[gtranslate]
entertainment

अहम किरदार में अभिनेत्रियां

कोरोना के चलते जब सिनेमाघरों में ताले लग गए थे तो ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए कई फिल्में रिलीज हुईं। इसके आने से बड़े परदे से लेकर वेबसीरीज तक में कई परिवर्तन देखने को मिले। इनमें से एक अहम परिवर्तन है मुख्य किरदार में अभिनेत्रियों की एंट्री

सिनेमा जगत के इतिहास में ऐसी बहुत कम ही फिल्में हैं जिनमें अभिनेत्रियों के किरदारों को उतना महत्व मिलता था, जितना की एक अभिनेता और विलेन को। ऐसा कहा जाता था कि उस समय अभिनेत्रियां महज सहायक कलाकार के रुप में ही काम करती थीं। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने के बाद बॉलीवुड की सोच में परिवर्तन आया है। वर्तमान में बॉलीवुड अभिनेत्रियों की बात करें तो उनको अभिनेताओं की ही तरह पहचान मिल रही है। बड़े परदे से लेकर वेबसीरीज तक ज्यादातर फिल्में अभिनेत्रियों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं। वर्ष 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ ने लोगों को सिनेमा घर में जाने को मजबूर कर दिया था। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में थीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण। इसके बाद 2022 में आई फिल्म ‘गंगूबाई’ में आलिया भट्ट के किरदार ने भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया था। इसी तरह साल दर साल
बॉलीवुड महिला किरदारों, महिला निर्देशकों और निर्माताओं के लिहाज से आगे बढ़ता दिख रहा है। इनमें सबसे पहला नाम है आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ का।

राजी : यह बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। कम बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म की कहानी काफी दमदार है, लेकिन साथ ही आलिया भट्ट मुख्य किरदार में होने के चलते इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। फिल्म में आलिया भट्ट ने सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी शुरू होती है, साल 1971 में जब भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए थे। तब दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली सेहमत खान (आलिया भट्ट) को जासूस बनाकर पाकिस्तान भेजा जाता है। सेहमत के पिता हिदायत खान (रजित कपूर) उसकी शादी पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर इकबाल सईद (विक्की कौशल) से करा देते हैं जिसके परिवार के अन्य लोग भी पाकिस्तानी आर्मी में उच्च पदों पर तैनात होते हैं। आलिया इस परिवार के बीच में रहकर सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाती हैं।

 

‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के एक दृश्य में जायरा वसीम एवं साथी कलाकार

कहानी : यह फिल्म एक महिलाओं पर केंद्रित है। जिसमें विद्या बालन मुख्य भूमिका में हैं जो प्रेग्नेंट हैं और अपने खोये हुए पति को ढूंढती है। यहां दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में कोई अभिनेता मुख्य किरदार में

नहीं है। पूरी फिल्म विद्या के इर्द-गिर्द ही घूमती है। जो काफी सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म का दूसरा भाग भी बनाया जा चुका है।

शकुंतला देवी : विद्या बालन की बहुचर्चित फिल्म ‘शकुंतला देवी’ 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है। यह फिल्म मानव कंप्यूटर के नाम से मशहूर शकुंतला देवी की बायोपिक पर आधारित है। मेंटल केलकुलेटर के नाम से मशहूर शकुंतला देवी ने 1982 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना स्थान बनाया था। 2013 में उनका निधन हो गया। इस फिल्म में विद्या बालन ने शकुंतला देवी का किरदार निभाया है। इस फिल्म का उद्देश्य शकुंतला देवी के बारे में दुनिया को बताना है, जिन्होंने गणित को मजेदार बनाया।

 

‘थप्पड़’ में तापसी पन्नू

थप्पड़ : बोल्ड किरदारों के लिए जानी जाने वाली तापसी पन्नू ने इस फिल्म में एक पत्नी की भूमिका निभाई हैं। जो शादी के बाद पुरुष-महिला संबंध और लैंगिक समानता के आधार की पड़ताल करती हैं। एक थप्पड़ क्या इस पर कोई तलाक ले सकता है? क्या इसे भूल कर आगे नहीं बढ़ जाना चाहिए? लेकिन बात है थप्पड़ के पीछे छिपी मानसिकता की। एक थप्पड़ से शारीरिक चोट बहुत छोटी हो सकती है, लेकिन आत्मा पर लगी चोट बहुत गहरी होती है। निर्देशक अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म को सम्मोहक कहानी के रूप में सामने रखा है। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इस फिल्म में मुख्य किरदार का अभिनय किया है।

सीक्रेट सुपरस्टार : आमिर खान और दंगल गर्ल जायरा वसीम स्टारर फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ साल 2017 की तमाम बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में ऐसी लड़की की कहानी को दर्शाया गया है जो सिंगर बनना चाहती है। लेकिन उसकी राह में ढेर सारी अड़चने हैं। अपने सपनों को पूरा करने की उसकी जो यात्रा फिल्म में दिखाई गई है वह भावुक कर देती है। मंजिल सभी को पता है, लेकिन उस तक जाने का जो सफर है वह फिल्म को यादगार बनाता है। ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। खासकर जायरा वसीम के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

‘शकुंतला देवी’ में विद्या बालन

गुंजन सक्सेना : इस फिल्म में जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना पर आधारित है। जिन्हें ‘द कारगिल गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष 1999 में जब भारत-पाकिस्तान जंग के मैदान में चारों तरफ खून ही खून था और खून से सने हुए लथपथ जवानों के शव, भारत और पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलियां बरस रही थीं। ऐसे में घायल भारतीय जवानों को बचाने का जिम्मा गुंजन सक्सेना को सौंपा गया था। गुंजन ने कारगिल युद्ध के दौरान 18 हजार फुट की उंचाई पर ‘चीता’ हेलीकॉप्टर उड़ाया और कई भारतीय सैनिकों को बचाया। इस बहादुरी के लिए उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। जान्हवी कपूर ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका यानी गुंजन सक्सेना का किरदार निभाया है। यह फिल्म 2020 को सिनेमा घरो में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

 

 मर्दानी : इस फिल्म की कहानी एक गंभीर मुद्दे (स्कूली बच्चियों की तस्करी) को लेकर बनाई गई है, जो समाज को एक संदेश देती है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी बोल्ड और दबंग अवतार में हैं। वह एक ऐसी पुलिस अफसर है, जिसने कभी रिश्वत नहीं ली और देश में चल रहे अवैध धंधों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। रानी मुखर्जी शेल्टर हाउस से गायब लड़की की तलाश में लगी हुई थी। धीरे-धीरे रानी को इस बात का एहसास होता है कि यह किसी छोटे-मोटे गिरोह का काम नहीं है, बल्कि इसके पीछे कोई बड़ा माफिया काम कर रहा है। इस बीच फोन पर शिवानी का संपर्क होता है वुमन ट्रैफिकिंग के किंग और फिल्म के असली विलेन वाल्ट से। वह फोन पर ही उस लड़की को छोड़ने के लिए कहती है, लेकिन वाल्ट नहीं मानता। तब रानी उसे तीस दिन में पकड़ने का चैलेंज देती है। रानी कैसे वाल्ट तक पहुंचती है और इसके लिए उसे किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, यही फिल्म में दिखाया गया है। यानी की पूरी फिल्म में रानी मुखर्जी लीड रोल में हैं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की।

 

mardani film Rani mukharjee

 

 

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD