- जनार्दन कुमार सिंह
बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में आती हैं और न्यू कमर्स की एंट्री भी इंडस्ट्री में होती है। पिछले दो साल बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहे। वर्ष 2019 की शुरुआत में कोविड के चलते सिनेमा घरों के दरवाजे बंद हुए जो अंत में जाकर खुले। अब एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री पटरी पर लौट रही है। इस दौरान इन सितारों को ओटीटी के रूप में नया प्लेटफार्म मिला। ओटीटी पर कई सितारों को स्टोरी लाइन और एक्टिंग के बल पर पहचान मिली। इनमें से कुछ तो इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं तो कुछ स्ट्रगल कर रहे हैं। अब आने वाले कुछ दिनों में कुछ न्यू कमर्स जिन्में बहुत से नए स्टार किड्स शामिल हैं, बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार हैं तो कइयों की फिल्मों के भी नाम का ऐलान हो चुका है। इनमें सुहाना खान, शनाया कपूर, खुशी कपूर, पलक तिवारी, जुनैद खान, अगस्त्य नंदा, अहान पांडे, यशवर्धन आदि शामिल हैं।
आइए सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड किंग यानी शाहरूख खान की लाडली सुहाना खान की। अक्सर चर्चाओं में रहने वाली सुहाना कभी अपने फैशन सेंस को लेकर तो कभी दोस्तों संग मस्ती को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। सुहाना पॉपुलर अमेरिकन कॉमिक्स सीरीज ‘द आर्चीज’ के नेटफ्लिक्स वर्जन से इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। ‘द आर्चीज’ एक मल्टी स्टारर सीरीज है इसमें कई स्टार किड्स बॉलीवुड में एंट्री करेंगे। सुहाना खान के साथ ही खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा का नाम भी सामने आ रहा है। इसके लिए सुहाना काफी मेहनत कर रही हैं। अब देखना है कि क्या वह अपने पिता शाहरूख के नक्शे-कदम पर चलकर अभिनय कर पाती हैं या नहीं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी अगले साल आने वाली सीरीज ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। जोया अख्तर के डायरेक्शन में बन रही इस सीरीज में अगस्त्य नंदा के साथ सुहाना खान, खुशी कपूर और मिहिर आहूजा भी नजर आएंगे। यही नहीं कुछ समय पहले तक चर्चा थी कि जल्द ही अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। नव्या और अगस्त्य नंदा दोनों ही भाई-बहन की फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। इनके सोशल मीडिया में कई फैन पेज बने हुए हैं। जिसकी वजह से वे अक्सर चर्चा के केंद्र में बने रहते हैं। जिससे उनके फैन को उम्मीद थी कि नव्या भी फिल्मों में आएंगी, मगर नव्या ने बॉलीवुड की जगह बिजनेस करने का फैसला लिया। इससे उनके फैंस का यह सपना टूट गया। वहीं अगस्त्य की बात करें तो उन्हें बचपन से ही अभिनय में रूचि है। वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखेंगे।
अब बात करते हैं श्री देवी और बोनी कपूर के परिवार की। इस फैमिली की दो बेटियां खुशी और शनाया कपूर डेब्यू कर रही हैं। हालांकि इससे पहले कपूर फैमिली की दो बेटियां सोनम और जाहन्वी कपूर बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। खुशी, बोनी कपूर और श्रीदेवी की दूसरी बेटी हैं। अब वह ‘द आर्चीज’ सीरीज के जरिए इंडस्ट्री में डेब्यू के लिए तैयार हैं। ‘द आर्चीज’ सीरीज में तीन नामी स्टार किड्स होंगे। अब देखना है कि बॉलीवुड के ये नामी स्टार किड्स एक साथ क्या धमाल मचाते हैं। यही नहीं अभिनेता संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर भी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बेधड़क’ से डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का पोस्टर भी जारी हो चुका है। भले ही शनाया ने कोई बड़ा मुकाम हासिल न किया हो, फिर भी लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हैं। ऐसे में वह अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इनके फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा हैं। अक्सर यह अपने बोल्ड अंदाज और फैशन को लेकर सनसनी मचाती रहती हैं। अगर शनाया के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं।
अब बारी आती है अभिनेत्री श्वेता तिवारी की लाडली पलक तिवारी की। पलक हाल ही में रिलीज हुई म्यूजिक एल्बम ‘बिजली’ से काफी सुर्खियों में हैं। अब पलक एक बार फिर चर्चा में हैं। पलक तिवारी अभिनेता विवेक ओबेरॉय संग फिल्म ‘रोजीः द सैफ्रो चौप्टर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि चर्चा यह भी है कि सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद, कभी दिवाली’ में भी पलक तिवारी नजर आएंगी। यही नहीं श्वेता-पलक दोनों ही मां-बेटी अपनी बोल्डनेस तस्वीरों को सोशल मीडिया में पोस्ट कर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
स्टार किड्स की चर्चा हो तो मिस्टर
परफेक्टनिस्ट यानी आमिर खान कहां पीछे रहने वाले हैं। जी हां, आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी जल्द ही सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘महाराजा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। फिल्म में जुनैद के साथ अभिनेत्री शालिनी पांडे, शारवरी वाघ और जयदीप अहलावत अहम भूमिका में होंगे। चर्चा यह भी है कि आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही वेब सीरीज ‘प्रीतम प्यारे’ से जुनैद खान इंडस्ट्री में एंट्री करेंगे जिसमें आमिर खुद कैमियो करेंगे। अगर जुनैद के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’ को असिस्ट कर चुके हैं।
अब जल्द ही यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘सुपर हीरो’ से अनन्या पांडे के कजन और चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे डेब्यू करेंगे। इसकी मुख्य भूमिका में अजय देवगन और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर हैं। अगर कोरोना महामारी न आती तो शायद यह फिल्म पहले आ चुकी होती लेकिन कोरोना के चलते उनकी यह फिल्म रुकी हुई थी। बॉलीवुड में अहान के लिए एक लंबी पारी खेलने की योजना भी है, जो इसे हिंदी फिल्म के इतिहास में अब तक का सबसे महंगा और व्यापक डेब्यू बनाती है।
बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं अगले स्टार किड् यशवर्धन आहूजा। गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने लंदन से एक्टिंग और फिल्म मेकिंग का कोर्स किया है। अब इन्हें अच्छे प्रोडक्शन और स्टोरी की तलाश है। भले ही गोविंदा फिल्मों से दूर हैं लेकिन यशवर्धन के डेब्यू की काफी चर्चा हो रही है। यशवर्धन को वर्ष 2021 में डेब्यू करना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया। यशवर्धन के वर्क फ्रंट की बात करें तो इससे पहले फिल्म ‘ढिशूम’, ‘किक-2’ और ‘तड़प’ में साजिद नाडियाडवाला को असिस्ट कर चुके हैं।