अब फेमिना मिस इंडिया 2020 की रेस पूरी हो गई है और हमें एक नई मिस इंडिया वर्ल्ड मिल गई है, जिसकी पूरे देश को तलाश थी तेलंगाना के हैदराबाद की रहने वाली मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) ने VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब जीत लिया है। 10 फरवरी को मुंबई में फैमिना मिस इंडिया 2020 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया, जिसे 23 वर्षीय मानसा वाराणसी जीतने में कामयाब रही। मानसा के अलावा मान्या सिंह और मनिका शोकंद टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहीं।
मानसा के फैमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब जीतने की ऽबर सुनते ही लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां दी। एक ओर जहां कुछ यूजर्स ने उनकी स्टोरी शेयर की, वहीं लोग अपने-अपने अंदाज में उन्हें शुभकामना संदेश भेजे रहे हैं। यही वजह है कि ट्विटर पर भी मानसा वाराणसी छाई हुई हैं। ट्विटर की दुनिया में उनका नाम जमकर ट्रेंड कर रहा है।
मानसा को बधाई देते हुए एक यूजर ने लिखा कि आपको मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का ताज पहनाया गया, इसके लिए आपको मुबारकबाद। ट्विटर पर उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वाले लोगों ने उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। इसके साथ ही कई लोगों ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए यकीनन आपने बेहद संघर्ष किया होगा। इसलिए इस जीत का भरपूर आनंद लीजिए। जबकि कुछ यूजर्स ने कहा कि अब देश को नया क्रश मिल गया है।
वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 का ग्रैंड फिनाले मुंबई के प्लश होटल में आयोजित किया गया था। वाणी कपूर, चित्रंगदा सिंह, नेहा धूपिया, अपारशत्तिफ़ खुराना और पुलकित सम्राट जैसे कई दिग्गज सितारों ने इस विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। बॉलीवुड अभिनेता अपारशत्तिफ़ खुराना ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की, जबकि नेहा धूपिया इस मेगा इवेंट की आधिकारिक पेंडेंट थीं।
पुलकित सम्राट और चित्रंगदा सिंह समापन समारोह के लिए पैनलिस्ट थे और वाणी इस रात स्टार कलाकार थे। आउटफिट की बात करें तो नेहा धूपिया ने ब्लू और व्हाइट कलर में स्टाइलिश आउटफिट कैरी किया था जबकि चित्रंगदा खूबसूरत येलो आउटफिट में नजर आ रही थीं। अपारशत्तिफ़ और पुलकित सम्राट इस खास रात में सूट-बूट वाले अंदाज में नजर आए, जबकि वाणी ने एक शिमर वाली डार्क ड्रेस पहनी थी।
23 साल की मानसा एफआईएक्स सर्टिफिकेशन इंजीनियर मानसा इससे पहले मिस तेलंगाना का ख़िताब भी जीत चुकी हैं। उन्हें किताबें पढ़ना, संगीत सुनना, डांस योगा करना आदि अच्छा लगता है।