चीन में हाहाकार मचाने वाले जानलेवा कोरोना वायरस का असर भारत में भी बड़े स्तर पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में सिनेमा इससे कैसे अछूता रह सकता है। एक तरफ जहां कई फिल्मों के शूट कैंसिल हो गए हैं तो वहीं अब अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार यानी आईफा अवार्ड को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना वायरस के चलते आईफा सेरेमनी काआयोजन टाल दी गई है। मध्यप्रदेश सरकार से बातचीत के बाद इसके आयोजन को टाला दिया गया है।
27, 28 और 29 मार्च को आईफा अवार्ड का आयोजन इंदौर में किया जाना था। 21वें आईफा अवार्ड समारोह के कार्यक्रम का एलान बुधवार को किया गया था। इसके आयोजन की अगली तारीखों का एलान आगे किया जाएगा।
बता देें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं होती हैं। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।
वर्तमान में कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है पर इस बीमारी के लक्षण को कम करने वाली दवाइयां मौजूद हैं। कोरोना के इलाज के लिए वैक्सीन विकसित करने पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि साल के अंत तक इंसानों पर इसका परीक्षण कर लिया जाएगा। कुछ अस्पताल एंटी-वायरल दवाओं का भी परीक्षण कर रहे हैं। लेकिन जब तक आप ठीक न हो जाएं, तब तक आपको दूसरों से अलग रहना होगा।