नए साल पर आपको कुछ इस तरह का नया धमाल दिखने वाला है,जो कि ‘घोस्ट स्टोरीज’ भूतों पर आधारित फिल्म है। जिसमें चार लघु कहानियां दिखाई जाएंगी |
करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी नए साल पर लोगों का अनोखे तरीके से मनोरंजन करने वाले हैं। दरअसल चारों के निर्देशन में बनी नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज’ की रिलीजिंग डेट सामने आ चुकी है।
यह फिल्म 1 जनवरी 2020 को रात 12 बजे दस्तक दे रही है।
‘लव पर स्क्वायर फुट’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ के बाद यह नेटफ्लिक्स और आरएसवीपी की तीसरी साझेदारी है। इसमें अविनाश तिवारी, गुलशन देवैया, जाह्नवी कपूर, कुशा कपिला, सोभिता धूलिपाला, सुरेख सिकरी, सुकान्त गोयल और विजय वर्मा मुख्य किरदार में हैं।