बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इंदु की जवानी’ की शूटिंग पूरी कर ली है| कियारा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाने पर हुई पार्टी की वीडियो और फोटोज शेयर की| वीडियो में वह फिल्म के सभी कलाकारों और फिल्म मेकर्स के सदस्यों के साथ केक काटती नजर आ रही हैं.
‘इंदु की जवानी’ एक कॉमेडी फिल्म है| बंगाली लेखक-फिल्मकार अबीर सेनगुप्ता हिंदी फिल्म जगत में बतौर डायरेक्टर आगाज कर रहे हैं| इसमें आदित्य सील और मल्लिका दुआ भी हैं| फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने कियारा के करियर को चार चाँद लगा दिए है| इस फिल्म के बाद उन्हें बैक टू बैकबहतरीन फिल्में मिल रही हैं|
कियारा की आगामी फिल्मों की लिस्ट की बात करे तो ‘इंदु की जवानी’, ‘लक्ष्मी बम’ और ‘भूल भुलैया 2’ कियारा इन फिल्मो की शूटिंग की वजह से काफी व्यस्त चल रही हैं| कियारा और अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज’ जल्द ही अगले महीने 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं| इस फिल्म में अक्षय और कियारा के अलावा दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं|