[gtranslate]
entertainment

विकास दुबे पर वेब सीरीज बनाएंगे फिल्म निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता

विकास दुबे पर वेब सीरीज बनाएंगे फिल्म निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता

फिल्‍म निर्माता हंसल मेहता कानपुर के अपराधी विकास दुबे पर वेब सीरीज बनाएंगे। बताया जा रहा है कि वो इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। वेब सीरीज का निर्देशन हंसल मेहता ही करेंगे। खबरों के मुताबिक, निर्माता शैलेश आर. सिंह की कर्म मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने पोलरॉइड मीडिया के सहयोग से इसकी राइट्स खरीदी है। इससे पहले वो ‘तनु वेड्स मनु’, ‘शाहिद’, ‘अलीगढ़’, ‘ओमर्टा’ और ‘जजमेंटल है क्या’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।

वेब सीरिज को लेकर शैलेश आर. सिंह ने बताया, ”मैं पूरी कहानी को समाचार एजेंसियों और अन्य माध्यमों से काफी बारीकी से फॉलो कर रहा हूं। 8 पुलिसकर्मियों की हत्या ने राष्ट्र को हिलाकर रख दिया और विकास दुबे के 7 दिन के सफर की शुरुआत हुई, जिसको आखिरकार एक मुठभेड़ में मरते देखा। मैंने सोचा कि क्यों ना इस कहानी को पूरे देश को सुनाया जाए और कुछ वास्तविक तथ्यों को सामने लाया जाए और इस कहानी को बताने के लिए गहराई तक जाया जाए। मैं इस कहानी को बताने के लिए वास्तव में उत्सुक हूं।”

वहीं हंसल मेहता ने कहा, “ये हमारे दौर के समय की सच्चाई कहती है जहां पॉलिटिक्स, क्राइम और कानून बनाने वालों के बीच नेक्सस देखने को मिलता है। मुझे इस वेबसीरीज में एक बेहतरीन पॉलिटिकल थ्रिलर दिख रही है और इस कहानी को कहना काफी दिलचस्प होगा। अभी मैं इस विषय के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं लेकिन इतना जरूर है कि इस सब्जेक्ट पर संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ काम किया जाएगा।”

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के डीएसपी देवेंद्र मिश्रा पुलिस टीम के साथ 3 जुलाई की रात कानपुर के चौबेपुर स्थित बिकारू गांव में विकास दुबे को गिरफ्तार करने गए थे। लेकिन दुबे की तरफ से पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस घटना में आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए, जिनमें डीएसपी मिश्रा भी शामिल थे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD