[gtranslate]
entertainment

कार्तिक का बढ़ता क्रेज

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था। इस बीच उनकी फिल्म ‘फ्रेडी’ रिलीज हुई है। 2021 में आई फिल्म ‘धमाका’ की तरह ही ‘फ्रेडी’ का क्रेज उनके प्रशंसकों में देखने को मिल रहा है

सिनेमा जगत में कार्तिक आर्यन की गिनती युवा अभिनेताओं में की जाती है लेकिन एकि्ंटग के मुकाबले में वे बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेताओं में शामिल हैं। आर्यन ने अपने करियर की शुरुआत ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म से की। इसके बाद उन्होंने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लव आज कल’, ‘लुका छुपी’, ‘भूल- भुलैया’ जैसी मनोरंजक फिल्मों में काम किया। मगर ‘भूल- भुलैया-2’ की सफलता के बाद मानो कार्तिक की किस्मत ही चमक गई। कार्तिक के हाथ एक के बाद एक प्रोजेक्ट लग रहे हैं। उनमें से एक फिल्म है ‘फ्रेडी, जो बीते हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दरअसल, कोरोनाकाल के बाद से ही सिनेमा जगत की हालत खस्ता चल रही है। एक लंबे समय तक लॉकडाउन के कारण सिनेमा घरों के बंद रहने के बाद लोगों तक मनोरंजन पहुंचाने का काम ओटीटी प्लेटफॉर्म ने किया है और अभी भी ओटीटी पर काफी फिल्में लॉन्च की जा रही हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिल रहा है।

‘फ्रेडी’ की कहानी
फ्रेडी फिल्म की कहानी एक पारसी डॉक्टर से होती है। जिसका नाम ‘फ्रेडी जिनवाला’ (कार्तिक आर्यन) है। फ्रेडी के बचपन में हुए एक हादसे की वजह से वह बेहद शांत, खामोश रहने वाला, और भोला-भाला व्यक्ति होता है। क्योंकि वह लोगों से कम घुलता-मिलता है इसलिए वह समाज के नजरिये में एक अजीब ख्याल रखने वाला व्यक्ति बन जाता है। उसकी पुअर पर्सनालिटी के कारण लोग उससे मिलना और बात करना पसंद नहीं करते हैं। इसी कारण से वह उम्र में बड़ा होने के बावजूद भी शादी नहीं कर पाता है। शादी करने की चाह उसे दिन-रात परेशान करने लगती है। वह मेट्रीमोनियल साइट्स पर अपनी आईडी बनाता है, जिस पर लड़कियों के जवाब तो नहीं आते लेकिन उसके पास मौजूद लोग उसकी आईडी पर मैसेज कर उसे परेशान करते हैं और उसका मजाक बनाते हैं। बार-बार इस तरह के हादसों के कारण वह खुद को दुनिया की नजरों में मजाक समझने लगता है।

डॉक्टर जिनवाला अपनी पारसी आंटी के साथ एक शादी अटेंड करता है तब उसकी नजर एक लड़की पर पड़ती है जिसका नाम होता है ‘कायनाज ईरानी’ (अलाया एफ) और पहली ही नजर में उसे कायनाज से प्यार हो जाता है। लेकिन कायनाज शादीशुदा होती है, क्योंकि डॉक्टर जिनवाला एक डेंटिस्ट हैं इसलिए कायनाज उनसे अपना इलाज कराती है जिस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगती हैं और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। कायनाज क्योंकि शादीशुदा होती है और उसका पति रुस्तम उसके साथ बहुत मार पीट करता है इसलिए डॉक्टर जिनवाला रुस्तम को एक दिन गाड़ी से कुचल कर मार देता है और कुछ दिन के लिए शहर छोड़ कर अपने फार्महाउस चला जाता है।

फार्महाउस से आने के बाद कायनाज को वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मजे करते देख समझ जाता है कि कायनाज ने उसको धोखा दिया है। कायनाज और उसका ब्वाॉयफ्रेंड रेमंड मिलकर डॉक्टर जिनवाला को सबके सामने जलील करते हैं और उसके साथ बहुत मारपीट करते हैं जिसके बाद वह उन दोनों से बदला लेता है और एक मास्टर माइंड की तरह सब कुछ हैंडल करता है जो वाकई देखने वाला मंजर होता है कि किस तरह के शांत स्वभाव का व्यक्ति इतनी सफाई से उनके साथ बदला लेता है और उन दोनों को उन्हीं के जाल में फंसाकर सफाई से दोनों के दांत निकाल कर मौत के घाट उतार देता है।

‘फ्रेडी’ फिल्म में भोले-भाले इंसान से एक सीरियल किलर बनने तक का सफर काफी रोमांचक है। जो आपको एक नया अनुभव देता है और दूसरी फिल्मों से काफी अलग बनाता है। फिल्म का यह कॉन्सेप्ट दर्शकों को आखिरी तक बांध कर रखता है। कार्तिक और अलाया की एकि्ंटग ने इस फिल्म की कहानी को एक अलग ही मोड़ दिया है। इस फिल्म को मनोरंजन का फुल पैकेट कहा जा सकता है।

‘फ्रेडी’ की ‘आईएमडीबी’ रेटिंग

कार्तिक की फिल्म ‘फ्रेडी’ को सिर्फ क्रिटिक्स की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है, बल्कि क्रिटिक्स को भी बेहद पसंद आई है। कार्तिक की इस परफॉर्मेंस ने सबको सरप्राइज दिया है। फिल्म
को ‘आईएमडीबी’ में 8 .2 रेटिंग मिली है। फ्रेडी को अभी तक कुल 9247 वोट्स मिल चुके हैं। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग से साफ है कि फ्रेडी ने दर्शकों के दिल में जादू कर दिया है। ‘आईएमडीबी’ एक काफी फेमस अंतरराष्ट्रीय मूवीज रेटिंग वेबसाइट है, जिसमें मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शो को रेटिंग दी जाती है।

गौरतलब है कि कोरोनाकाल के बाद से ही सिनेमा जगत की हालत खस्ता चल रही है। एक लंबे समय तक लॉकडाउन के कारण सिनेमाघरों के बंद रहने के बाद लोगों तक मनोरंजन पहुंचाने का काम ओटीटी प्लेटफॉर्म ने किया है और आज तक भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी फिल्में लॉन्च की जा रही हैं, और ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिल रहा है। इन्हीं ओटीटी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हुए ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर कार्तिक आर्यन की ‘फ्रेडी’ फिल्म को लॉन्च किया गया है। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा 8.2/10 की रेटिंग दी गई है।

काफी समय से लोग बॉलीवुड की फिल्मों को पसंद नहीं कर रहे थे, कुछ सिनेमा आलोचकों का कहना है कि ‘हिंदी सिनेमा में दिन-प्रतिदिन डाउन होने के पीछे हिंदी सिनेमा की स्टोरी है। वह दर्शकों को उस तरह की कहानियां और अदाकारी नहीं दे पा रहे हैं जिनकी जनता उम्मीद कर रही है। यह कारण बेहद महत्वपूर्ण होता है कि हमें पब्लिक की डिमांड के अनुसार की अपनी फिल्मों को बनाना चाहिए, यदि ऐसा नहीं करते हैं तो जनता की उम्मीदें हमसे टूटने लगती हैं और वह मनोरंजन के अलग स्थान तलाशने लगता है। यही कारण है कि दर्शक हिंदी सिनेमा को छोड़ साउथ सिनेमा की तरफ मुड़ने लगे हैं। लेकिन कुछ फिल्मों ने जनता की उम्मीदों को मद्देनजर रखते हुए काम किया है और खूब तारीफें बटोरी हैं जिनमें से एक ‘फ्रेडी’ भी है।’

You may also like

MERA DDDD DDD DD