साल 2020 पूरी दुनिया के लिए खतरनाक रहा। कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया। हर समय चलने फिरने वाला इंसान एक महामारी के कारण घरों में कैद हो गया। 2020 में कई दिग्गज हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा। भारत में भी कोरोना का कहर खूब बरप रहा है। लाखों लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोने पड़े। कई हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने सदा के लिए साथ छोड़ दिया। कोरोना का कहर फिल्मों पर भी बरसा, कोरोना के कारण फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगी, और सिनेमाघर भी बंद रहे। कोरोनाकाल में लोगों को इंटरटेनमेंट का डोज देने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का दौर चला। दौर ऐसा चला कि बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेताओं की फिल्में जो सिनेमाघरों में रिलीज होती थी और दर्शको फिल्म देखने के लिए उत्सुक रहते थे, अब उन्हें वहीं फिल्में घर बैठे मिलने लगी। नेटफिलिक्स, अमेजॉन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार पर अब ज्यादातर फिल्में रिलीज हो रही है। आज का दौर ओटीटी प्लेटफॉर्म का दौर है। जहां हम घर बैठे अपनी मनपसंद फिल्म को देख सकते है, इसके लिए हमे कहीं जाने की जरुरत नहीं बस किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप लेनी है और अपनी मनपसंद फिल्म घर बैठे देख सकते हैं। आईये जानते हैं 2020 में किन फिल्मों और वेब शो को भारतीयों ने सबसे ज्यादा बार सर्च किया।
फिल्म
1. दिल बेचारा
दिल बेचारा को कास्टिंग डायरेक्टर से डायरेक्टर बने मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया था। यह दिगंवत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिलीज हुई थी। इस फिल्म में संजना साघी उनके आपोजिट थी। फिल्म को सबसे ज्यादा बार गूगल पर सर्च किया गया है। फिल्म 14 जून 2020 को अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम हुई थी।
2. सोसराय पोत्रू
सोसराय पोत्रू एक 2020 भारतीय तमिल भाषा की फिल्म है जिसका निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है। पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी और COVID 19 महामारी के कारण फिल्म की रिलीज डेट को कई बार स्थगित किया गया था। 12 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो के जरिए डिजिटल रिलीज हुई थी।
3. तानाजी द अनसंग वारियर
साल 2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर थी। फिल्म में अजय देवगन और काजोल ने एक साथ अभिनय किया। काजल और अजय काफी लंबे समय के बाद एक साथ दिखाई दिए थे। हाई लेवल सिनेमेटोग्राफी, परफॉर्मेंस और प्लॉट ने दर्शकों को हैरान कर दिया था। इस फिल्म को 68 वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में दिखाई जाने वाली सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म में से एक के रूप में चुना गया था।
4. शकुंतला देवी और गुंजन सक्सेना
ये दोनों फिल्में भारतीय महिलाओं पर आधारित हैं जिन्होंने अपने जीवन में असंभव चीजें करने के लिए खुद को चुनौती दी थी। दोनों फिल्में कोविड़-19 महामारी के कारण अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स पर डिजिटल रूप से रिलीज की गई। शकुंतला देवी एक भारतीय महिला मैथमेटिक्स की कहानी पर आधारित थी। जिसे ह्यूमन कम्प्यूंटर कहा जाता है। फिल्म में विद्या बालन ने श्ंकुतला देवी के किरदार को निभाया था, तो वहीं उनकी बेटी के किरदार में सान्या मल्होत्रा नजर आई थी। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित और फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा निर्मित, यह फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस साल अगस्त में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक फ्लाइंग ऑफिसर गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है, जो 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला बनी थीं।
फिल्मों के अलावा आजकल वेब सीरिज का दौर भी खूब फल-फूल रहा है। सच्ची, काल्पनिक घटनाओं पर आधारित कई ऐसी वेब सीरिज 2020 में स्ट्रीम हुई जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।
वेबसीरिज
1. मनी हेस्ट
इस शो को स्पेन के निर्देशक और प्रोडूसर एलेक्स पिना ने बनाया है, और यह उनका अब तक का सबसे कामयाब स्पेनिश टीवी शो है। शो की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है, इस शो में आपको थ्रिल, ड्रामा, सस्पेंस, क्राइम, रोमांस और कॉमेडी भी देखने को मिलेगी, इसमें वो सारी चीज़े है, जो हर कोई एक वेब सीरीज से उम्मीद करता हैं। कहानी कुछ बैंक चोरो की है, जो एक ऐसी चोरी अंजाम देना चाहते है, जिससे चोरो की दुनिया में उनकी एक अलग पहचान बन सके। इस अलग पहचान बनाने की चाहत में वे मर मिटने तक को तैयार रहते हैं।
2. स्कैम 1992: हर्षद मेहता की कहानी
तेजतर्रार कहानी के साथ, प्रदर्शन और सबसे महत्वपूर्ण शीर्षक गीत ने भारत में सोशल मीडिया पर रुझान और चर्चा पैदा की। यह घोटाला 1992 मुंबई शेयर बाजार में हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित है। 8 अक्टूबर को सोनी लिव पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज ने अपनी अच्छी स्क्रिप्ट, डायलाग्स के चलते गूगल पर सबसे ज्यादा खोजी जानें वाली वेब सीरीज में शुमार हो गई। सिर्फ 2 महीने में यह साल की दूसरी शीर्ष खोजा वेब श्रृंखला बन जाता है। इस वेब सीरिज को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया और प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता के किरदार को बखूबी निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई।
3. बिग बॉस 14
कलर्स टीवी पर भारत के बिग बॉस टीवी शो ने इस साल अपने 14वें सीजन का प्रीमियर टीवी सेलिब्रिटीज और शो के पुराने प्रतियोगियों के साथ किया। बिग बॉस हमेशा से ही सलमान खान होस्टिंग और विवादों वाले प्रतियोगियों के साथ पॉपुलर शो में से एक रहा है। अपने विवादों और सलमान की पापुलरटी के कारण यह शो गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टीवी शो बना।
4. पाताल लोक और मिर्जापुर सीजन-2
इन दोनों वेबसीरीज ने अपनी अच्छी स्टारकास्ट और स्क्रिप्ट के चलते दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी। दोनों वेबसीरीज के सोशल मीडिया पर खूब मिम्स चले। दोनों वेब सीरीज को आलोचकों और ओटीटी अवॉर्ड्स ने भी अच्छी समीक्षाएं मिलीं । शीर्ष वर्ग के प्रदर्शन, प्लॉट और अतिरिक्त देसी स्वाद ने दर्शकों को आकर्षित किया। इसके अलावा सेक्स एजुकेशन, डार्क, बंदिश डाकुओं और स्पेशल ऑप्स भारत में टॉप सर्च किए गए वेब शोज में से एक थे ।