अक्षय कुमार दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हुए है’| अक्षय कुमार भारत के ऐसे इकलौते सेलेब्रिटी बने है जो एक साल में सबसे ज्यादा पैसे कमाता है| 2019 में अक्षय कुमार का हाईएस्ट पेड सेलेब्रिटी लिस्ट में 33वां नंबर है। अक्षय कुमार एक साल में (444 करोड़ रुपए) की कमाई कर लेते है’|
अक्षय कहते है “में अपनी मेहनत और लगन से पैसे कमाता हूँ मैं एक-एक पैसे के लिए बहुत कड़ी मेहनत करता हूँ| पैसा आसानी से नहीं कमाए जाते है| पैसे कमाने के लिए मैंने अपना खून-पसीना बहाया है इसलिए हां, ये मेरे लिए मायने रखता है। लकिन सीरियस बात करूं तो पैसा मेरे लिए मायने रखता है लेकिन कुछ हद तक पैसे से ज्यादा मुझे लोगो का मेरे प्रति प्यार ज्यादा अच्छा लगता है| क्योकि आज में जो कुछ भी हु सिर्फ और सिर्फ मेरे चाहने वालो की वजहा से हूँ|”
अक्षय कुमार की अगली आने वाली फिल्म “मिशन मंगला” 15 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म मंगल ग्रह पर आधारित है| फिल्म में अक्षय कुमार के साथ देखेंगे एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा विद्या बालन, , तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी और शरमन जोशी मुख्य भूमिका में आएंगे नज़र