[gtranslate]
entertainment

नए साल में धमाल मचाएंगी पिछले साल की फिल्में

जनार्दन कुमार सिंह

साल 2020 हम सबके लिए मायूसी से भरा रहा। कोराना वायरस और लॉकडाउन के चलते सभी काम बंद रहे जिससे बेरोजगारी बढ़ी। उधर बी-टाउन में भी फिल्मों की शूटिंग रोकनी पड़ी जिसके चलते रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी। अब नए साल में हालात सामान्य हो रहे हैं तो सिनेमा घर खोले जा रहे हैं। फिल्में रिलीज हो रही हैं लेकिन लोगों के मन में अब भी कोरोना को लेकर डर बना हुआ है। लोग सिनेमा घरों तक कम ही पहुंच रहे हैं। नए साल में दर्शकों को जिन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार था वह अब रिलीज होने को तैयार हैं। तो आइए नजर डालते हैं कि नए साल 2021 में सिनेमा जगत में नया क्या हैः

तापसी पन्न का मिताली लुक

सबसे पहले बात करते हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज पर बनी बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ की। इस फिल्म की मुख्य भूमिका यानी मिताली के किरदार में हैं अभिनेत्री तापसी पन्नू। इसके लिए तापसी को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। तापसी का लुक फिल्म में कैसा है वह लोगांं ने कुछ दिन पहले ही देखा और उसे सराहा। यूनिफार्म और राउंड टोपी में काफी हद तक वह मिताली जैसी लग रही थी। इसे डायरेक्ट किया है राहुल ढोलकिया ने और निर्माता हैं अजीत एंढेर। पटकथा लिखी है प्रिया एवेन ने। रिलीज होगी 5 फरवरी 2021 को।

छाए रहेंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की साल में छह-सात फिल्में रिलीज हो ही जाती हैं। लेकिन पिछले साल लॉकडाउन के चलते रिलीज नहीं की गई। क्योंकि बड़े बजट की बड़ी फिल्म थी, कमाई ज्यादा नहीं हो पाती। इसलिए इसे सिनेमा हॉल में रिलीज के लिए रोक कर रखा गया। हालांकि यह 24 मार्च के बाद 13 नवंबर को रिलीज होनी थी जिसे अब और बढ़ाकर 20 अगस्त 2021 को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का नाम है ‘सूर्यवंशी’। इसकी मुख्य भूमिका में हैं अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ। फिल्म में अक्षय एक एटीएस ऑफिसर के रूप में दिखेंगे। इसके निर्माता-निर्देशक हैं रोहित शेट्टी एवं अन्य। जैसे हीरू जौहर, करण जौहर, अरुणा भाटिया, अपूर्वा मेहता। पटकथा लिखी है संचित भेडे ने।

यही नहीं अक्षय कुमार 2021 में चार और मूवी रिलीज होनी है जिसमें सबसे पहला नंबर है ‘बच्चन पाण्डेय’ की। ‘बच्चन पाण्डेय’ एक एक्शन मूवी है। हालांकि यह 2014 में आई तमिल फिल्म ‘वीरम’ की रिमेक है। इसके निर्माता हैं साजिद नाडियाडवाला। पटकथा-निर्देशक हैं फरहाद सामजी। और बड़े पर्दे पर इसी महीने की 22 जनवरी को रिलीज होगी। अक्षय की दूसरी फिल्म जो आने वाली है वह है ‘अतरंगी रे’। हालांकि अक्षय इसमें लीड रोल में नहीं हैं। लेकिन एक विस्तारित कैमियो की भूमिका में नजर आएंगे। यह भरपूर संगीत और रोमांश से भरी है। इसके मुख्य कलाकार हैं सारा अली खान और धनुष। देखते हैं कि अक्षय, सारा और धनुष की तिकड़ी स्क्रीन पर क्या गुल खिलाती है। इसके निर्देशक हैं अयानंद एल राय। संगीतकार एआर रहमान और पटकथा लेखक हैं हिमांशु शर्मा। निर्माता हैं आनंद एल राय, भूषण कुमार, हिमांशु शर्मा, कृष्णा कुमार। यह रिलीज हो रही है अगले महीने 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे पर।

अक्षय कुमार की अगली फिल्म है 2000 में आई ‘हेरा फेरी’ का सिक्वल ‘फेरा फेरी-3’। इसके मुख्य कलाकारों में पहले तीन या अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल हैं, लेकिन इनके साथ अक्षय के डुप्लीकेट राजू की भूमिका में हैं जॉन अब्राह्म और अभिनेत्री साक्षी चौधरी। इसके निर्देशक हैं अहमद खान और इंद्र कुमार। निर्माता फिरोज ए नाडियाडवाला और संगीतकार हैं हिमेश रेशमिया, प्रीतम चक्रवर्ती और अनु मलिक। 21 मार्च को पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

चौथी फिल्म अक्षय कुमार की जो आने वाली है वह है ‘बेल बॉटम’। फिल्म एक्शन-ड्रामा से भरपूर है। इसके मुख्य कलाकार हैं अक्षय कुमार और वाणी कपूर। फिल्म में वाणी अक्षय की पत्नी की भूमिका में होंगी। इसकी कहानी एक रहस्यमयी डकैती के बारे में है जो स्थानीय पुलिस स्टेशन में होती है। फिल्म को निर्देशित किया है अक्षय कुमार और रंजीत एम तिवारी ने। इसके निर्माता हैं वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी। यही फिल्म में अक्षय-वाणी के साथ हैं हुमा कुरैशी और लारा दत्त। यह थिएटर में रिलीज होगी 2 अप्रैल 2021 को।

‘पृथ्वीराज’ में विश्व सुंदरी मानुषी

 

पृथ्वीराज चौहान की बॉयोपिक ‘पृथ्वीराज’ है। इस फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे। मोहम्मद गौरी के निगेटिव रोल मेंं दिखेंगे मानव विज। साथ ही फिल्म से डेब्यू कर रही है विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर। वह संयोगिता की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं सोनू सूद दरबारी कवि और उनके मित्र चंदरबरदाई के रोल में तो आशुतोष राणा कन्नौज के राजा जयचंद की भूमिका में दिखेंगे। इनके अलावा अन्य कलाकार हैं संजय दत्त, निकिता चड्डा, साक्षी तंवर, तारीक अहमद खान, मनोज जोशी और गोविंद पाण्डेय। फिल्म में पृथ्वीराज चौहान की मोहम्मद गौरी से लड़ाई और संयोगिता के साथ उनकी प्रेम कहानी दिखाई जाएगी जिसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है और आदित्य चोपड़ा निर्मित है। संगीतकार हैं शंकर-एहसान-लोय और पटकथा लेखक हैं चंद्रप्रकाश द्विवेदी। रिलीज डेट है 4 नवंबर 2021।

अगली फिल्म अक्षय कुमार ने अपनी बहन अलका को समर्पित करते हुए ‘रक्षा बंधन’ बनाने की घोषणा की है। यह घोषणा उन्होंने पिछले साल रक्षाबंधन के मौके पर की थी। जिसे इस साल 5 नवंबर 2021 को रिलीज की जाएगी। इसके पटकथा लेखक हैं हिमांशु शर्मा और निर्माता-निर्देशक आनंद एल. राय और अक्षय कुमार। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं क्योंकि काफी समय से फैमिली बेस फिल्में नहीं आ रही हैं।

सलमान की ‘राधे : योर मोस्टवांटेड भाई’

बॉलीवुड के भाई जान के नाम से चर्चित सलमान खान की इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है ‘राधेः योर मोस्टवाटेंड भाई’। दर्शक इसका लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 2009 में आई फिल्म ‘वांटेड’ की कहानी को आगे बढ़ाती है। पिछली कहानी में सलमान ने राधे का किरदार निभाया था। इस बार राधे दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है। इस बार सलमान के साथ होंगे दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, मेघा आकाश और गौतम गुलाटी। फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा और संगीतकार हैं हिमेश रेशमिया। इसके निर्माता हैं सलामान खान, सोहेल खान और अतुल अग्निहोत्री। फिल्म रिलीज होगी इस वर्ष ईद पर यानी 12 मई 2021 को।

रील लाइफ जोड़ी का इंतजार खत्म

रियल लाइफ में आलिया-रणवीर की जोड़ी का विश दर्शकों तो अभी तक पूरा नहीं हो पाया लेकिन रील लाइफ जोड़ी का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। हालांकि इसकी रिलीज डेट बहुत लंबी है। यानी साल के आखिर में 24 दिसंबर 2021 को। जी हां हम बात कर रहे हैं इन दोनों की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की। इसे रिलीज तो होना था 24 मई को लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया था तो 4 दिसंबर 2020 का दिन रिलीज के लिए रखा गया। लेकिन कोरोना वायरल के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से इसे अगले साल तक बढ़ा दिया गया। इसे निर्देशित किया है अयान मुखर्जी ने और संगीतकार हैं प्रीतम चक्रवर्ती। निर्माता हैं रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्वा मेहता, नमित मल्होत्रा। पटकथा लिखा है हुसैन दलाल ने।

कपिलदेव की बायोपिक में रणवीर-दीपिका

खिलाड़ियों जीवन पर आधारित बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। वह नाम है 1983 के विश्वकप विजेता टीम और कप्तान कपिल देव। फिल्म का नाम है ‘83’। इसके मुख्य कलाकार यानी कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह और उनकी पत्नी रोमी का रोल कर रही हैं दीपिका पादुकोण। फिल्म की घोषणा के समय से ही चर्चा में है। इसे निर्देशित किया है कबीर खान ने और इसके निर्माता हैं विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, दीपिका पादुकोण और मधु मंटेना। संगीत दिया है जूलियस पैकिअम, प्रीतम चक्रवर्ती ने। पटकथा लिखा है अंशुमन भगत, कैलाश चौधरी, नागार्जुन और कमल हसन ने। इसे पर्दे पर आना तो था अप्रैल 2020 में लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब यह नए साल में 22 जनवरी को रिलीज होगी।

जॉन अब्राहम की ‘सत्येव जयते’

ईद पर हर साल सलमान खान की बड़ी फिल्म रिलीज होती है। इस बार भी ‘वांटेड की कहानी को आगे बढ़ाते हुए आ रहा है ‘राधेः योर मोस्टवाटेंड भाई’। इसके अलावा इस दिन एक और बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ दर्शकों ने खूब पसंद किया था और सराहा भी। अब इसकी शिक्वल ‘सत्यमेव जयते-2’ लेकर आ रहे हैं। इसकी मुख्य भूमिका में जॉन अब्राहम के साथ दिव्या खोसला, मनोज वाजपेयी और नोरा फतेही के अलावा ईशा तलवार और हृषीकेश जोशी हैं। इसके निर्देशक-पटकथा लेखक हैं मिलाप जावेरी। निर्माता हैं भूषण कुमार, निखिल आडवाणी, कृष्णा कुमार।

‘मैदान’ में अजय देवगन

इस साल खेल की पृष्ठभूमि पर कई फिल्में आ रही हैं। इनमें से एक अजय देवगन अभिनीत ‘मैदान’ भी आ रही है। फिल्म में अजय 50-60 के दशक में फुटबॉल कोच और प्रबंधक रहे सैय्यद अब्दुल रहीम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म रहीम की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म में अजय के अलावा प्रियमणि, कीरथि सुरेश, भाव्या राज और गजराज राव हैं। निर्देशक अमित शर्मा और संगीतकार हैं अमित त्रिवेदी, तनिष्क बागची। निर्माता बोनी कपूर, आकाश चावला, अरुणवा जॉय सेनगुप्ता और पटकथा लिखी है अंशुमन भगत, रितेश शाह और साईवेन क्यूड्रास ने। फिल्म में दशहरा पर यानी 15 अक्टूबर को रिलीज होगी।

कभी ‘तख्त’ तो कभी ‘सर्कस’ में रणवीर

रणवीर सिंह की इस साल एक-दो नहीं, बल्कि चार फिल्में रिलीज हो रही हैं। एक तो इसी महीने 22 जनवरी को रिलीज होगी ‘83’। इसके बाद आ रही फिल्म है ‘सर्कस’, ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘तख्त’। ‘सर्कस’ में रणवीर एक कॉमेडियन की भूमिका में नजर आएंगे जिसमें दोहरे किरदार में होंगे। निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी और भूषण कुमार की यह फिल्म शेक्सपियर के प्ले ‘द कॉमेडी ऑफ एरर’ से प्रेरित है। पहले फिल्म का नाम ‘अंगूर’ रखा गया था, बाद में कॉपीराइट के चलते ‘सर्कस’ नाम रखा गया। रणवीर के सह कलाकार होंगी जैकलीन फर्नांडीस, पूजा हेगड़े, जॉनी लीवर और वरुण शर्मा। रिलीज डेट 25 दिसंबर का माना जा रहा है। हालांकि क्रिसमस पर आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ और करण जौहर की ‘तख्त’ आ रही है जिसमें खुद रणवीर सिंह मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसलिए अभी रिलीज डेट फाइनल नहीं है।

बात करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘तख्त’ की करें तो इसमें भी रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ हैं आलिया भट्ट, अनिल कपूर, करीना कपूर खान, जाहन्वी कपूर, भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल। करण जौहर की आगामी फिल्म तख्त को क्रिसमस पर यानी 24 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। ‘तख्त’ एक ऐतिहासिकल ड्रामा मूवी है जो मुगल काल की पृष्ठभूमि पर आधारित है और दो भाइयों औरंगजेब और दारा शिकोह की कहानी को बताती है। अनिल कपूर ने शाहजहां का किरदार निभाया है, जबकि विकी कौशल ने औरंगजेब का और रणवीर सिंह दारा शिकोह की भूमिका में नजर आएंगे। इसे करण जौहर के अलावा निर्देशित कर रहे हैं अपूर्वा मेहता और हीरू यश जौहर। इसकी पटकथा लिखी है सुमित रॉय ने।

रणवीर सिंह की एक और गुजराती अंचल पर सजी-बनी कॉमेडी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ रिलीज होने को तैयार है। हालांकि यह फिल्म पिछले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते रोक दिया गया। फिल्म के निर्देशक-पटकथा लेखक हैं दिव्यांग ठक्कर। इस फिल्म का दर्शक और रणवीर दोनों को रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। इसमें रणवीर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ काम किया है। फिल्म में रणवीर के साथी कलाकार हैं शालिनी पाण्डेय, बोमन ईरानी, रत्ना पाठक शाह और दीक्षा जोशी एवं अन्य। निर्माता आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा।

क्रिसमस का तोहफा ‘लाल सिंह चड्डा’

इंतजार…! इंतजार…! एक साल का और इंतजार। जी हां, हम बात कर रहे हैं आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चढ्ढ़ा’ की। इस फिल्म का आप सबको काफी समय से इंतजार था। अब यह इंतजार खत्म हुई। 25 दिसंबर यानी क्रिसमस पर ‘लाल सिंह चढ्ढ़ा’ रिलीज होगी। इससे पहले यह 25 दिसंबर 2020 को रिलीज होनी थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते डेट बढ़ाई गई। आमिर की साल-दो साल में एक फिल्म आती है लेकिन बड़ी और बड़े बजट की, हर बार एक नए अवतार में। इस में भी आमिर की फिल्म ‘पीके’ की तरह कई लुक सामने आ चुके हैं। हालांकि इसमें वह एक सिख की भूमिका में दिखाई देंगे। ‘लाल सिंह चढ्ढ़ा’ 1994 में आई अमेरिकी फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रीमेक है। जिसमें कम बुद्धि वाला व्यक्ति सेना में शामिल होता है, जहां वह डैन और बुब्बा नाम के व्यक्ति से मिलता है। वह अपने बचपन के प्यार जेनी कर्रान के बारे में सोचना बंद नहीं कर सकता, जिसका जीवन अस्त-व्यस्त है। फिल्म के निर्देशक हैं अद्वैत चंदन और संगीतकार हैं प्रीतम चक्रवर्ती। निर्माता आमिर खान, किरण राव और राधिका चौधरी हैं।

‘कबीर सिंह’ के बाद ‘जर्सी’ में शाहिद

इस साल क्रिकेट की पृष्ठभूमि से जुड़ी तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं जिसमें एक है अभिनेता शाहिर कपूर की। शाहिद फिल्म ‘कबीर सिंह’ के बाद अब आने वाली ‘जर्सी’ में नजर आएंगे। इसमें शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका में होंगे जिसका सपना भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का होता है जो अधूरा रह जाता है। अब वह अपने सपने को पूरा करने के लिए बेटे की इच्छा पूरी करने के वास्ते क्रिकेट की दुनिया में लौटने का फैसला करता है। शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। 2019 में आई एक तेलगु की सुपरहिट फिल्म की हिंदी रीमेक है। इसके निर्देशक-पटकथा लेखक हैं गौतम तिन्ननुरी। निर्माता अल्लू अरविंद और दिल राजू। इसकी रिलीज डेट है 03 मार्च 2021।

दौड़ेगी ‘रश्मि रॉकेट’

स्पोर्टस से संबंधित कई बायोपिक और फिल्में आईं हैं। इस साल भी आने वाली है। इसी कड़ी में एक फिल्म और जुड़ गया है, वह है ‘रश्मि रॉकेट’। इसकी मुख्य भूमिका में हैं अभिनेत्री तापसी पन्नू। हालांकि तापसी इससे पहले भी स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्में कर चुकी हैं ‘सूरमा’ और ‘सांड की आंख’। ‘रश्मि रॉकेट’ भी गुजरात की एक एथलीट के जीवन पर आधारित है। फिल्म की पहली झलक में तापसी बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रही हैं। तापसी रेसिंग ट्रेक पर भागती हुई नजर आ रही हैं। वहीं उनके गले पर टैटू बने हैं। उनके लुक को एक ब्लैक चोकर, नोज पिन और स्टड से एक्सेसराइज किया गया है। तेज दौड़ने की की वजह से उन्हें रश्मि रॉकेट के नाम से बुलाया जाता है। तापसी के अलावा फिल्म में प्रियांशु पैन्युली, अभिषेक बनर्जी और विक्की कादियान नजर आएंगे। जिसका निर्देशन आकर्ष खुराना कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता हैं रोनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंढडिया। पटकथा लेखक हैं नंधा पेरियासामी। फिल्म इसी अगस्त 2021 में रिलीज होगी।

