फैशन के इस दौर में पूरी दुनिया कथित मॉडर्निटी की ओर बढ़ती जा रही है। मॉडर्निटी के चलते हमारे रहन-सहन, चलने-फिरने, खाने-पीने तथा पहनने-ओढ़ने के भी तौर-तरीके बदलते जा रहे हैं। इस बदलती दुनिया में फैशन के नाम पर रोज कुछ न कुछ नया जुड़ता जा रहा है। विदेशी कल्चर को तेजी से अपनाया जा रहा है। जिसका बड़ा श्रेय फिल्म इंडस्ट्री को जाता है। ग्लोबलाइजेशन के दौर में विश्व एक ग्लोबल गांव बन चुका है। यही कारण है कि पश्चिमी देशों के सिनेमा में शुरू होने वाला ट्रेंड तेज गति से बॉलीवुड में छा रहा है। क्योंकि हॉलीवुड विश्वभर के सिनेमा को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। इसी कारण यहां से शुरू होने वाले नए-नए ट्रेंड पूरे विश्व को इफेक्ट करते हैं।
सबसे पहले हॉलीवुड से ही ट्रेंड की शुरुआत होती है चाहे वह ट्रेंड, डीप नेक हो, बैकलेस हो, ब्रालेस हो या फिर इन दिनों प्रचलन में आया टॉपलेस ट्रेंड। इन सभी ट्रेंड की शुरुआत हॉलीवुड अभिनेत्रियों, पॉप स्टार्स, सिंगर्स जैसे-लेडी गागा, निक्की मिनाज, रिहाना, दुआ लिपा जेनिफर लोपेज, सेलेना गोमेज द्वारा भी किया जाता रहा है। हॉलीवुड से निकल कर यह ट्रेंड बॉलीवुड में दस्तक देते हैं। बॉलीवुड में शुरू होने वाले सभी ट्रेंड को अदाकाराएं हॉलीवुड से इंस्पायर होकर शुरू करती हैं और धीरे-धीरे यह ट्रेंड पूरे भारत में भी शुरू हो जाता है। जिसमें एक के बाद एक अभिनेत्रियां ट्रेंड को फॉलो करने लगती हैं। अभिनेता हो या अभिनेत्री सोशल मीडिया पर उनको फॉलो करने वाले लाखों लोग होते हैं जो उनके रहन-सहन और पहनावे से काफी प्रभावित होते हैं। ऐसे में उनके द्वारा पोस्ट की गई हर एक पोस्ट लोगों के जीवन में काफी प्रभाव डालती है। इसका कुछ लोगों द्वारा बहिष्कार भी किया जाता है तो कोई उसे अभिव्यक्ति की आजादी के लिए उनका साथ देते हैं।
ऐसे ही कुछ सवालों को लेकर हमने सिनेमा जगत के आलोचक और दस साल से भी अधिक कला, संस्कृति और मनोरंजन की दुनिया के एक पत्रकार के रूप में काम करने वाले ‘मुर्तुजा अली खान’ से बातचीत की जिसमें उन्होंने बड़ी सहजता से सिनेमा जगत को लफ्जों में बयां किया।
फिल्म की दुनिया में एक के बाद एक अभिनेत्री डीपनेक, ब्रालेस और टॉपलेस ट्रेंड के चलते अपना फोटोशूट करती हैं इन ट्रेंड को फॉलो करने के पीछे की क्या वजह है?
हमें सबकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए। सब अपनी इंडीविसुअल लाइफ में हैं। सभी व्यक्ति चाहे वह आम व्यक्ति हो या स्टार, सभी को अपनी लाइफ अपने तरीके से जीने का पूरा हक है। हमें सबकी पसंद और नापसंद की रिस्पेक्ट करनी चाहिए और समाज में रह रहे हर व्यक्ति के ऊपर यह रिस्पॉन्सबिल्टी होती है कि समाज के दायरे में रहकर अपनी जिंदगी को जिए, यदि वह कुछ ऐसा करते है जिससे समाज पर उसका गलत प्रभाव पड़ता है तो उसके लिए लॉ एंड ऑडर्स बनाए गए हैं जिनका पालन किया जाना चाहिए और बात रही ट्रेंड को फॉलो करने की तो क्योंकि अभिनेता और अभिनेत्रियां पब्लिक फिगर हैं इसलिए उन्हें फ्रंट पर बने रहने के लिए इस तरह के ट्रेंड फॉलो करने पड़ते हैं। ट्रेंड्स एक तरह से पब्लिक डिमांड पर काम करते हैं और पब्लिक फिगर होने के कारण उन्हें सभी ट्रेंड को फॉलो करने की जरूरत होती है। यदि आप ट्रेंड फॉलो नहीं करते तो मीडिया और लोग आपको ट्रोल करने लगते हैं जिससे अभिनेत्रियों पर काफी प्रेशर पड़ने लगता है।
क्या किसी सिनेमा स्टार का सोशल मीडिया पर अपनी हाफ न्यूड फोटोज अपलोड करना सही है? क्योंकि आजकल सोशल मीडिया पर काफी छोटे-छोटे बच्चे एक्टिव रहते हैं जिससे उनकी जिंदगी पर काफी इफेक्ट पड़ता है तो इसे आप कहां तक सही मानते हैं?
इसके लिए भारत में कायदे-कानून बनाए गए हैं। जिसमें सोसाइटी एंड रेगुलेशन को फॉलो किया जाना बेहद महत्वपूर्ण होता है। यदि कोई व्यक्ति या सेलेब इनको फॉलो नहीं करता तो उसके लिए कार्यवाही की जाती है। ऐसे बहुत-से सेलेब हैं जो न्यूज और टीवी पर बने रहने के लिए सेनसेसनलिज्म फैलाते हैं। उनसे किसी भी व्यक्ति, धर्म और भावनाओं को ठेस पहुंचती है तो उस व्यक्ति के खिलाफ वह एक्शन ले सकते हैं और उसका अकाउंट भी बंद करा सकते हैं। फ्रीडम का मतलब अपने आप तक ही सीमित होता है। यदि आपकी फ्रीडम से लोग प्रभावित होते हैं उनके लिए वह कष्टदायी होता है तो वह गलत मानी जाएगी।
सिनेमा पर ऑलमोस्ट सभी अभिनेत्रियों को उनके कपडे, उनके रंग, उनका वजन, उनके खान-पीन को लेकर काफी ट्रोल किया जाता है। तो आप उन ट्रोलर्स के लिए क्या कहना चाहेंगे? देखिए, ट्रोलर्स का काम ही ट्रोल करना होता है। उन ट्रोलर्स की आईडी पर न उनका सही नाम होता है और न ही उनका फोटो। वे सोशल मीडिया पर केवल ट्रोल करने के लिए ही मौजूद होते हैं। अलग-अलग मुद्दे उठाकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचाते हैं और जब उन्हीं परदे के पीछे छुपे ट्रोलर्स को अभिनेता और अभिनत्री से मिलने का मौका मिलता है तो वे बेहद सहजता से मिलते हैं। देखा जाए तो यह ट्रोलर्स अधिकतर फेंक होते हैं। इसलिए हमें क्या ट्रोल हो रहा है उस पर जाने के बजाए खुद की समझ से देखना चाहिए।
ऐसा काफी बार देखा गया है कि बॉलीवुड जगत के लोग हॉलीवुड ट्रेंड को अधिक फॉलो करते हैं जिससे हमारी ओरिजिनल संस्कृति कहीं न कहीं पीछे छूटती जा रही है। इसके बारे में आपका क्या कहना है?
मेरा मानना है कि ‘वी आर लिविंग इन ए ग्लोबल विलेज (हम एक वैश्विक गांव में रहते हैं) जहां हम एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। हां ऐसा बहुत बार होता है कि बॉलीवुड में हॉलीवुड के काफी ट्रेंड को फॉलो किया जाता है लेकिन काफी बार ऐसा भी होता है कि हॉलीवुड-बॉलीवुड के ट्रेंड और सभ्यता को फॉलो करता है। बॉलीवुड में यदि ब्रालेस, बैकलेस, टॉपलेस ट्रेंड चलते हैं तो हॉलीवुड में भी साड़ी-लहंगा ट्रेंड देखा गया है। लेकिन इनके पीछे भारत की खूबसूरती जो की उसकी सभ्यता है यह जरूर पीछे छूटती जा रही है। इसके लिए हम सबको सोचना चाहिए क्योंकि हम कुछ भी ट्रेंड फॉलो कर लें, हमारी सभ्यता ही हमारी सबसे ज्यादा खूबसूरत और अलग है। लेकिन केवल सिनेमा को इसका कुसूरवार मानना सही नहीं होगा क्योंकि बॉलीवुड की काफी फिल्में ऐसी हैं जिनसे हॉलीवुड सिनेमा काफी प्रभावित हुआ है। हमारी खुद की संस्कृति पर बनाई गई फिल्में जैसे- ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कभी खुशी-कभी गम’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘ऊंचाई’ यहां तक कि साउथ की मूवी भी हॉलीवुड के लिए इंस्पिरेशन बन रही हैं और बनती आई हैं। ग्लोबलाइजेशन के कारण हम सभी एक-दूसरे से कनेक्टेड हैं। जिससे दुनियाभर की चीजें भी जुड़ी हुई हैं।
अभिनेत्रियां जब अपनी ट्रेंड फोटोज डालती हैं तो उन्हें लोगों द्वारा जहां ट्रोल किया जाता है वहीं काफी सपोर्ट भी किया जाता है लेकिन ‘रणबीर सिंह’ को गलती से अपलोड हुई पिक्चर को लेकर काफी ट्रोल किया गया इवन उन पर एफआईआर तक कर दी गई तो समाज का यह चेहरा कहां तक सही है?
एट दी एंड ऑफ दी डे, वह एक बालिग व्यक्ति हैं। वह जैसा चाहे अपने पर्सनल अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं लेकिन एक दायरे में रह कर। रणबीर सिंह द्वारा अपलोड की गई फोटोज को लोगों ने टेक्नोलॉजी द्वारा इस तरह बनाया था जो देखने में असामाजिक लग रहे थे जिसके लिए उन्होंने पूरा क्लेअरीफिकेशन भी दिया था कि वह फोटोज मॉक्ड फोटोज थी न्यूड नहीं थीं, और वह फोटो गलती से सोशल मीडिया पर शेयर हो गई थी लेकिन तब तक बात काफी बिगड़ गई थी। पर हमें भी इन चीजों को जेंडर से नहीं जोड़ना चाहिए जैसा कि रणबीर सिंह के साथ उस समय हुआ, हमें समाजिक दायरों के अंदर रहकर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट में फोटोज शेयर करनी चाहिए।