[gtranslate]
entertainment

माधुरी ने फिर दिखाया एक्टिंग का दम

रवीना टंडन के बाद अब माधुरी दीक्षित ने अपना डिजिटल डेब्यू कर लिया है। माधुरी दीक्षित को ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफार्म में देखने की मांग दर्शकों द्वारा काफी समय से की जा रही थी। दर्शकों की डिमांड को पूरा करते हुए नेटफ्लिक्स पर ‘द फेम गेम’ सीरीज को रिलीज किया गया है। इस सीरीज को पहले ‘फाइंडिग अनामिका’ के नाम से बनाया जा रहा था। लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर ‘द फेम गेम’ दे दिया गया। माधुरी दीक्षित ने इस सीरीज में अनामिका आनंद नाम की एक बॉलीवुड हीरोइन का रोल किया है। इस सीरीज में अनामिका एक बड़ी सुपर स्टार की स्टोरी को दिखाया गया है। एक ऐसी सुपर स्टार जिसकी एक झलक पाने के लिए सभी बेकरार रहते हैं। जिसके दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं। वहीं दूसरी तरफ कैमरे वाली जिंदगी से अलग अनामिका अपने पति, मां और दो बच्चों के साथ रहती है। अनामिका की जिन्दगी ऐसी दिखाई जाती है जिस तरह की जिंदगी हर एक इंसान जीना चाहता है। तभी एक दिन अचानक से अनामिका अपना स्टारडम, अपनी सक्सेस और अपने परिवार, सब को छोड़कर गायब हो जाती है।

वह कहां गई? उसके साथ क्या हुआ? इन्ही सवालों के जवाब जानने के लिए पुलिस द्वारा जांच शुरू की जाती है। इतनी बड़ी बात, कि मीडिया अपनी कल्पना और फैंस अपनी थ्योरीज को गड़ने लग जाते हैं। शो के अंदर किरदार और उन्हें देखने वाली ऑडियंस दोनों को लगता है कि यह शो अनामिका का है उसके बारे में है लेकिन ऐसा नहीं है। अनामिका के गायब हो जाने वाला किस्सा दिखाकर शो अपने मेन प्वाइंट पर आता है कि अनामिका कौन है? उसके फैंस उसके वकर्स उसकी फैमिली उसके करीबी रहे लोगों से हमें अनामिका का आइडिया मिलने लगता है। धीरे-धीरे पता चलता है कि अनामिका को पर्दे में जैसा दिखाया जाता था और असल में उसकी जिंदगी में क्या चल रहा था। फिल्म स्टार की लाइफ कैमरे और उन्हें चाहने वाले लोगों से घिरी रहती है। जहां देखो वहां उनके दीवाने पाए जाते हैं। लोगों से दूर रहने के बावजूद भी उन्हें बेहद लोग पसंद करते हैं। इसी सोच को तोड़ने की कोशिश इस इस शो में की गई है। जहां अनामिका की लाइफ को ब्राइट कैमराज में खुशहाल सही और सटीक जिंदगी को दिखाया गया है। एक ऐसी जिंदगी की ख्वाहिश आज के तमाम लोग करते हैं। जिसके लिए सारी दुनिया आकर्षित है। लेकिन उसकी रियल लाइफ उसकी कैमरे लाइफ से बिल्कुल विपरीत और बेरंग है।

फिर चाहे बच्चों के साथ मिस अंडरस्टैंडिंग हो या अपनी फीलिंग पर अमल न कर पाना हों वह बिल्कुल आम इंसान के जैसी ही है। उसकी लाइफ में कोई मसाला या रंग नहीं है जो एक फिल्म स्टार की लाइफ में दिखाया या सोचा जाता है। इस सीरीज में रील और रियल लाइफ का कंट्रास्ट बहुत साफ ढंग से दर्शाया गया है। एक तरफ रील जहां पर बेहद रंग और खुशियां दिखाई गयी हैं उसी की दूसरी तरफ रियल लाइफ की बेरंग दुनिया को भी दर्शाया गया है। यह सीरीज पूरी तरह माधुरी दीक्षित का किरदार अनामिका का है। इस सीरीज में हमें बाकी किरदारों के बारे में लिमिटेड नॉलेज मिलती है। उनकी इनसिक्योरिटीज और उनके डर से हमें रूबरू जरूर करवाया जाता है। लेकिन उन किरदारों की गहराई में नहीं उतारा जाता है। अनामिका फिल्मों की तरह रियल लाइफ में भी नायिका बनने की आदी हो चुकी है। एक तरफ पति को सपोर्ट करना है दूसरी तरफ फैमिली और बच्चों को संभालना है। अनामिका इस सीरीज में रील और रियल लाइफ के बीच की लाइन को धुंधला कर चुकी है। यह समझ पाना बहुत मुश्किल है कि असली अनामिका रियल लाइफ वाली है या रील लाइफ वाली। बस यही शो का मैन प्लॉट है।

एक ख्याति प्राप्त फिल्मी हिरोइन हो या फिर आम गृहणी, महिलाओं की इनसिक्योरिटीज से माधुरी का कैरेक्टर भरा हुआ है लेकिन वह बहुत खूबसूरती से दोनों किरदार निभाती इस वेब सीरीज में नजर आती हैं। उनके अलावा कास्ट में मानव कौल का काम भी बहुत अच्छा है, बस इस सीरीज में उनके किरदार को ज्यादा शेड नहीं दिए गए हैं। यह वेब सीरीज पूरी तरह से माधुरी के कैरेक्टर पर केंद्रित है। जैसे-जैसे वेब सीरीज आगे बढ़ती है परत-दर-परत अनामिका की लाइफ उधड़़ने लगती है। जिसके बाद दर्शक को पता चलता है कि सब कुछ नॉर्मल नहीं है, अंदर की कहानी कुछ और ही है। वेब सीरीज में अपने इसी पार्ट के दौरान बॉडी, शैमिंग, मेंटल हेल्थ, और नेपोटिज्म जैसे टॉपिक्स को भी छुआ है लेकिन ज्यादा डेप्थ में नहीं दर्शाया गया है। वेब सीरीज में कोशिश की गई है कि उसे एक स्लो फायर मिस्ट्री की तरह ट्रीट करे लेकिन ऐसा कर पाने में निर्देशक सफल नहीं हो पाए हैं।

शायद यही कारण है कि क्लाइमेक्स तक पहुंच यह वेब सीरीज ज्यादा इम्पैक्ट नहीं दिखा पाई है। ग्लैमर्स से इतर इस वेब सीरीज ग्लैमरस दुनिया की की बदरंग तस्वीर को ;रुदवज ेव ंजजतंबजपअमद्ध अच्छे से दर्शाया गया है। निर्देशक को इसका श्रेय अवश्य जाता है कि दर्शकों के मन में अनामिका के बारे में जानने के लिए उत्सुकता हर एपिसोड में बढ़ती जाती है लेकिन एक ही प्रकार की कहानी और डायलॉग्स चलते वेबसीरीज दर्शकों की अपेक्षाओं में कितना खरा उतरेगी यह अभी से कह पाना थोड़ा कठिन है। अर्से बाद पर्दे की दुनिया में वापस लौटी माधुरी दीक्षित ने जरूर अपने दमदार अभिनय से ‘ओल्ड इज गोल्ड’ कहावत को साबित कर दिखाया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD