[gtranslate]
entertainment

हॉट हसीनाओं की हिस्ट्री

फिल्म ‘रंगरसिया’ के एक दृश्य में नंदना सेन

बॉलीवुड के स्टार फिल्मों में बोल्ड सीन्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि हर कोई बोल्ड सीन्स का सहारा लेकर सफलता की सीढ़ी तक पहुंचे। कई ऐसे स्टार भी हैं जिन्होंने सफलता की सीढ़ी तक पहुंचने के लिए बोल्ड दृश्यों का सहारा लिया और रातोंरात सपुरहिट हो गए। जैसे नंदना सेन, माही गिल, स्वरा भास्कर, राजश्री देशपांडे आदि। कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने बोल्ड दृश्य तो खूब दिए लेकिन हिट न हो सकीं जैसे मलिका शेरावत, तनुश्री दत्ता, शर्लिन चोपड़ा, उदिता गोस्वामी जैसी अभिनेत्रियां। आइए जानते हैं इन अभिनेत्रियों के बारे में।

बोल्ड दृश्य से हिट हुई हसीनाएं
जब बात बोल्ड एक्ट्रेस की आती है तो स्वरा भास्कर का नाम सबसे पहले आता है। स्वरा बोल्ड अवतार में कई दफा नजर आ चुकी हैं और हर बार बोल्ड कैरेक्टर्स को उन्होंने काफी शालीनता से निभाया है। हाल ही में रीलिज हुई उनकी वेब सिरीज, ‘इट्स नॉट डैट सिंपल’ में उन्हें बोल्ड सीन देने के लिए ट्रोल किया जा रहा है। इस सीरीज में स्वरा भास्कर मीरा वर्मा का किरदार निभा रही हैं। हालांकि उनकी यह पहली फिल्म नहीं जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ में भी उनको कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। दरअसल, फिल्म में स्वरा भास्कर का एक कपड़े बदलने का सीन था, जो कि लीक हो गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर स्वरा को लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी। इसके बाद उन्हें फिल्म ‘वीरे द वेडिंग’ में एक मास्टरबेशन सीन्स के लिए काफी ट्रोल किया गया था। इस फिल्म में स्वरा भास्कर ने साक्षी का रोल निभाया है। फिल्म की कहानी 4 महिला दोस्तों की अलग-अलग जिंदगी का दर्द बयां करती है। साक्षी अपने पति से सेक्सुअल रिलेशन बनाकर खुश नहीं होती और खुद को सेटिसफाइड करने के लिए सेक्स टॉय यूज करती है। स्वरा के इस सेक्स टॉय सीन ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया था। जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा था।

‘‘मिर्जापुर’ में कुलभूषण खरबंदा और रसिका दुगल

फिल्म ‘रंगरसिया’ में अमर्त्य सेन की बेटी नंदना सेन ने साडी का पल्लू सरकाकर हंगामा मचा दिया था। इस फिल्म में नंदना ने बेहद बोल्ड सीन दिया था। फिल्म में नंदना सेन के अपोजिट रणदीप हुड्डा थे। यह फिल्म पेंटर राजा रवि वर्मा के जीवन पर आधारित थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इसके आलावा नंदना सेन ने हिंदी और इंग्लिश कई फिल्में की हैं।

माही गिल उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने कई फिल्मों में दमदार रोल किए हैं। माही ने 2007 में फिल्म ‘खोया-खोया चांद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई। लेकिन 2010 में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ से उनको अलग पहचान मिली। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ में जबरदस्त इंटीमेट सीन्स दिए हैं। इस फिल्म के कई सीन्स अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। फिल्म में माही के अलावा एक्टर रणदीप हुड्डा और जिमी शेरगिल लीड रोल में थे।

स्वरा भास्कर

मिर्जापुर वेब सीरीज से चर्चा में आई एक्ट्रेस रसिका दुग्गल को कौन नहीं जानता उन्होंने मिर्जापुर वेब सीरीज में बीना भाभी के किरदार में कई इंटीमेट सीन्स दिए थे उनके वो सीन्स आज भी शॉर्ट्स के रूप में सोशल मीडिया पर चलते रहते हैं। रसिका दुग्गल की पहचान भले ही मिर्जापुर सीरीज से बनी हो, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में आई फिल्म ‘अनवर’ से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘तहान’ में भी काम किया था। लेकिन इस फिल्म में उनके किरदार नॉर्मल थे। दर्शकों के बीच उनकी पहचान ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज से ही हुई।

