एक कलाकार की रील और रीयल लाइफ में काफी अंतर होता है। कैमरे के सामने उसकी दुनिया अलग ही होती है। वह खुद को पूरी तरह से अपने किरदार में उतार लेने की कोशिश करता है ताकि वो जिस किरदार को निभा रहा है उसमें वास्तविकता आ सके और लोग उससे जुड़ सके। इसके लिए वह हर सम्भव प्रयास करता है लेकिन कई बार ऐसे दृश्य भी होते हैं जिनमें जान डालने के लिए अभिनेता और निर्देशक नए प्रयोग करने तक से नहीं हिचकिचाते
अभिनेता की कैमरे के सामने की दुनिया अलग होती है। वह कैमरे के सामने खुद को पूरी तरह से अपने किरदार में उतार लेने की कोशिश करता है ताकि वो जिस किरदार को निभा रहा है उसमें वास्तविकता आ सके और लोग उससे जुड़ सके। इसके लिए वह अथक प्रयास करता है लेकिन कई बार सीन होते हैं जिसको निभाने में वो वास्तविकता नहीं आ पाती इसके लिए वो कई तरह की चीजें इस्तेमाल करता है जिससे उस किरदार में खुद को ढाल सके। ऐसे ही फिल्म के कुछ सीन और उन अभिनेताओं के बारे में चर्चा करेंगे जिसने अपने आप को उस किरदार में डालने के लिए शराब का सेवन किया।
आमिर खान: बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने एक गाने को रियलिस्टिक बनाने के लिए शराब का सेवन किया था। यह गाना 1996 में आई फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ का था। इस फिल्म ने रीलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका किया था। आमिर खान और करिश्मा कपूर की साथ में यह पहली फिल्म थी, इस फिल्म के सारे गाने सुपरहिट रहे। उसमें से एक गाना ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ में उन्हें नशे में दिखना था इसके लिए उन्होंने शूटिंग से पहले वोदका की पूरी बोतल पी ली थी जिससे इस गाने को रियलिस्टिक बनाया जा सके। हालांकि बताया जाता है कि जब उन्होंने यह गाना देखा तो वे अपनी अदाकारी से खुश नहीं हुए थे। उनका यह गाना आज भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है।
राजकुमार राव: राजकुमार राव बॉलीवुड में अपनी नेचुरल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। ‘सिटीलाइट्स’, ‘मेरी शादी में जरूर आना’, ‘स्त्री’ और ‘स्त्री-2’ उनकी हिट फिल्मों में शामिल हैं।
राजकुमार राव रियल लाइफ में शराब का सेवन नहीं करते लेकिन फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ के एक दृश्य को दमदार बनाने के लिए सच में शराब का सेवन किया था। उस सीन की अदाकारी के लिए खूब सराहना भी मिली थी। इस फिल्म के लिए राजकुमार राव को बेस्ट अभिनय का नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। फिल्म की कहानी राजस्थान के एक ट्रेडर की है, जो अपनी पत्नी और बच्चे के सुनहरे भविष्य की कामना लेकर मुम्बई आता है। मुम्बई जैसे बड़े शहर में किन बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इस फिल्म में दिखाया गया है।
शाहरुख खान: किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया था कि ‘देवदास’ फिल्म में एक विशेष सीन करने के लिए उन्होंने शराब पी थी। उन्होंने कहा ‘मैंने उस एक हारे हुए आदमी को प्ले किया है, जिसके पास प्यार के लिए अपने कारण थे… मैं चाहता था कि वह असली हो …मैंने सेट पर थोड़ी शराब पी थी और रोल को प्ले किया था लेकिन में इस फिल्म के अभिनय में इतना खो गया था कि मैंने फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद शराब पीना शुरू कर दिया जिससे छुटकारा पाना मेरे लिए मुश्किल का दौर था।’
विक्की कौशल: विक्की कौशल किसी नाम के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं लेकिन एक फिल्म का
किरदार निभाने के लिए उन्हें शराब का सेवन करना पड़ा था। इस बात का उन्होंने एक साक्षात्कार में खुलासा किया था कि ‘संजू’ फिल्म के एक सीन की शूटिंग के लिए वो शराब पीकर शूटिंग के लिए चले गए थे। सीन नाइट का था लेकिन शूटिंग दिन में हुई थी उससे सीन को अच्छा बनाने के लिए इडली-सांभर के साथ शराब का सेवन भी किया था। परेश रावल के साथ ड्रिंक वाला सीन को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा भी गया था।
रणवीर सिंह: अभिनेता रणवीर सिंह भी अपने अभिनय को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए प्रयोग करते रहते हैं। वह चाहे ठग की भूमिका निभाएं या शराब में धुत आशिक का रोल प्ले करें। वो अपने हर किरदार में पर्दे पर जान डालने का काम करते हैं। ऐसा ही कुछ करने के लिए रणवीर सिंह ने फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम लीला’ में एक इमोशनल सीन के लिए शराब पी थी। इस सीन को वे दीपिका के साथ कर नहीं पा रहे थे इसके लिए उन्होंने शराब का सहारा लिया था।