[gtranslate]
entertainment

रेव पार्टी के आरोप में फंसे एल्विश यादव

बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर सुर्ख़ियों में बने हुए है। रेव पार्टी करने के आरोप में एल्विश पर नोएडा पुलिस ने केश दर्ज किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ स्टेज शेयर कर चुके एल्विस पर आरोप लगाए गए हैं कि वो सांपों के जहर की सप्लाई करने वाले गिरोह के साथ जुड़े हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार सोशल मीडिया के जरिए लोगों का दिल जीतने वाले यूट्यूबर एल्विश यादव ने रेव पार्टी में नशे के लिए प्रतिबंधित सांपो के जहर इस्तेमाल किया है। इसके अलावा उन्होंने विदेशी लड़कियों को पार्टी में बुलाया था। इस मामले के संबंध में पुलिस द्वारा पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। है।

 

यह मामला वन्यजीव का संरक्षण से जुड़ा हुआ है। यूट्यूबर एल्विश पर तस्करी से लेकर गैरकानूनी तरीके से लेकर रेव पार्टी आयोजित करने तक के आरोप लगें है। पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद नोएडा सेक्टर 49 में छापा मार 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान दिल्ली के राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में हुई है। इन आरोपियों समेत एल्विस यादव और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस द्वारा रेव पार्टी समेत एल्विस यादव की गिरोह से संलिप्तता की जांच की जा रही है।

 

छापेमारी में बरामद किए गए हैं सांप

 

एल्विश यादव

 

छापेमारी के दौरान पुलिस को पांच कोबरा और सांपों का जहर बरामद हुआ है। इसके अतिरिक्त स्नेक वेनम, एक अजगर, दो दुमहा सांप, एक (धामन) घोड़ा पछाड़ सांप बरामद हुए हैं । एल्विश समेत पांच लोगों के खिलाफ ‘एफआईआर” पीपल फॉर एनिमल में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने दर्ज कराई है। एफआईआर की सामने आई कॉपी के अनुसार, एल्विश यादव का नाम भी आरोपियों में दर्ज है। गौरव गुप्ता को शिकायतें मिली थी कि एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में कुछ लोगों के साथ मिलकर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं। उन्हें गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित करने की भी जानकारी मिली थी।

कौन है एल्विश यादव

 

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में रहने वाले एल्विश ओटीटी बिग बॉस के विजेता हैं। ये एक पॉप्युलर यूट्यूबर हैं। मिलियन्स में इनके फ़ॉलोअर हैं। ट्यूब चैनल में 14 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक एल्विश की नेट वर्थ 2 करोड़ रुपये हैं। एल्विश यादव इस समय 50 करोड़ रुपये के मालिक हैं।

 

यह भी पढ़ें : सिनेमा-मल्टीप्लेक्स में मिलने वाला पॉपकॉर्न हो जाएगा सस्ता!

 

बिग बॉस में रचा इतिहास

 

बिग बॉस ऑटीटी सीजन टू में एल्विश यादव ने वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर इतिहास रचा था। उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर जीत हासिल की थी। ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बने। बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 जीतने पर एल्विस यादव को 25 लाख रुपये की रकम बतौर इनाम दी गई। शो जीतने के बाद अपने होमटाउन में लाइव-शो किया था। इस शो में एल्विश को देखने करीब 3 लाख से भी ज्यादा फैंस जुटे थे। इसके अतिरिक्त हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी एल्विश के साथ स्टेज शेयर किया था।

 

 

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD