[gtranslate]
entertainment

कार्तिक-सारा की ‘लव आज कल 2’ का ट्रेलर लॉन्च, अब तक 10 लाख लोगों ने देखा

कार्तिक-सारा की 'लव आज कल 2' का ट्रेलर लॉन्च, अब तक 10 लाख लोगों ने देखा

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म ‘लव आज कल 2’ का गुरुवार को ट्रेलर लॉन्च हो गया। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। अब तक इसे 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब एक रिपोर्टर ने कार्तिक से पूछा कि सारा के साथ ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग के लिए रणवीर सिंह को आप कितना क्रेडिट देंगे तो उन्होंने थोड़ा शर्माते हुए कहा, “रणवीर ने बहुत अच्छे से दोस्ती करवाई थी। वह काफी ओपन विचारों वाले व्यक्ति हैं। मुझे याद है कि मेरे और सारा के कई मीम इंटरनेट पर वायरल होने लगे थे। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत खुशी हुई कि रणवीर ने हमउम्र से मेरी दोस्ती करवाई और फिर हमें ‘लव आज कल’ में काम करने का मौका मिला।”

कार्तिक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि रणवीर सिंह ने इस जोड़ी को बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस बात पर फिल्म के निर्देशक इम्तेयाज अली ने चुटकी लेते हुए कहा, “आप ऐसे समझ लीजिए कि जो कुछ भी है, सब रणवीर की वजह से है।” सारा ने ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में कहा था कि उनका कार्तिक आर्यन पर क्रश है।

कार्तिक-सारा की 'लव आज कल 2' का ट्रेलर लॉन्च, अब तक 10 लाख लोगों ने देखा

सारा संग डेट करने के बारे में जब कार्तिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं क्या बोलूं? मैं बहुत शर्मीला इंसान हूं। लेकिन सच यह है कि सारा मेरी उसी दिन से क्रश बन गई थीं जब उन्होंने टीवी पर मेरा नाम लिया था, आपके सवाल में मैं बस इतना कहूंगा कि तू हां कर या ना कर तू है मेरी सारा।”

इसके बाद रणवीर ने मस्ती के मूड में सारा और आर्यन का परिचय करवाया था। उन्होंन कहा था कि मेरी शादी हो गई है, अब मैं दूसरों की जोड़ी बनाऊंगा। उसके कुछ ही समय बाद कार्तिक और सारा ने अपनी ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग के लिए हेडलाइन बटोरनी शुरू कर दी थी। उनके डेटिंग की खबरें इंटरनेट पर चारों ओर वायरल हो रही थीं। अब देखना है कि रणवीर सिंह की बनाई जोड़ी क्या कमाल कर पाती है, रणवीर की बनाई ऑफ स्क्रीन जोड़ी ऑन स्क्रीन में क्या जलवा बिखेरती है।

कार्तिक-सारा की 'लव आज कल 2' का ट्रेलर लॉन्च, अब तक 10 लाख लोगों ने देखा

बताया जा रहा है कि फिल्म में सारा बोल्ड अंदाज में नजर आने वाली हैं। जैसा कि ट्रेलर भी देखने को मिल रहा है। ट्रेलर पूरे तीन मिनट का है। सारा और कार्तिक इसमें कमाल की केमिस्ट्री में दिख रहे हैं। सारा फिल्म एक करिअर एंबिशियस गर्ल का किरदार निभा रही हैं और कार्तिक दो किरदार में नजर आ रहे हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में ऋषि कपूर और आरुषी शर्मा भी मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म वैलेनटाइन डे के दिन 14 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD