लॉकडाउन खुलने के बाद हिंदी फिल्मों की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है। ऐसे में नई फिल्मों को लेकर भी अपडेट आने शुरु हो चुके है। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नोंडीज का अगला साल काफी बिजी रहने वाला है। क्योंकि जैकलीन के हाथ तीन बड़े बजट वाली फिल्में हाथ लगी है। भूत पुलिस, किक 2 और सर्कस में जैकलीन दिखाई देगी। तीनों ही काफी बड़े बजट वाली फिल्में है और सभी में बड़े सुपस्टार शामिल है। भूत पुलिस में जैकलीन सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और यामी गौतम के साथ नजर आएंगी। फिल्म हॉरर कमेडी है, इस फिल्म को पवन कृपलानी डायरेक्ट कर रहे है।
किक 2 में वह सलमान खान के ऑपोजिट नजर आएंगी। इससे पहले किक में भी जैकलीन सलमान के साथ नजर आई थी। फिल्म को सुरेंद्र रेड्डी डायरेक्ट करेंगे और साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस करेंगे। वहीं तीसरी फिल्म सर्कस में जैकलीन रणबीर सिंह के साथ दिखेगी। सर्कस को रोहित शेट्टी डायरेक्ट करेंगे, इस फिल्म में रणबीर डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म विलियम शेक्सपीयर के कॉमेडी नाटक पर आधारित है।
तीन फिल्म वो भी बड़े बजट वाली मिलने के बाद जैकलीन ने मीडिया को बताया कि ”मैं काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं। हर फिल्म का जॉनर एक-दूसरे से बहुत अलग है और ये कुछ ऐसा है जो मैं अपनी बकेट लिस्ट से टिक ऑफ करना चाहती थी। मेरे किरदारों की बहुत अलग डिमांड है यह सुपर थ्रिलिंग होने वाला है”। जैकलीन पहली बार रणबीर के साथ काम कर रही है। हालांकि सलमान और सैफ अली खान के के साथ वह पहले काम कर चुकी है। अपने ऑपोजिट स्टार्स के बारें में बात करते हुए
उन्होंने कहा कि ”ऐसे सह-कलाकार जिनके साथ मैंने पहले काम करना बहुत एन्जॉय किया है, वो सलमान और सैफ हैं। मैं पहली बार रोहित शेट्टी और रणवीर के साथ काम करने जा रही हूं, वो सभी टैलेंट के पावरहाउस हैं और उनके साथ शूटिंग करने में बहुत मज़ा आएगा”।