बोल्ड के बाद भी नहीं चला जादू
‘मर्डर’ फिल्म के एक इंटिमेंट सीन्स से फेमस हुई मल्लिका शेरावत को फिल्म इंडस्ट्री में बोल्ड हीरोइन के नाम से जाना जाता है मल्लिका ने अपनी फिल्मी करियर के दौरान कई फिल्मों में सेक्सी सीन दिए हैं चाहे फिल्म ख्वाइश हो या ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ मल्लिका का नाम आते ही दर्शकों के दिमाग में सेक्सी मल्लिका चलने लगती थी। यहां तक कि उनकी फिल्म मर्डर का एक गाना ‘भीगे होंठ तेरे, प्यासा दिल मेरा, हर युवा की जुबान पर था। मल्लिका इतने फिल्मों में बोल्ड सीन्स देने के बावजूद बॉलीवुड से दूर हो गई उनको बॉलीवुड में वो शोहरत हासिल नहीं हो पाई।

कोएना मित्रा बॉलीवुड की बेहतरीन

उदिता गोस्वामी

हीरोइनों में से एक रही हैं। उनका चर्चित आइटम सॉन्ग ‘ओ साकी-साकी’ दर्शकों को आज भी पसंद है। वर्ष 2002 में आई फिल्म ‘रोड’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कोयना ने ‘हे बेबी’ और ‘अपना सपना मन ही मन’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया था। लेकिन कोएना सिनेमा जगत में कोई खास पहचान नहीं बना सकीं। कहा जाता है कि प्लास्टिक सर्जरी के चलते उनके पास काम की कमी हो गई थी। फिलहाल कोएना फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं।

नेहा धूपिया बॉलीवुड में अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। नेहा ने वर्ष 2003 में फिल्म ‘कयामत’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरआत की थी। लेकिन उन्हें पहचान 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘जूली’ से मिली। ‘जूली’ फिल्म में नेहा ने खूब बोल्ड सीन्स दिए थे। इसके बाद वह फिल्म ‘शीशा’ में भी नजर आईं। इस फिल्म में भी उनका बोल्ड अवतार देखने को मिला था। इसके बाद वो फिल्म क्या ‘कूल हैं हम’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘दस कहानियां’, ‘चुप चुप के’, ‘मिथ्या’, ‘महारथी‘, ‘सिंह इज किंग’ और ‘तुम्हारी सुलु’ जैसी फिल्मों में दिखीं। लेकिन उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल नहीं हुआ।

उदिता गोस्वामी ने पूजा भट्ट की फिल्म ‘पाप’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उदिता ने जॉन अब्राहम के साथ इंटीमेट सीन्स दिए थे जिसकी वजह से इस फिल्म ने खूब चर्चाएं बटोरी थी। इसके बाद वे फिल्म ‘जहर’ में इमरान हाशमी के अपोजिट नजर आई थी। उनकी फिल्म का एक गाना ‘झलक दिखला जा’ आज भी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देता है।

2006 में आई फिल्म ‘अक्सर’ में उनका फिर बोल्ड अवतार देखने को मिला। इस फिल्म ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। उदिता अपने फिल्मी करियर में अभिनय से ज्यादा अपनी बोल्ड इमेज के चलते सुर्खियों में रहने लगी। उनके करियर पर बोल्ड इमेज का ठप्पा लगने लगा जिससे उन्हें एक ही तरह के रोल ऑफर किए जाने लगे। इसके बाद उदिता गोस्वामी की ‘अगर’, ‘किससे प्यार करूं’ और ‘फॉक्स’ जैसी फिल्में रिलीज हुई जिसका दर्शकों को पता तक नहीं चला जिसके बाद उदिता का सिनेमा करियर बतौर हीरोइन चौपट होने लगा और बाद में उन्होंने फैशन इंडस्ट्री का रुख किया।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD