अपने विवादित बयानों के कारण अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा सोशल मीडिया और टीवी डिेबेट्स में सुर्खियों में बनी रहती है। ट्विटर पर वार तो कंगना रनौत का फेवरेट काम हो गया है, कभी किसानों के मुद्दों को लेकर, तो कभी महाराष्ट्र के मंत्रियों को लेकर। कंगना हर मुद्दें में हाथ डालती रहती हैं। लेकिन इस बार कंगना रनौत काफी बुरी तरह से फंस चुकी है। उनकी शायद इतनी फिल्में नहीं आई, जितने उन पर अब केस हो रहे है। कंगना रनौत को हाल ही में गीतकार, फिल्म राइटर जावेद अख्तर द्वारा दायर किए गये मानहानि केस में मुंबई पुलिस ने समन भेजा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंगना को जुहू पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है।
अख्तर ने एक्ट्रेस पर टीवी इंटरव्यू में कथित रूप से उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग और निराधार टिप्पणियां करने पर पिछले साल नवंबर में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी। जावेद अख्तर ने दावा किया है कि कंगना ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टीवी इंटरव्यू में बॉलीवुड गुटबाजी में उनका नाम घसीटा था। अख्तर के वकील ने कोर्ट में कहा था कि पिछले 55 सालों से जावेद ने इंडस्ट्री में अपनी साख बनाई हैं। लेकिन कंगना रनौत ने नेशनल टेलीविजन और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बेबुनियाद टिप्पणियां की है, और उनकी गरिमा को नुकसान पहुंचाया है। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि अख्तर ने ऋतिक रोशन से उनके कथित संबंध को लेकर चुप रहने की धमकी दी थी। शिकायत में कहा गया है कि इससे अख्तर की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा है।
कोर्ट ने इस मामले पर पुलिस को फरवरी तक जांच रिपोर्ट पेश करने का समय दिया था। इससे पहले कंगना रनौत पर पंजाब की महिला महिन्दर कौर ने भी मानहानि का केस दर्ज करवाया था। क्योंकि कंगना ने उनकी वीडियों शेयर करते हुए उन पर आरोप लगाया था कि वह पैसों के लिए किसान आंदोलन का हिस्सा बनी हुई है। जिसके बाद कंगना पर महिन्दर कौर ने मानहानि केस दर्ज करवा दिया था। कंगना रनौत के लिए अब ट्विटर भी बेवफा निकल गया है। क्योंकि विवादित वेबसीरिज तांडव को लेकर कंगना रनौत ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद ट्विटर ने कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट कुछ समय के लिए बंद कर दिया था। कंगना ने तांडव पर ट्वीट करते हुए कहा था कि
Chacha @jack tell your dumb representatives taking head off is an idiom which means to scold. Hope you take action against those also who actually threaten and wish death upon our PM, HM , Sadhus and Brahmins almost every day. Shameless liars. https://t.co/aEQ9q1I0FB
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 20, 2021
“लिबरलों ने अपने चाचा जैक के आगे रोना रोया और मेरा अकाउंट अस्थायी रूप से प्रतिबंधित करवाया। ये लोग मुझे धमकी दे रहे हैं। मेरा अकाउंट/ वर्चुअल पहचान कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है लेकिन मेरा देशभक्ति वाला रूप हमेशा मेरी फिल्मों के जरिए नजर आता रहेगा। तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी।” इसके बाद कंगना रनौत का ट्विटर पर ट्रेड करने लगा। कंगना की तांडव पर लेकर की गई पोस्ट और फिर उसके बाद उसे डिलीट करने के बाद से वे फिर से यूजर्स के निशाने पर हैं। हैश टैग #SuspendKanganaRanaut से 24 हजार से ज्यादा पोस्ट हो चुकी हैं। इसके बाद कंगना ने अपने अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा- देशद्रोही #SuspendKanganaRanaut को ट्रेंड कर रहे हैं। प्लीज करते रहिए। कंगना को मानहानि केस में मुंबई पुलिस के सामने 22 जनवरी को पेश होना है। कंगना अपनी अपकंमिग फिल्म धाकड़ को लेकर भी सुर्खियों में है।