बॉलीवुड के किंग पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म आनंद एल राय के निर्देशन में ‘जीरो’ आई थी। लंबे समये से उसके फैन्स शाहरुख खान की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अकसर फैन्स ट्विटर पर उनके अगले प्रोजेक्ट की एनाउंसमेंट को लेकर मांग भी करते हैं।
यह खबर आ रही है कि शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में जल्द नजर आएंगे। यह सामाज पर आधारित कॉमेडी फिल्म होगी जिसका कहानी अप्रवास पर आधारित होगी। फिल्म में किंग खान पंजाब युवक की भूमिका में होंगे।
दरअसल, मुंबई मिरर के रिपोर्ट में शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2020 से फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी पर कोरोना संकट के कारण फिल्म का शेड्यूल बदलना पड़ गया। अब फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर आवाजाही पर लगे प्रतिबंध को हटने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे वह अंतरराष्ट्रीय लोकेशन पर फिल्म का नया शेड्यूल बना सकें.
कुछ महीने पहले शाहरुख खान ने अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा था, “इस बार, मैं ऐसा महसूस नहीं कर रहा कि मुझे यह करना है। मुझे लगता है इस समय, मैं फिल्में देखने के लिए, अच्छी स्क्रिप्ट और किताबें पढ़ने के लिए समय निकालूं। मेरे बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। सुहाना फिलहाल कॉलेज में है। आर्यन भी जल्द ही अपना कॉलेज पास करने वाला है। मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहता हूं। मैं तभी एक्टिंग करूंता हूं, जब मेरे दिल से आवाज आती है। लेकिन इस बार मैं ऐसा करने के लिए महसूस नहीं कर पा रहा हूं। कई सारे लोग मुझे कहानियां सुना रहे हैं, मैंने 15-20 कहानियां सुनी हैं, जिनमें से मुझे 2, 3 पसंद भी आई हैं। लेकिन मैंने अभी तक यह निर्णय नहीं लिया है कि मुझे कौन-सी फिल्म करनी है।”