[gtranslate]
entertainment

सिनेमाघरों में चल रही लोकप्रियता की जंग

एंटरटेनमेंट के लिए सिनेमाघरों में हमेशा कोई न कोई फिल्में लगी ही रहती हैं। इन दिनों भी कई फिल्में सिनेमाघरों की शोभा बनाये हुए हैं। आज के समय में सिनेमाघरों में जाना और फिल्में देखना बेहद आसान हो गया है। इसलिए आसानी से लोग फिल्में देखने भी जा पाते हैं, लेकिन अक्सर एक साथ लगी फिल्मों में घमासान युद्ध होते हुए भ्ही देखा गया है। आसान ऑप्शंस और अभिनेताओं की लोकप्रियता के बीच काफी उतार चढ़ाव देखे गए हैं। ऐसे ही इस समय चार फिल्मों के बीच इस तरह का दर्शकों द्वारा चयन देखने को मिल रहा है। जसिके चलते इन दिनों सिनेमाघरों में लगीं फिल्मों के कारोबार में एक-दो को छोड़कर सबकी हालत खराब है। कुछ की हालत से बक्से में बंद होने वाली हो चुकी है। इन फिल्मों की कमाई में एक बार फिर गिरावट आई है। वहीं, कुछ फिल्मों का जलवा शुरुआत से ही बरकरार है।
‘लियो’
साउथ अभिनेता दलपति विजय और संजय दत्त की ‘लियो’ 19 अक्तूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से ही अच्छा कारोबार कर रही है। इस फिल्म ने 20वें दिन (मंगलवार को) को 1.65 करोड़ रुपये कमाई की है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार 21वें दिन (बुधवार को) ‘लियो’ ने 1.55 करोड़ रुपये कमाए और इसका कुल कारोबार अभी तक 333.65 करोड़ रुपये हो चुका है।
’12वीं फेल’
’12वीं फेल’ विक्रांत मैसी की फिल्म ने मंगलवार को (12वें दिन) 1.41 करोड़ रुपये का कारोबार किया। लेकिन, मंगलवार के मुकाबले बुधवार को फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखी गई है। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। महज पांच करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अपने बजट के अनुसार काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को (13वें दिन) ’12वीं फेल’ ने 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने अब तक 25.68 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है।
‘तेजस’
बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत अभिनीत फिल्म ‘तेजस’ ने 27 अक्तूबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी। इस फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा के द्वारा निर्देशित किया गया है। लेकिन, शुरुआत से ही इस फिल्म की हालत खस्ता चल रही है। चौथे दिन से ही इस फिल्म की कमाई लाखों में सिमटी हुई है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक 13वें दिन (बुधवार को) ‘तेजस’ ने सिर्फ 6 लाख रुपये कमाए। इसी के साथ फिल्म का कुल कारोबार अब तक सिर्फ 6.02 करोड़ रुपये तक ही पहुंचा पाया है।
आंख मिचौली
फिल्म ‘आंख मिचोली’ का बॉक्स ऑफिस पर शुरु से ही बुरा हाल रहा है। यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में नाकामयाब साबित हुई है। फिल्म ‘आंख मिचोली’ ने चौथे दिन (मंगलवार को) 2लाख रुपये का कारोबार किया था। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार छठवें दिन (बुधवार को) फिल्म ने 18 लाख रुपये का कारोबार किया है। यह फिल्म अब तक सिर्फ 1.78 करोड़ की ही कमाई कर पाई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD