[gtranslate]
entertainment Latest news

‘बेहद’ की नई सीरीज ‘बेहद2’

टीवी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट एक बार फिर ‘बेहद’ सीरियल की नई सीरीज ‘बेहद-2’में नज़र आएंगी पहले तो पता नहीं था की शो में लीड एक्टर का रोल कौन करेगा लेकिन अब मेकर्स ने एक नाम पक्का कर दिया हैं वो हैं ‘शिविन नारंग’ शो में लीड रोल अदा करते नज़र पड़ेगे इस बात की पुष्टि खुद शिविन ने कर दी है। पहले सीजन में कुशाल टंडन मुख्य भूमिका में थे।

शिविन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मै अपने रोल को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हु मैंने ‘बेहद’ का पहला सीजन देखा है| जो काफी रोमांचक था। दूसरा सीजन और भी ज्यादा मज़ेदार होने वाला है। शो की कहानी पहले सीज़न से काफ़ी अलग होगी और आकर्षक भी पहले सीजन को लोगो ने बहुत प्यार दिया था| अब देखना ये होगा की ‘बेहद-2’लोगो के दिल में अपनी जगह बना पाता हैं| या नही
‘बेहद-2’ 2 अप्रैल 2020 को सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा|

You may also like

MERA DDDD DDD DD