शिल्पा शेट्टी का आज 46वां जन्मदिन है। इस मौके पर उनके पति राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ उन्होंने शिल्पा के लिए एक प्यार भरी पोस्ट भी लिखी, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को अपने जीवन और दिल की रानी बताया।
अपने मैसेज में राज ने लिखा, “मेरी प्रिय पत्नी, तुम वो औरत हो, जो मेरी कमियों को अपने प्यार से समाप्त कर देती हो। बस तुम्हें मुस्कुराता देखकर ही सबसे खराब दिन भी जगमगाने लगता है और यही तुम्हारा महत्व बताता है। तुम सिर्फ मेरे बच्चों की मां नहीं हो, बल्कि मेरे जीवन और दिल की रानी भी हो। मैं तुम्हें शब्दों से भी परे प्यार करता हूं। हैपी बर्थडे मेरी जान, शिल्पा शेट्टी। तुम्हारा पति #हैपी बर्थडे #पत्नी #गर्लफ्रेंड’। इसके बाद शिल्पा ने Awwwwwww लिखकर जवाब दिया।”
https://www.instagram.com/p/CBJNgY3A7Vk/?utm_source=ig_web_copy_link
राज की इस पोस्ट पर करणवीर बोहरा, आयशा श्रॉफ, अनिता हसनंदानी, केन घोष, सारा खान समेत अन्य कई सेलेब्स ने भी कमेंट करते हुए शिल्पा को जन्मदिन की बधाई दी। शिल्पा का जन्म 8 जून 1975 को हुआ था। वहीं राज कुंद्रा के साथ उनकी शादी 22 नवंबर 2009 को हुई थी। शिल्पा के दो बच्चे हैं, बेटा विआन 8 साल का है, वहीं बेटी करीब चार महीने की है।
शिल्पा शेट्टी ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1993 में प्रदर्शित फिल्म ‘बाजीगर’ से की। इस फिल्म में शिल्पा ने शाहरुख खान की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी। शिल्पा ने अपने सिने करियर में उस दौर के सभी दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान और गोविंदा के साथ काम किया।
वर्ष 2009 में शिल्पा ने जाने माने उद्योगपति राज कुंद्रा के साथ विवाह कर लिया। शिल्पा ने राज कुंद्रा के साथ मिलकर इंडियन प्रीमियर लीग, आइपीएल में राजस्थान रॉयल टीम में हिस्सेदारी खरीदी। इस मौके पर राज ने जो वीडियो शेयर किया, वो इस कपल के अलग-अलग फोटोज को मिलाकर बनाया गया है।