[gtranslate]
entertainment

बीस साल बाद फिर ‘गदर’

“अशरफ अली! आपका पाकिस्तान जिंदाबाद है। इसमें हमें कोई ऐतराज नहीं है लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और हमेशा रहेगा।” यह डायलॉग इतना फेमस हुआ कि आज भी भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर हो या कोई अन्य कार्यक्रम सभी जगह इस डायलॉग को रिमिक्स में चलाया जाता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बीस वर्ष पहले यानी 15 जून 2001 को रिलीज, फिल्म ‘गदर’  की। लेकिन उसके डायलॉग आज भी सबके जुबां पर है। मार-धाड़, भारत-पाकिस्तान के बंटवारे और धांसू डायलॉग्स जैसे मसालों को मिलकार बनी यह फिल्म दर्शकों के सामने जब आई तो खुद डायरेक्टर भी इसकी कमाई को लेकर हैरान थे। इसके अलावा सनी देओल की गदर एक्टिंग और उनके डायलॉग की चचाज् आज भी होती है। इस फिल्म को भारतीय फिल्म के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा गया है। अब इस फिल्म की सिक्वल यानी भाग 2 आ रही है जिसका दर्शकों को काफी समय से इंतजार था। सनी देओल अपने आप को ‘गदर-2’ से फिर बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा द्वारा किया जा रहा है। फिल्म जी- स्टूडियो के बैनर तले बन रही है।

इस फिल्म में निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष ने तारा सिंह यानी सन्नी देओल और सकीना (अमीषा पटेल) ऑन स्क्रीन बेटे जीते यानी (चरणजीत सिंह) की भूमिका निभाई थी।  ‘गदर-2’  में अब जीते बड़ा हो गया है। ‘गदर’  में भी जीते की भूमिका उत्कर्ष शर्मा ही निभाएंगे। इस बार तारा सिंह सकीना के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे। वह अपने बेटे चरनजीत के लिए पाकिस्तान जाएंगे। फिल्म की कहानी शक्तिमान ने लिखी है। खबरों के अनुसार फिल्म के सभी कास्ट पुरानी फिल्म गदर के ही रहेंगे। फिल्म इसी शर्मा अगस्त में रिलीज होगी।

निर्देशक अनिल शर्मा कहते हैं कि जब सनी देओल को इस फिल्म के आगे की कहानी सुनाई गई तो उनकी आंखें भर आईं। वे काफी इमोशनल हो गए। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सनी ने बताया कि कई वर्षों से अनिल और मैं सोच रहे थे कि कैसे इस फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाया जाए ताकि इसकी पुरानी छवि पर जरा भी असर न पड़े और आगे की फिल्म भी उसी इमोशन के साथ बनकर तैयार हो जाए।

अमीषा पटेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने  ‘गदर-2’  की अनाउंसमेंट के बारे में बताया। अमीषा लिखती हैं, ‘कथा आगे बढ़ेगी, क्या इस वर्ष की सबसे बड़ी फिल्म को देखने के लिए तैयार हैं।

सोशल मीडिया पर फिल्म के सिक्वल की खबर आग की तरह फैल गई है। लोग एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल की ऑन स्क्रीन जोड़ी का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म के एक दृश्य में अमीषा पटेल और सनी देओल

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD