एक ओर जहां बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना और श्रेया सरन स्टारर फिल्म ‘दृश्यम-2’ का जलवा कायम है तो वहीं दूसरी तरफ ‘भेड़िया’ दम तोड़ती नजर आ रही है। कमाई के मामले में ‘दृश्यम-2’ करीब तीन हफ्ते के भीतर ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है
हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड स्टार अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना और श्रेया सरन की फिल्म ‘दृश्यम-2’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है। रिलीज के करीब तीन हफ्तों बाद भी फिल्म का क्रेज फीका नहीं पड़ा है। इस फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में 4.68 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही भारत में इस फिल्म का अभी तक टोटल कलेक्शन 170 .19 करोड़ रुपये के पार हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ कमाई के मामले में इसने वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ को भी पछाड़ दिया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म ‘भेड़िया’ ने ‘दृश्यम-2’ के आगे घुटने टेक दिए हैं।
एक ओर जहां अजय देवगन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार करोड़ों का कलेक्शन कर रही है तो वहीं वरुण धवन और कीर्ति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ धीमी रफ्तार में बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। दोनों फिल्मों के बीच चल रही प्रतियोगिता में ‘भेड़िया’ के मुकाबले ‘दृश्यम-2’ जोरदार प्रदर्शन कर रही है। इन दोनों की कमाई में भी काफी अंतर देखा गया है। गौरतलब है कि फिल्म ‘दृश्यम-2’ का असली सितारा इसकी पहले से कसी हुई कहानी है। इस फिल्म का शुरुआती हिस्सा थोड़ा धीमा जरूर लगता है, लेकिन इसके रीमेक में निर्देशक अभिषेक पाठक ने फिल्म को थोड़ा कस दिया है।
दिलचस्प बात यह है कि मलयालम में बनी ‘दृश्यम 2’ देखने के बाद भी इसका हिंदी रीमेक देखने की उत्सुकता आखिर तक बनी रहती है। इस फिल्म का क्लाइमेक्स ही फिल्म की असल जान है। फिल्म की कहानी पहले से पता होने के बाद भी फिल्म के सस्पेंस देखने को बनता है। इस फिल्म की सबसे खास बात इसका दर्शकों को आखिर तक जोड़कर रखना है। फिल्म ‘दृश्यम 2’ की कहानी वहां से शुरू होती है जहां एक पुलिस अधिकारी की बेटे की हत्या हो जाने का तो खुलासा हो चुका है लेकिन उसकी लाश नहीं मिलती है। पिता अपने बेटे की आत्मा की मुक्ति के लिए उसके शव का अंतिम संस्कार करना चाहता है। लेकिन, उसे तो विजय सालगांवकर ने ऐसी जगह गाड़ दिया था जहां से चाहकर भी उसे निकाला नहीं जा सकता। लेकिन, उस बेटे की मां भी लौट आई है। जिसके साथ पढ़ा दूसरा आईपीएस अफसर उसकी कुर्सी पर है। यह अफसर मीरा से भी ज्यादा तेज दिमाग दिखता है। जो इस केस की दोबारा जांच- पड़ताल में मीरा का साथ देता है।
थ्रिलर दुनियाभर में बीते एक दशक में सबसे कामयाब फिल्म श्रेणी रही है। दर्शकों की इस पसंद पर फिल्म ‘दृश्यम-2’ खरी उतरती है। फिल्म की आत्मा इसकी कहानी में बसती है और बिना इसमें कुछ ज्यादा छेड़छाड़ किए अभिषेक और आमिल ने इसका हिंदी रूपांतरण भी अच्छे से किया है। दोनों ‘हिट द फर्स्ट केस’ के हिंदी रीमेक के क्लाइमेक्स में की गई बेवकूफी जैसी कोई हरकत करने से दूर रहे हैं और फिल्म हालांकि मूल फिल्म की फ्रेम टू फ्रेम कॉपी जैसी ही है लेकिन क्लाइमेक्स का गठन और प्रस्तुतिकरण अभिषेक ने बदल लिया है। फिल्म के किरदार अपने रंग बदलते रहते हैं और इन बदलते रंगों से ही फिल्म ‘दृश्यम-2’ का इंद्रधनुष बनता है।
तकनीकी रूप से भी फिल्म ‘दृश्यम-2’ हाल फिलहाल की हिंदी फिल्मों से बेहतर फिल्म है। एक अच्छी टीम चुनने का फायदा निर्देशक अभिषेक पाठक को उनकी पहली हिट फिल्म के रूप में मिलता दिख रहा है। सुधीर चौधरी ने गोवा को बिल्कुल अलग नजरिये से दिखाया है। क्लाइमेक्स के कुछ दृश्यों में दिखी गोवा की खूबसूरती बेमिसाल है। संदीप फ्रांसिस ने मूल फिल्म से इसकी हिंदी रीमेक की अवधि 13 मिनट कम रखने का कमाल किया है। फिल्म ‘दृश्यम-2’ संगीतकार देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) की पहली ऐसी हिंदी फिल्म है जिसके सारे गाने और बैकग्राउंड म्यूजिक उन्होंने दिया है। जुबिन नौटियाल का गाया ‘साथ हम रहें’ पहले ही हिट हो चुका है लेकिन फिल्म ‘दृश्यम-2’ का असल गाना वह रैप सॉन्ग है जो एंड क्रेडिट्स में बजता है। फिल्म ऐसी है जिसका असली आनंद परिवार के साथ भी लिया जा सकता है।
मोटी कमाई कर रही ‘दृश्यम-2’
18 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन की इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 7.87 करोड़ रुपए, शनिवार को 14.05 करोड़ रुपए, रविवार को 17.32 करोड़ रुपए, सोमवार को 5.44 करोड़ रुपए और मंगलवार को 5.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
ध्वस्त कर चुकी है कई रिकॉर्ड्स
अजय देवगन और तब्बू जैसे बड़े स्टार से सजी इस फिल्म ने अपने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘दृश्यम-2’ इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके साथ ही ये फिल्म अपने रिलीज के दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने के मामले में भी दूसरे नंबर पर आ गई है। इतना ही नहीं फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था।
मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक
साल 2015 में अजय देवगन की ‘दृश्यम’ आई थी, जिसके 7 साल बाद ‘दृश्यम-2’ के नाम से दूसरा पार्ट रिलीज किया गया है। यह मलयालम फिल्म ‘दृश्यम’ का हिंदी रीमेक है। मलयालम में रिलीज हुई ऑरिजिनल ‘दृश्यम’ फिल्म में मोहनलाल ने लीड रोल किया था। मलयालम में ‘दृश्यम’ का दूसरा पार्ट पिछले साल फरवरी में रिलीज किया गया था।
फिल्म ‘भेड़िया’ की कहानी
फिल्म ‘भेड़िया’ की कहानी दिल्ली के रहने वाले भास्कर की है। वह बग्गा (सौरभ शुक्ला) के लिए काम करता है और बग्गा के कहने पर ही अपने चचेरे भाई जनार्दन (अभिषेक बनर्जी) के साथ सड़क बनाने अरुणाचल प्रदेश पहुंचता है। वहां इनकी मुलाकात जोमिन (पॉलिन कबाक) और पांडा (दीपक डोबरियाल) से होती है। दोनों भास्कर की मदद करते हैं। लेकिन जंगल के आदिवासी अपनी जमीन छोड़ने और पेड़ों को काटने के लिए तैयार नहीं हैं। इसी जद्दोजहद में एक दिन वापस लौटते समय उस पर हमला हो जाता है। मामला जानवरों की डॉक्टर अनिका (कृति सेनन) के पास पहुंचता है और यहां से कहानी का जो ट्विस्ट आता है, वही असल ‘भेड़िया’ है।
फिल्म ‘भेड़िया’ में भास्कर पूनम की रात कुछ-कुछ वैसे ही भेड़िया बन जाता है, जैसे महेश भट्ट की 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘जुनून’ का हीरो जानवर बनता है। ‘भेड़िया’ की सबसे कमजोर कड़ी इसकी पटकथा है। फिल्म इंटरवल से पहले बहुत धीमी है। इंटरवल के बाद कहानी थोड़ी रफ्तार पकड़ती है और क्लाइमेक्स से पहले कहानी में एक नया ट्विस्ट आता है और यहां फिल्म की हीरोइन कृति सेनन की कलाकारी से दर्शक हैरान रह जाते हैं। कृति सेनन ने अपने इस अनोखे किरदार के जरिये फिल्म ‘भेड़िया’ को बचाने की पूरी कोशिश की है। उनका रूप और लावण्य हिंदी सिनेमा में उनको नंबर वन की अभिनेत्री बनाने में मददगार है।
फिल्म का विषय तो बहुत अच्छा उठाया गया है। पर्यावरण की बात भी सामने रखी गई लेकिन कहानी पर थोड़ा और काम करने की जरूरत थी। निरेन भट्ट ने फिल्म को कुछ हल्के-फुल्के और मजाकिया पलों के साथ जीवंत करने की कोशिश तो की है लेकिन इसका भी ज्यादा असर नहीं हो पाया है। सबसे कमजोर पहलू फिल्म का संगीत है। न अमिताभ भट्टाचार्य के बोल यहां असरदार हैं और न ही सचिन जिगर का संगीत। हां, बैकग्राउंड स्कोर में उनकी मेहनत दिखती है। फिल्म का हीरो इसका पर्यावरण यानी कि अरुणाचल प्रदेश है और इसे बेहतरीन तरीके से दिखाने में जिष्णु भट्टाचार्य की सिनेमैटोग्राफी ने कमाल किया है और एक स्टार फिल्म को इसके वीएफएक्स के लिए भी दिया जा सकता है।
‘भेड़िया’ को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है, जो पहले ‘स्त्री’ और ’बाला’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। एक बार फिर वे ‘भेड़िया’ के जरिए हॉरर-कॉमेडी जॉनर की मूवी लेकर आए हैं, जो हंसाने और डराने के साथ-साथ सोशल मैसेज भी देती है। बताया जा रहा है कि वरुण धवन ने फिल्म में वैसी ही जबरदस्त एक्टिंग की है, जैसे ‘बदलापुर’ में की थी। वहीं, ‘दृश्यम-2’ की बात करें तो इसे अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है। इसमें विजय सलगांवकर और उसकी फैमिली के 7 साल पुराने उस केस को फिर से दिखाया गया है, जिसमें कत्ल का राज दफन है।