बॉलीवुड एक्टर जहान्वी कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी आने वाली नई फिल्म ‘द कारगिल गर्ल’ का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया है| इनमें से एक फोटो में वह कागज का प्लेन उड़ाते हुई दिख रही हैं और दूसरे फोटो में फ्लाइट लेफ्टिनेंट की ड्रेस में नजर आ रही हैं|
इस फिल्म में जहान्वी कपूर ‘गुंजन सक्सेना’ का रोल अदा कर रही हैं| इस फिल्म में जहान्वी कपूर के पिता पंकज त्रिपाठी बने हैं जो कि इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं| शरण शर्मा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और निखिल मल्होत्रा ने इस फिल्म को लिखा है और फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर के तले बन रही है| “गुंजन सक्सेना- ‘द कारगिल गर्ल’ 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी।” करण जौहर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है|
जौहर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के कई फोटो शेयर किए हैं। इनमें से एक के साथ उन्होंने लिखा है, “उसे हमेशा कहा जाता था कि लडकियां पायलट नहीं बनतीं। लेकिन वह अपनी जमीन पर खड़ी थी और उड़ना चाहती थी।” दूसरे पोस्टर के साथ जौहर ने बताया है कि गुंजन के पिता उनके लिए सबसे मजबूत स्तम्भ थे। उन्होंने उन्हें उड़ने के लिए पंख दिए।