अभिनेता राजकुमार राव की आने वाली फिल्म ‘मेड इन चाइना’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है| इस पोस्टर के साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी आ चुकी है| राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ‘मेड इन चाइना’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा लिखा है की ‘खुलेगी बॉटल और बाहार निकलेगा जुगाड़ का राज, ‘मेड इन चाइना’ का ट्रेलर 18 सितंबर को रिलीज होगा.’ दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी फिल्म ‘मेड इन चाइना’
Maddock Films के बैनर तले बनी ‘मेड इन चाइना’ में राजकुमार राव और मौनी रॉय अहम् भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे फिल्म में बोमन ईरानी, परेश रावल, गजराज राव,सुमित व्यास जैसे सितारे भी हैं| मिखिल मुसले ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।