अपनी कॉमेडी से सबसे लोटपोट करने वाली कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी की हैं। एक ड्रग्स पैड़लर के बयान के बाद एनसीबी ने भारती और उनके पति के घर पर छापा मारा है। भारती और उनके पति पर ड्रग्स लेने का आरोप है। इसके बाद अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित घरों में रेड की गई । NCB ने यहां से नशीला पदार्थ भी बरामद किया है।
एनसीबी ने ड्रग्स मामलें को लेकर कई दिग्गज अभिनेताओं के घर पर छापेमारी कर रही है। एक्टर अर्जुन रामपाल से भी एनसीबी पिछले कई दिनों से लगातार पूछताछ कर रही है। ड्रग्स को लेकर एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के घर पर भी छापेमारी की थी। हालांकि उनके घर से छापेमारी में कुछ नहीं मिला।
भारती इन दिनों कपिल शर्मा के शो का हिस्सा है। अपनी कॉमेडी से वह शो में आने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटी और दर्शकों को खूब हंसा रही है। फिलहाल मामले पर अभी तक एनसीबी ने कोई डिटेल जानकारी नहीं दी है। भारती पर एनसीबी का अगला कदम क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी।