बॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकार जगदीप का कल बुधवार को 81 साल की उम्र में निधन हो गया और आज उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। बॉलीवुड के सभी कलाकार सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
इसी बीच कल से जगदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनका यह आखिरी वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो में उनकी जिंदादिली साफतौर पर देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनके आखिरी जन्मदिन का है। उनके बेटे जावेद जाफरी ने इसे शेयर किया था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जगदीप कह रहे हैं, “आप लोगों ने मुझे विश किया। सबका शुक्रिया। ट्विटर पर किया कि फेसबुक पर, देखा सुना मैंने। बहुत बहुत धन्यवाद। या तो दीवाना हंसे या वो जिसे तौफीक दे, वरना इस दुनिया में आकर मुस्कुराता कौन है। मैं मुस्कुराहट हूं। जगदीप हूं। आओ हंसते-हंसते और जाओ हंसते हंसते।”
तब जावेद जाफरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, “मेरे पिता सोशल मीडिया पर नहीं हैं तो उन्होंने अपने उन सभी प्यारे फैन्स के लिए एक मैसेज भेजा है, जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।”
As my respected father #Jagdeep, is not on social media he sends a mesaage to thank all the loving fans who wished him on his birthday today pic.twitter.com/K4mEW3Xz30
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) March 29, 2018
बता दें कि जगदीप ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। फिल्म ‘पुराना मंदिर’ में मच्छर के किरदार और ‘अंदाज अपना अपना’ में सलमान खान के पिता के रोल में उन्होंने दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया था। उन्होंने एक फिल्म का भी निर्देशन किया था जिसका नाम ‘सूरमा भोपाली’ था। इस फिल्म में लीड किरदार उन्होंने खुद निभाया था।
उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1951 में की थी। बी आर चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अफसाना’ से फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किए थे।
इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किए। जिनमें गुरू दत्त की ‘आर पार’, बिमल रॉय की ‘दो बीघा जमीन’ जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘फिर वही रात’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘लैला मजनू’, ‘खिलौना’, ‘आइना’, ‘सुरक्षा’, ‘पुराना मंदिर’, ‘शहंशाह’, ‘चाइना गेट’, ‘कहीं प्यार ना हो जाए’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ जैसी फिल्मों में काम किया था।