यूं तो आज के दौर में फैशन की गारंटी नहीं है। जो पहने वही फैशन बन जाता है लेकिन जब हद से ज्यादा ही बढ़ जाए तो फिर लोग नाराजगी जाहिर कर ही देते हैं। इस बार आकांक्षा पुरी ने कुछ ऐसा पहन लिया कि लोगों को उनका यह लुक पसंद नहीं आ रहा है
बॉलीवुड अभिनेत्रियां आए दिन अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके फैशन को लोग इतना पसंद करते हैं कि फॉलो करने लग जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कुछ हसीनाएं अपने लुक के साथ कपड़ों में भी कुछ ऐसा बदलाव कर लेती हैं। जिस वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ जाता है। सिनेमा जगत में ऐसी कई हसीनाएं हैं जिन्होंने अपनी साड़ी को लेकर एक्सपेरिमेंट किया और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इन दिनों हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी आकांक्षा पुरी अपने अतरंगी स्टाइल को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं।
दरअसल, यूं तो आज के दौर में फैशन की गारंटी नहीं है। जो पहने वही फैशन बन जाता है लेकिन जब हद से ज्यादा ही बढ़ जाए तो फिर लोग नाराजगी जाहिर कर ही देते हैं। इस बार आकांक्षा पुरी ने कुछ ऐसा पहन लिया कि लोगों को उनका यह लुक पसंद नहीं आ रहा है। एक प्रोग्राम में पहुंचीं आकांक्षा का अंदाज लोगों के गले ही नहीं उतर रहा है। इस दौरान आकांक्षा ने ब्लैक जींस, ब्लैक ब्रा और उस पर पिंक चादर जैसी साड़ी पहनी थीं। जब ऐसे में वह कैमरों के सामने आईं तो फिर लोगों के निशाने पर भी आ गईं। ट्रोलर्स ने जब ये देखा तो उनका माथा ही ठनक गया और उनकी क्लास लगाने में उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी।
गौरतलब है कि आज का दौर फैशन का दौर है। लेकिन फैशन के नाम पर अश्लील अंग प्रदर्शन करना अब लोगां को रास नहीं आ रहा है। ऐसा कुछ इन दिनों आकांक्षा पूरी के अंग प्रदर्शन को लेकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक ट्रोलर ने लिखा- कुछ तो शर्म कर लो साड़ी के फैशन को साड़ी ही रहने दो। दूसरे यूजर ने कमेंट किया, जींस, ब्रा, साड़ी . . . ये कौन-सा स्टाइल है मैडम? इससे पहले आकांक्षा ने साड़ी की धोती बना दी थी और बेहद पारदर्शिता वाला ब्लाउज पहना हुआ था उनके इस वीडियो पर भी ट्रोलर्स ने जमकर कमेंट किए हैं। वैसे अनन्या पांडे भी स्टाइल के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। उनका आउटफिट्स और बोल्ड अंदाज सुर्खियों में छाया रहता है। हाल ही में अनन्या पांडे ने एक प्रोग्राम में शिरकत की थी जहां वह अपने लुक को लेकर काफी कॉन्फिडेंट लग रही थीं। लेकिन जैसे ही कैमरा उनके लुक्स से हटकर उनके पर्स की तरफ फोकस हुआ तो वह अपने पर्स को लेकर चर्चा में आ गईं। अनन्या ने हाथ में बाल्टी जैसा कुछ पकड़ा था और वह कुछ और नहीं उनका बकेट स्टाइल हैंडबैग था। बेहद छोटा-सा गोल्डन रंग का यह पर्स देखकर हर कोई दंग रह गया। इस पर्स पर डॉलर का साइन बना था। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है। लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा- कि इसमें रखा क्या होगा? वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया- दाल तड़के की बाल्टी, जाते समय भर के लेकर जाना। अब अपने इसी अवतार को लेकर अनन्या पांडे सोशल मीडिया की सुखियां बनी हुई हैं।
उर्फी जावेद को लोग जितना ट्रोल करते हैं उतने ही उनके कपड़ों का साइज छोटा होता जाता है। उर्फी के कपड़ों का लोग मजाक उड़ाते हैं लेकिन उर्फी को लोगों के विचारों से कोई फर्क नहीं पड़ता। और वह फिर से नए फैशन के रूप में सबके सामने आ जाती हैं। उर्फी कभी अपने बदन को ढकने के लिए बालों का इस्तेमाल करती हैं तो कभी फल तो कभी फूल। या कभी आलपिन ऐसे अतरंगी आइडिया सिर्फ उर्फी जावेद को ही आ सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि उर्फी अक्सर अपने फोटोज के जरिए कहने की कोशिश करती हैं कि बदन ढकने के लिए कपड़ों की जरुरत नहीं होती। किसी भी चीज से बदन को ढका जा सकता है और आए दिन वह तरह- तरह के एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और लोग उनको जमकर ट्रोल करते हैं।
एक्ट्रेस सोफिया अंसारी हॉट फोटोज डालने के लिए अक्सर सुर्खिंयों में बनी रहती हैं। जैसे ही वह सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें डालती हैं चारों तरफ खलबली मच जाती है। अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर डाली गई उनकी एक फोटो काफी वायरल हो रही है। वॉसरूम में खींची गई इस फोटो में वह सिर्फ टावेल लपेटे दिख रही हैं और एक फोटो में वो अपने हुस्न का जादू दिखाती नजर आ रही हैं। अपनी इस फोटो को लेकर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। लोग भद्दे-भद्दे कमेंट कर रहे हैं। सोफिया अंसारी पहले भी इस तरह की हरकत कर चुकी हैं और इसी वजह से टिक-टॉक ने उनको बैन कर दिया था। हालांकि इंस्टाग्राम ने अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है। आमिर खान की बेटी इरा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इरा भी अपने कपड़ों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं। सबसे ज्यादा वह तब ट्रोल हुई थीं, जब उन्होंने बिकिनी पहनकर अपना जन्मदिन मनाया था और परिवार के साथ केक काटा था। इसके बाद वह बुरी तरह ट्रोल हुई थीं।
श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर भी कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं। अपने कपड़ों को लेकर और बिकिनी पहनने को लेकर तो वह कई बार ट्रोल हुई थीं। एक बार तो उनके कपड़ों की तुलना उर्फी से कर दी गई थी।