पिछले कुछ समय से एक ओर जहां धर्म के नाम पर हिंसा से पूरे देश का माहौल बिगड़ा हुआ है वहीं अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली दक्षिण भारतीय अभिनेत्री साई पल्लवी इन दिनों एक टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल साई पल्लवी ने अपनी आने वाली फिल्म विराट पर्वम के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स में दिखाए गए कश्मीरी पंडितों की हत्या के सीन की तुलना मॉब लिंचिंग से की है। जिसकी वजह माहौल गर्मा गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है ।
क्या है पूरा मामलाअभिनेत्री साई पल्लवी ने त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया है। हालांकि, उन्होंने मेडिकल क्षेत्र को चुन सफलता हासिल की। उन्होंने साउथ की फिल्मो में ज़बरदस्त अभिनय कर लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया । पल्लवी न सिर्फ अपने अभिनय बल्कि अपने बेबाक बोलने के हुनर से भी काफी पसंद की जाने वाली अभिनेत्री हैं। अपने इसी मिजाज की वजह से अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन इस बार पल्लवी ने जो कहा है, उससे एक नया विवाद शुरू हो गया है।
इंटरव्यू के दौरान साई पल्लवी ने कहा है कि ‘फिल्म द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितो के नरसंहार को दिखाया गया है। वहीं अगर हिंसा और धर्म को एक तराजू में तोला जाए तो कुछ समय पहले गायों से भरे एक ट्रक को ले जाने वाले मुस्लिम व्यक्ति को बेरहमी से पीट कर उससे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा गया। अब मुझे ये बताइए की इन दोनों घटनाओं में क्या अंतर है? ‘
पल्लवी की इस विवादास्पद टिप्पणी के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान एक ट्विटर यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘आपने जो भी कहा है वो बेहद गलत है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘मुझे साई पल्लवी का अंदाज पसंद आया, साउथ इंडियन स्टार कभी भी सच बोलने से कतराते नहीं हैं। कुछ इस तरह से साई पल्लवी के बयान को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जिसके बाद उनके बयानों पर अलग-अलग तरह के बयान सुनने को मिल रहे हैं।