है।

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तालमेल बनाना आसान नहीं है। लेकिन अगर कपल्स के बीच मैच्योरिटी है तो रिस्ता हमेशा मजबूत बना रहेगा। यही एक वजह है जहां प्यार होता है

शादी के जोड़े में संजय दत्त संग मान्यता

वहां उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता। रही बात उम्र की सीमा की तो एक स्टडी भी बताती है कि अगर शादीशुदा जोड़े दो वर्ष तक साथ रहे हैं तो उनमें तलाक की संभावना 43 प्रतिशत कम हो जाती है, वहीं अगर ये ही कपल्स 10 वर्ष तक साथ में रह लेते हैं तो उनके अलग होने की संभावना 94 प्रतिशत ही रह जाती है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD