[gtranslate]
entertainment

फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे है फैन्स 

 बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट एक्टर ‘आमिर खान’ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर 29 मई को रिलीज हो चुका है। इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर फैन्स काफी लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर को दिखाया गया है। ट्रेलर में आमिर के किरदार को बचपन से लेकर जवानी तक के सफर को दिखाया गया है। वह कभी सिख लुक में तो कभी सेना के जवान के गेटअप में नजर आए। जिसे उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। 
 
एक्ट्रेस मोना सिंह ने आमिर की मां का रोल निभाया है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान और करीना के अलावा नागा चैतन्य, मोना सिंह जैसे सितारों ने काम किया है। यह फिल्म हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स की फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है।

फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगा। ट्रेलर को देखकर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान भी दिखी और मन में भावनात्मक आंधी भी उठी है। ऐसे में खुद को एक फिल्म समीक्षक बताने वाले बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान भला आमिर और करीना कपूर खान की इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देने से कैसे पीछे रह सकते हैं। हालांकि अपने रिएक्शन के चक्कर में उन्हें फैन्स ने निशाने पर ले लिया है।

कमाल आर खान ने किया रिव्यू
 
रविवार देर रात जब लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर आईपीएल 2022 के फाइनल के दौरान रिलीज किया गया तो उसके तुरंत बाद ही यह सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड करने लगा। ऐसे में ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने इस पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए। इस बीच कमाल आर खान ने आमिर और करीना की इस फिल्म के ट्रेलर पर अपना रिव्यू करते हैं ट्वीटर पर ट्वीट किया है। कमाल आर खान ने फिल्म पर तंज कसते हुए लिखा है कि आमिर खान और करीना खान को बूढ़े हो गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि इन्हें 18 साल के बच्चों का किरदार निभाते हुए कैसे देखा जा सकता है। यह मजाक उन्हें फैन्स के साथ नहीं करना था, जबकि इन दोनों कलाकारों के बच्चे शादी के लायक हो गए हैं। इस तरह से कमेंट करने पर कमाल आर खान को फैन्स ने आड़े हाथों ले लिया है।

आमिर खान की इस फिल्म का इंतज़ार काफी समय से दर्शकों को था। इसका ट्रेलर रिलीज होते ही यह ट्रेंड होने लगा है जिसके बाद फैंस को फिल्म के रिलीज होने का बे सबरी से इंतज़ार है। 

 
 

You may also like

MERA DDDD DDD DD