साइना और सानिया पर बायोपिक

अब अगली बारी है बैडमिंटन खिलाड़ियों पर बायोपिक की। जी हां, खेल पर आधारित अगली फिल्म आ रही है बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल के जीवन पर आधारित बायोपिक ‘साइना’। हालांकि बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया मिर्जा पर भी बायोपिक आने वाली है इसके राइट्स ले चुके हैं रोनी स्क्रूवाला। फिल्म की मुख्य भूमिका यानी साइना नेहवाल के किरदार में नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा जो टाइटिलर की भूमिका निभाएंगी। फिल्म में साइना के पिता की भूमिका में नजर आएंगे परेश रावल (हरवीर सिंह नेहवाल)। साइना के कोच की भूमिका में नजर आएंगे मानव कौल (पुल्लेला गोपीचंद)। अलावा श्रद्धा कपूर और अंकुल विकल। आना तो फिल्म को मार्च 2020 में था, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते अर्श से फर्श पर चली गई और फिल्म का काम रुक गया। ‘साइना’ को अमोल गुप्ते निर्देशित कर रहे हैं। टी-सीरीज के बैनर तले बनने वाली भूषण कुमार द्वारा निर्मित है जिसके पटकथा लेखक हैं निरंजन आयंगर और संगीतकार अमाल मल्लिक। अब यह 3 अक्टूबर 2021 में को रिलीज होगी।

‘सरदार उधम सिंह’ होंगे विक्की कौशल

इस साल बायोपिक की झड़ी लगी है। एक के बाद एक बायोपिक। अगली बायोपिक है क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी ‘सरदार उधम सिंह’ की। ये वही उधम सिंह हैं जिन्होंने 1919 में जलियांवाला बाग कांड के दोषी से बदला लेने के लिए लंदन तक जा पहुंचे। फिल्म में उधम सिह के किरदार में विक्की कौशल दिखाई देंगे। साथ में नजर आएंगे बनिता संधू, स्टीफन होगन, जैकी श्राफ और मनीषा कोइराला। फिल्म के निर्देशक हैं सूजीत सरकार और रॉनी लाहिरी, शील कुमार। संगीतकार हैं अजय-अतुल। पटकथा लेखक हैं रितेश शाह और शुभेंदु भट्टाचार्य। फिल्म रिलीज होगी इसी महीने की 15 जनवरी 2021 को।

‘गंगूबाई कठियाबाड़ी’ बनी आलिया

हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर आधारित बन रही फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने पिछले साल खूब सुर्खियां बटोरी हैं। गंगूबाई कोई और नहीं, बल्कि मुंबई के हीरामंडी में कोठा चलाने वाली गंगूबाई कठियावाड़ी है। इसके अलावा देश कई शहरों में कोठे की फ्रेंचाइजी खोलने वाली पहली महिला थी। लोगों में गंगूबाई का इतना दबदबा था कि कोई भी उससे पंगा नहीं लेना चाहता था। फिल्म की मुख्य भूमिका में आलिया भट्ट हैं। इसके निर्माता-निर्देशक हैं संजय लीला भंसाली और पटकथा लेखक उत्कर्षनी वशिष्ठ। फिल्म में आलिया के अलावा अजय देवगन, विजय राज, सीमा पाहवा, बलदेव त्रेहन, पार्थ समथान, शांतनु महेश्वरी, इमरान हाशमी और तारीक अहमद खान। बड़े पर्दे पर 11 फरवरी 2021 को रिलीज होगी। इससे पहले यह सितंबर 2020 में रिलीज होनी थी लेकिन लॉकडाउन के चलते डेट आगे बढ़ाई गई।

‘अनटाइटल्ड’ की चर्चा जोरों पर

कॉम्प्लेक्स ह्यूमन रिलेशनशिप पर आधारित आ रही ‘अनटाइटल्ड’ की चर्चा भी जोरों पर है। फिल्म की मुख्य भूमिका में है अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पाण्डे और धैर्य कारवा भी नजर आएंगे। फिल्म में दीपिका 30 वर्षीय तीन बच्चों की मां का रोल करेंगी जिसमें बेटे के किरदार में नजर आएंगे 25 वर्षीय सिद्धांत चतुर्वेदी और 18 वर्षीय अनन्या पाण्डे। शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी। इसके पटकथा लेखक सुमित राय और निर्माता करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन।

You may also like

MERA DDDD DDD DD