अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हन्नी सिंह के गाने ‘लग दी मैंनू तू अबरा दी हूर’ से सुर्खियों में आई थी। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने एक्टिंग और अलग अंदाज के कारण वह जल्द ही बाॅलीवुड में शुमार हो गई। बाॅलीवुड में धमाल मचाने के बाद अब उर्वशी तमिल फिल्मों में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जल्द ही साउथ की बिग बजट साईं-फाई फिल्म में एक माइक्रोबायोलाॅजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका में नजर आएंगी, ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी। उर्वशी को हाल ही में मनाली में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए दिग्गज एक्टर सरवनन के साथ स्पाॅट किया गया था। फिल्म का अधिकतर शेड्यूल अभी तक बाकी है जिसकी शूटिंग चल रही है। वहीं सूत्रों के मुताबिक उर्वशी ने इस मेगा-बजट फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बाद उर्वशी सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हुईं।
2014 में दीपिका ने मेगास्टार रजनीकांत के साथ फिल्म ‘कोचडीयान’ से तमिल में डेब्यू किया था और यहां तक कि प्रियंका ने 2002 में तमिल फिल्म ‘तमीजान’ से अपना डेब्यू किया था। उर्वशी आज कल अपनी आने वाली फिल्म्स की शूटिंग में काफी बिजी हैं। उर्वशी से पहले ऐसी अफवाहें थीं कि आलिया भट्ट को इस बिग बजट फिल्म में देखा जा सकता है, लेकिन जब से उर्वशी को इस फिल्म की शूटिंग के दौरान स्पाॅट किया गया तब से ये मामला पूरी तरह साफ हुआ कि आलिया भट्ट वाली खबर झूठी थी। वहीं तमिल के साथ-साथ उर्वशी फिल्म ‘ब्लैक रोज’ से अपना तेलुगु डेब्यू भी करेंगी, जिसका फस्र्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट भी रिलीज होने के लिए तैयार हैं जैसे ‘द ब्लैक रोज’, ‘थिरुत्तु पयाले 2’ जो की तमिल सुपर हिट फिल्म का रीमेक है, वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ जो की एक बायोपिक है और इसके अलावा इजिप्टशियन एक्टर और सिंगर मोहम्मद रमदान के साथ ‘वर्साचे’ म्यूजिक एल्बम में भी नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही वो गुरु रंधावा के साथ श्मर जाएंगे’ म्यूजिक एल्बम में रोमांस करते हुए जल्द ही नजर आएंगी।