जनार्दन कुमार सिंह
बॉलीवुड में सिक्वल की फेहरिस्त हो गई है। हर कोई इस पर काम कर रहा है। हालांकि कोरोना काल की वजह से इसमें कुछ देरी हुई है, लेकिन यह सिलसिला जारी है। इस कड़ी में अभिनेता और निर्देशक राकेश रोशन का भी नाम है। उन्होंने बेटे ऋतिक रोशन को लेकर कई फिल्में बनाई जिनमें एक ‘कृष’ भी है जिसका एक के बाद एक करके ‘कृष 3’ बन चुकी है। अब इसकी अगली कड़ी यानी ‘कृष 4’ की तैयारी चल रही है। फिलहाल वे लेखकों के साथ मिलकर स्क्रिप्ट में रोमांचक मोड़ देने में लगे हैं जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो सके। इसके साथ ही स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है। यह करोड़ों की लागत से बनने वाली फिल्म है जिसके लिए वे पूरी तैयारी के साथ मैदान में आना चाहते हैं।
‘कृष 4’ में ऋतिक के एक नहीं, बल्कि चार रोल हैं। हर रोल का अपना महत्व है। इसमें भी ऋतिक के सुपर हीरो वाला रोल के साथ एक महिला सुपर हीरो का भी है। ऋतिक का हर रोल मजेदार होने वाला है। इससे पहले भी ‘कृष 2’ में उन्होंने डबल रोल किया था। एक साइंटिस्ट का तो दूसरा सुपर हीरो का।
अब बात आती है ऋतिक के अपोजिट अभिनेत्री की तो ‘कृष’ में प्रीति जिंटा ने निभायी थी। ‘कृष 2’ में प्रियंका चोपड़ा रही, वहीं ‘कृष 3’ में कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा दोनों थी। इस बार प्रियंका की जगह किआरा आडवाणी को लेने की चर्चा है और कंगना की जगह एक और हीरोइन को लेने की बात चल रही है। लेकिन अभी फाइनल नहीं हुआ है। हालांकि कियारा से पहले कृति सेनन का नाम आया था, लेकिन राकेश रोशन को जो डेट्स चाहिए वह डेट पर कृति उपलब्ध नहीं है।
राकेश रोशन ‘कृष 4’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर का फिल्म बनाना चाहते हैं। वे अच्छी तरह जानते हैं कि कई सालों से भारतीय दर्शकों को स्पेशल इफेक्ट वाली फिल्में ज्यादा पसंद हैं। इसलिए वे इसके विशेषज्ञों की टीम से मदद ले फिल्म में ऐसा प्रभाव डालने चाहते हैं जो अब तक पर्दे पर कभी नजर नहीं आया हो।